BALOD DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY 2023 | बालोद जिला एवं सत्र न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी
आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी की भर्ती हेतु
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 16/06/2023, संध्या 5.00 बजे तक - (केवल रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से )
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बालोद की स्थापना में आकस्मिकता निधि ( कलेक्टर दर ) पर वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी (वाटरमैन / चौकीदार / स्वीपर) के कुल 22 पदों पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बालोंद द्वारा निर्धारित दैनिक वेतन पर भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिक एवं भारत शासन द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है
विभाग
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश,
बालोद, जिला बालोद (छ०ग०)
फोन एवं फैक्स नं0 : 07749-223077
ई-मेल: balod.court@nic.in
रिक्त पदों की संख्या
कुल 22 पद
रिक्त पदों के नाम
वाटरमैन / चौकीदार / स्वीपर
अनिवार्यता / योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विद्यालय से कक्षा 5वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य ।
अन्य योग्यता व सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव प्रमाण-पत्र | (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें। यदि किसी कार्य में विशेषज्ञता रखते हों तो विशेष योग्यता जैसे ड्राईवर, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर एवं कुकिंग इत्यादि प्रमाण पत्र भी संलग्न करें।
आवेदन की अंतिम तिथि
16/06/2023
आवेदन कैसे करें
टंकित अथवा हस्तलिखित पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र प्रारूप अनुसार हस्ताक्षरित कर स्वप्रमाणित समस्त शैक्षणिक तथा जन्मतिथि के प्रमाण से संबंधित दस्तावेज (यथा-- जन्म / आयु प्रमाण पत्र, कक्षा-5 वीं प्रमाण पत्र ) जाति एवं अनुभव प्रमाण पत्रों सहित बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद "आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी" लिखा हो।
आवेदन पत्र कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बालोद के नाम से केवल रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही दिनांक 16/06/2023 संध्या 05.00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं अन्य माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा ।
नियम एवं शर्तें
एक से अधिक पति/पत्नि न हो अन्यथा वे नियुक्ति हेतु अनर्ह होंगे। चयन / नियुक्ति पश्चात् अभ्यर्थियों को इस आशय का शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।
अभ्यर्थी किसी शासकीय, वैधानिक संस्था अथवा स्थानीय प्राधिकारी द्वारा सेवा से पृथक या पदच्युत न किया गया हो।
निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। प्रारूप से भिन्न आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर आवेदन पत्र निरस्त किया जा सकता है तथा बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
प्रत्येक आवेदक अपने आवेदन पत्र में अपने समस्त शैक्षणिक, तकनीकी एवं व्यावसायिक योग्यता की स्पष्ट और संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करेंगे तथा इस आशय की घोषणा पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात् किसी भी समय आवेदक की ओर से उच्च शैक्षणिक, तकनीकी अथवा व्यावसायिक योग्यता के संबंध में दी गई जानकारी अपूर्ण अथवा असत्य पायी जाती है तो चयन प्रकिया के किसी भी प्रक्रम पर अथवा नियुक्ति होने की स्थिति में नियुक्ति किसी भी समय पर निरस्त / समाप्त की जा सकेगी। आवेदक की नियुक्ति के पश्चात् उक्त तथ्य के आधार पर ही उसे सेवा से पृथक किया जा सकेगा ।
अभ्यर्थियों की संख्या, चयन परीक्षा में सीमित करने के प्रयोजन से उनके कक्षा पांचवी में प्राप्तांक के प्रतिशत के आधार पर रिक्त पदों के वर्गवार दस गुना के सीमा के लगभग आवेदकों की छंटनी कर दी जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास भृत्य पद का अनुभव / इलेक्ट्रीशियन / प्लम्बर / ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन चालन का अनुभव / कुकिंग का अनुभव, उन्हें इस संबंध में छूट रहेगी ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188