Ticker

6/recent/ticker-posts

CHHATTISGARH COMPUTER OPERATOR VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की संविदा भर्ती के लिए वेकेंसी

CHHATTISGARH COMPUTER OPERATOR VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की संविदा भर्ती के लिए वेकेंसी

सहायक ग्रेड- 03 (संविदा) हेतु दिनांक 01/03/2023 से 29/02/2024 तक एक वर्ष की अवधि के लिए पदों को रखने की अनुमति प्रदान की गई है। वर्ष - 2022 से 01 पद रिक्त होने से अनारक्षित (मुक्त) से 01 पद पर सीधी भर्ती किया जाना है।


उक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र, नियम व शर्तें एवं विज्ञापन का विस्तृत विवरण जिले के वेबसाईट https://sukma.gov.in पर / कार्यालय कलेक्टर सुकमा / जिला निर्वाचन कार्यालय सुकमा के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है।


CHHATTISGARH COMPUTER OPERATOR VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की संविदा भर्ती के लिए वेकेंसी

विभाग

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला-सुकमा (छ.ग.) 
Phone&Fax-07864284013
Email-deo-sukama.co@nic.in


रिक्त पदों के नाम

सहायक ग्रेड 3 

रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या  -  1 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


पदों की श्रेणी 


तृतीय 

पदों की प्रवृत्ति

संविदा 

अनिवार्यता / योग्यता

कंप्यूटर कोर्स 

वेतनमान

14 हजार 200 संविदा वेतन 

आयु सीमा

40 वर्ष 

परीक्षा तिथि

-

आवेदन की अंतिम तिथि

06/07/2023 

आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
रिक्त पदों की तुरंत विभाग द्वारा सीधी भर्ती द्वारा किये जाने के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले से आवेदन पत्र कलेक्टर कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य निर्वाचन ) सुकमा के नाम से कक्ष क्रमांक-50, प्रथम तल, कम्पोजिट बिल्डिंग कुम्हाररास सुकमा में दिनांक 06/07/2023 को सायं 05:00 बजे तक डायरेक्ट / स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय में जमा कर सकते है। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जावेगा ।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


नियम एवं शर्तें

कोई भी अभ्यर्थी जिसको सिद्ध दोष ठहराया गया हो, उस किसी भी शर्त पर किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए कभी भी पात्र नहीं होगा।
कोई भी अभ्यर्थी जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा ।

आवेदन के पूर्व अभ्यर्थी नियमों का अवलोकन कर स्वयं सुनिश्चित कर लें कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता है या नहीं। यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा के किसी भी चरण में अथवा परीक्षाफल घोषित होने के बाद अनर्ह पाया जाता है अथवा उसके द्वारा दी गई कोई भी जानकारी गलत पाई जाती है तो उसकी अभ्यर्थिता / चयन परिणाम निरस्त किया जा सकेगा।

प्रतिक्षा सूची समिति द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम दिनांक से 01 वर्ष के लिये वैध होगी। अभ्यर्थी के चयन उपरान्त यदि उनके द्वारा प्रस्तुत कोई जानकारी असत्य / मिथ्या पायी जाती है, तो नियुक्ति समाप्त कर दी जायेगी तथा संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सकेगी।

पदों पर भर्ती हेतु शासन द्वारा निर्धारित किये गए सूचना या समय-समय पर निर्धारित व जारी किए गए आरक्षण एवं अभ्यर्थियों की आयु सीमा में छूट संबंधी निर्देशों, नियमों व शर्तों का पालन किया जाएगा ।

भर्ती प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न किसी भी प्रकार की वाद पर अंतिम निर्णय लिये जाने का अधिकार नियुक्तिकर्ता अधिकारी के पास सुरक्षित रहेगा।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया पारदर्शी होगी 









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

CHHATTISGARH COMPUTER OPERATOR VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की संविदा भर्ती के लिए वेकेंसी, CHHATTISGARH ASSISTANT GRADE 3 VACANCY


Reactions

Post a Comment

0 Comments