Ticker

6/recent/ticker-posts

CG SANVIDA AND COLLECTOR RATE VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में संविदा एवं कलेक्टर दर पर भृत्य एवं अन्य पदों की वेकेंसी

CG SANVIDA AND COLLECTOR RATE VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में संविदा एवं कलेक्टर दर पर भृत्य एवं अन्य पदों की वेकेंसी

कुल 06 माह के लिये स्वीकृति प्रदान करने के फलस्वरूप रिक्त (संविदा / कलेक्टर दर ) के पदों की पूर्ति हेतु दिनांक 19/06/2023 को स्थान- कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, कांकेर(छ.ग.) में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है :-


CG SANVIDA AND COLLECTOR RATE VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में संविदा एवं कलेक्टर दर पर भृत्य एवं अन्य पदों की वेकेंसी

विभाग

कार्यालय कलेक्टर

एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य) 
उत्तर बस्तर कांकेर

कार्यालयीन दूरभाष / फैक्स - 07868-241019
Email election.kanker@gmail.com 
deo kanker.cg@nic.in

रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या  -  10 
अनारक्षित  - 2 
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 2 
अनुसूचित जाती   - 0 
अनुसूचित जनजाति   - 6 
महिला   -  4 
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -

पदों की श्रेणी 

तृतीय एवं चतुर्थ 

रिक्त पदों के नाम 

सहायक ग्रेड 3 
भृत्य 


पदों की प्रवृत्ति 

संविदा भर्ती 


अनिवार्यता / योग्यता 

सहायक ग्रेड 3 
कंप्यूटर कोर्स 

भृत्य
आठवीं पास 

वेतनमान 

14 हजार + कलेक्टर दर 

आयु सीमा 

40 वर्ष 

परीक्षा तिथि 

-

आवेदन की अंतिम तिथि 

19/06/2023 

आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
उक्त पदों में भर्ती हेतु इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र मय दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि दिनांक 19/06/2023 को प्रातः 10.30 बजे से सायं 05.00 बजे के बीच में उपस्थित होकर निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। सायं 05.00 बजे के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -


नियम एवं शर्तें

आवेदक मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता, संबंधित समस्त प्रमाण पत्रों की मूल एवं स्व-प्रमाणित छायाप्रतियां एवं पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र अनिवार्यतः अपने साथ लेकर आवें ।

अभ्यर्थियों को आवेदित पदों के पंजीयन हेतु उपस्थित होने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

आवेदक को छ.ग. का मूल निवासी होना चाहिए ।

अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जाएंगे।

यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है। (दिनांक 01/06/2023 से 30 /11 / 2023 तक )

आवेदनों की संख्या अधिक होने की स्थिति में निर्धारित तिथि परिवर्तनीय है। डाक या कुरियर के माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

चयन प्रक्रिया 

प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी / जांच कर पात्र / अपात्र अभ्यर्थियों की दावा आपत्ति सूची पदवार सूचना पटल पर दिनांक 23.06.2023 को चस्पा किया जावेगा तथा मेरिट आधार पर नियमानुसार पात्र अभ्यर्थियों की आगामी तिथि को कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने आहूत किया जावेगा, जिसकी सूची एवं सूचना जिले की वेबसाईट www.kanker.gov.in में दिनांक 24/06/2023 को अपलोड कर दी जावेगी साथ ही कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया जावेगा। पृथक से पत्राचार नहीं किया जावेगा।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188


CG SANVIDA AND COLLECTOR RATE VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में संविदा एवं कलेक्टर दर पर भृत्य एवं अन्य पदों की वेकेंसी, KANKER COLLECTOR OFFICE BHARTI 2023

Reactions

Post a Comment

0 Comments