Ticker

6/recent/ticker-posts

CG SHIGHRALEKHAN AND MUDRALEKHAN EXAM 2023 | छत्तीसगढ़ में शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कंप्यूटर कौशल परीक्षा की सूचना

CG SHIGHRALEKHAN AND MUDRALEKHAN EXAM 2023 | छत्तीसगढ़ में शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कंप्यूटर कौशल परीक्षा की सूचना

विषय:- जनहित में परिषद द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए मूल्यांकनकर्ताओं के पंजीयन की सूचना निःशुल्क प्रकाशित करने बाबत्।


उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्युटर कौशल परीक्षा परिषद रायपुर छ०ग० द्वारा आयोजित की जाने वाली हिन्दी / अंग्रेजी शीघ्रलेखन एवं हिन्दी / अंग्रेजी मुद्रलेखन की कम्प्युटर में गति की कौशल परीक्षाओं के लिये मूल्यांकनकर्ताओं का पंजीयन किया जाना है। 


CG SHIGHRALEKHAN AND MUDRALEKHAN EXAM 2023 | छत्तीसगढ़ में शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कंप्यूटर कौशल परीक्षा की सूचना

विभाग

शीघ्रलेखन एवं मुदलेखन कम्प्युटर 
कौशल परीक्षा परिषद 
लोक शिक्षण संचालनालय

ब्लॉक सी. प्रथम तल, इन्द्रावती भवन 
नवा रायपुर अटल नगर (छत्तीसगढ़)


अनिवार्यता / योग्यता 

मूल्यांकनकर्ता शीघ्रलेखकों का नवीन पंजीयन / नवीनीकरण

शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद, लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन अटल नगर रायपुर द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रतिवर्ष हिन्दी / अंग्रेजी शीघ्रलेखन एवं हिन्दी / अंग्रेजी मुद्रलेखन की परीक्षाएं मेन्युअल (टाईपराईटर मशनी) तरीके से आयोजित की जाती रही है।

छ०ग० शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के पत्र के एक 9-1/2008/ 1-3 दिनांक 1 फरवरी 2013 एवं 3 फरवरी 2022 द्वारा प्रदेश स्तर पर सीधी भर्ती के तृतीय श्रेणी वर्ग के पदों की शैक्षणिक योग्यताओं में पुर्ननिर्धारण किये जाने के फलस्वरूप जारी आदेशानुसार अब शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्युटर कौशल परीक्षा परिषद, लोक शिक्षण संचालनालय, छ०ग० रायपुर द्वारा हिन्दी / अंग्रेजी शीघ्रलेखन तथा हिन्दी / अंग्रेजी की कम्प्युटर पर साफ्टवेयर के माध्यम से कौशल (गति 5000, 8000 एवं 10000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा के मान से) परीक्षाएं आयोजित की जावेगी।

उपरोक्तानुसार हिन्दी / अंग्रेजी कम्प्युटर शीघ्रलेखन की परीक्षाओं के मूल्यांकन / डिक्टेशन / परीक्षा इत्यादि कार्य हेतु शीघ्रलेखकों का नवीन पंजीयन / नवीननीकरण किया जा रहा है। ऐसे शीघ्रलेखक जो शासकीय सेवा में 10 वर्ष की सेवा शीघ्रलेखन के पद पर करने का अनुभव रखते है वे संलग्न निर्धारित आवेदन पत्र की पूर्ति करने के पश्चात् आवेदन पत्र को कार्यालय / संस्था से अग्रेषित कराकर परिषद कार्यालय में दिनांक 31 मई 2023 तक प्रस्तुत कर सकते है इनका पंजीयन 3 वर्ष के लिए होगा।

उपरोक्त क्रम में शासकीय कोषालय में "लेखा शीर्ष 0202 - शिक्षा खेल-कूद कला तथा संस्कृति (1) सामान्य शिक्षा (600) सामान्य के अन्तर्गत बैंक चालान अथवा ऑनलाईन चालान रूपये 100/- जमा कराकर चालान की एक प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जाना आवश्यक है। विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाईट Cg.education Porta) में 'शीघ्र लेखन सुद्रलेखन परीक्षा परिषद 'शीर्षक से निर्धारित प्रपत्र डाऊनलोड किया जा सकता है।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

CG SHIGHRALEKHAN AND MUDRALEKHAN EXAM 2023 | छत्तीसगढ़ में शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कंप्यूटर कौशल परीक्षा की सूचना, COMPUTER TYPING TEST EXAMINATION 


Reactions

Post a Comment

0 Comments