CG VYAPAM BIG MISTAKE ON MODEL ANSWER | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा मॉडल आंसर जारी करने में हुई भारी गड़बड़ी
सहायक प्रबंधक (उपार्जन), सहायक प्रबंधक (प्रक्रिया), सहायक प्रबंधक (निर्माण) एवं सहायक प्रबंधक (प्रबंधक) के संविदा पदों पर भर्ती परीक्षा 2023 (LVAM23) के त्रुटिपूर्ण मॉडल उत्तर जारी हो जाने के संबंध में ।
इस कार्यालय के प्रेस विज्ञप्ति क्र. - 2464, दिनांक : 28/06/2023 के तहत सहायक प्रबंधक ( प्रक्रिया), सहायक प्रबंधक (निर्माण) एवं सहायक प्रबंधक (प्रबंधक) के संविदा पदों पर भर्ती परीक्षा 2023 (LVAM23) का मॉडल उत्तर जारी करने की सूचना प्रसारित की गई थी।
सॉफ्टवेयर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण त्रुटिपूर्ण मॉडल उत्तर जारी हो गए थे। संज्ञान में आने पर जारी त्रुटिपूर्ण मॉडल उत्तरों को हटा दिया गया है और जल्द ही सॉफ्टवेयर की तकनीकी समस्या को दूर कर पुनः मॉडल उत्तर जारी किये जावेंगे।
0 Comments