Type Here to Get Search Results !

GARIYABAND ICTC SANVIDA VACANCY 2023 | गरियाबंद जिले के आईसीटीसी में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के संविदा पदों की वेकेंसी

GARIYABAND ICTC SANVIDA VACANCY 2023 | गरियाबंद जिले के आईसीटीसी में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के संविदा पदों की वेकेंसी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, 

जिला गरियाबंद (छ.ग.) 

अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 की आर. ओ. पी. तथा आईसीटीसी में स्वीकृत एवं रिक्त पदों की संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप में दिनांक 15.06.2023 को सायं 05.30 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला गरियाबंद (छ.ग.) में केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय समय में आमंत्रित किए जाते हैं। निर्धारित दिनांक के पश्चात् तथा साधारण डाक, कोरियर, किसी भी प्रकार के अन्य माध्यम से प्राप्त कोई भी आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जावेगा।


GARIYABAND ICTC SANVIDA VACANCY 2023 | गरियाबंद जिले के आईसीटीसी में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के संविदा पदों की वेकेंसी

विभाग

कार्यालय मुख्य चिकित्सा
स्वास्थ्य अधिकारी जिला गरियाबंद (छ.ग.)

Phone No. 07706-241445 
Email : nrhmgariyaband@yahoo.in, 
Cmogariaband@yahoo.in

रिक्त पदों की संख्या

कुल 11 पद 

रिक्त पदों के नाम 

Tech Assistant- Hearing Impaired Children

Laboratory Technician (NIIM)

Laboratory Technician (Blood Blank)

Blood Bank Counsellor

STS (Senior Treatment Supervisor) (RNTCP)

Block Manager- Account

STI Counselor

ICTC Lab Technician

आवेदन की अंतिम तिथि 

15.06.2023

आवेदन कैसे करें

छत्तीसगढ़ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ में केवल पंजीकृत डाक या अन्य माध्यम जैसे स्पीड पोस्ट से आवेदन करें 

नियम एवं शर्तें

उपरोक्त पदों पर आवेदन के साथ क्रमवार प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना होगा तथा दस्तावेज सत्यापन / साक्षात्कार के समय अभिलेखों की मूल प्रति के साथ अभ्यर्थी को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य होगा ।

10वीं की अंकसूची / 08वीं की अंकसूची / जन्मप्रमाण पत्र । ( जन्म तिथि के प्रमाण हेतु) । 

छ.ग. शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से 01 वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा (संबंधित है तो) 

स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त वर्षों की अंकसूची । (संबंधित है तो)

संबंधित डिग्री / डिप्लोमा । (समस्त प्रकार के लैब टैक्निशियन पद हेतु ।)

संबंधित काउंसिल का पंजीयन (यदि हो तो)

सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र (संबंधित है तो )

यदि दिव्यांग है तो (दिव्यांगता प्रमाण पत्र )

छ.ग. राज्य का मूल निवासी प्रमाण पत्र ।

अनुभव / अनापत्ति प्रमाण पत्र (अभ्यर्थी के पद से संबंधित हो। विभाग प्रमुख / नियोक्ता द्वारा जारी केवल शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं शासकीय वित्त पोषित संस्थाओं के ही मान्य होंगे।) पद से संबंधित अनुभव होने पर ही अभ्यर्थी को अनुभव के अंक प्रदान किये जायेंगे ।

अनुभव प्रमाण पत्र - विज्ञापित पदों चयन में केन्द्र व राज्य सरकार के उपक्रम/शासकीय/अर्द्धशासकीय / पदों पर पद से संबंधित कार्य अनुभव हेतु प्रतिवर्ष 2 अंक के मान से अधिकतम 10 अंक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत् अधिकारी तथा कर्मचारियों को पद से संबंधित कार्य अनुभव हेतु प्रतिवर्ष के मान से 3 अंक अधिकतम 15 अंक प्रदान किया जावेगा ।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

GARIYABAND ICTC SANVIDA VACANCY 2023 | गरियाबंद जिले के आईसीटीसी में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के संविदा पदों की वेकेंसी, ICTC GARIYABAND VACANCY 2023


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom