Ticker

6/recent/ticker-posts

IIHT CHAMPA INVITE APPLICATION FOR TRAINING | छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग विभाग चांपा में ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन

IIHT CHAMPA INVITE APPLICATION FOR TRAINING | छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग विभाग चांपा में ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन


डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश तिथि में वृद्धि हेतु संक्षिप्त सूचना

भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान चाम्पा एवं बरगढ़ (उड़ीसा) में दिनांक 01 जुलाई 2023 से प्रारंभ होने वाले डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम


IIHT CHAMPA INVITE APPLICATION FOR TRAINING | छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग विभाग चांपा में ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन


विभाग

ग्रामोद्योग संचालनालय हाथकरघा

चतुर्थ तल, ब्लॉक-ए, इन्द्रावती भवन, 
नया रायपुर 492002 (छ.ग.)

फोन नं.- 0771-2511766, 2221766 एवं -0771-2511549 
email-handloomraipur@gmail.com

प्रशिक्षण का नाम

डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम


रिक्त पदों की संख्या

कुल सीट   -  55 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 



अनिवार्यता / योग्यता

प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु आवेदक को हाईस्कूल 10वीं अथवा समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी में तथा तृतीस सेमेस्टर में सीधे प्रवेश हेतु आवेदक को (अ) 12 वी परीक्षा, गणित भौतिकी एवं रसायन (ब) 12 वी के साथ वस्त्र प्रौद्योगिकी में अतिरिक्त विषय ( स ) 10 वी के साथ 02 वर्ष का आईटीआई (द) 12 वी परीक्षा के साथ 02 वर्ष का आईटीआई सहित उत्तीर्ण होना आवश्यक है।


आयु सीमा

 आयु सीमा :- प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु आवेदक की आयु सीमा 01 जुलाई 2023 को 15 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 15 वर्ष से 25 वर्ष होगी। तृतीय सेमेस्टर में सीधे प्रवेश हेतु आवेदक की आयु सीमा 01 जुलाई 2023 को 17 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 17 वर्ष से 27 वर्ष होगी ।

परीक्षा तिथि

-

आवेदन की अंतिम तिथि

07/07/ 2023

आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप, रोजगार और नियोजन के आगामी अंक / संस्थान के वेबसाईट www.iihtchampa.in में देखा जा सकता है। आवेदन पत्र वेबसाईट से डाऊनलोड की जा सकती है। इच्छुक अभ्यर्थी भरे हुये सीधे संस्थान में जमा कर सकते है या संस्थान का ई-मेल iihtchampacg@gmail.com में भरा हुआ आवेदन भेजी जा सकती है। या रजिस्टर्ड पोस्ट से दिनांक 07/07/ 2023 को सायं 05.00 बजे तक प्राचार्य, भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान, मड़वा प्लांट रोड, लछनपुर चौक, चाम्पा, जिला जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) पिन - 495669 में पहुंचना अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


नियम एवं शर्तें

सभी नियम शर्तें विभाग के अधीन रहेगी 

चयन प्रक्रिया

योग्यता के आधार पर चयन होगा 








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

IIHT CHAMPA INVITE APPLICATION FOR TRAINING | छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग विभाग चांपा में ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन, IIHT CHAMPA NEW TRAINING COURSE 2023


Reactions

Post a Comment

0 Comments