SAKTI CHANDRAPUR ATMANAND SCHOOL VACANCY 2023 | जिला सक्ती चंद्रपुर एवं अन्य आत्मानंद स्कूलों में 76 पदों की वेकेंसी
सेजेस सक्ती,, सेजेस चन्द्रपुर, सेजेस जैजैपुर, सेजेस डभरा सेजेस मालखरौदा, सेजेस अड़भार एवं सेजेस स्टेशन पारा सक्ती जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को संचालन एवं प्रबंधन समिति जिला सक्ती को सौंपा गया है।
इन विद्यालयों में आदेश क्र. / 1307 / उत्कृष्ट अं.मा.वि. / 2020 सक्ती दिनांक 18/09/2020. क्र. / 4011 / अंग्रेजी मा. / संविदा भर्ती / 2020-21 जांजगीर दिनांक 29/07/2021 आदेश क्र. / 2096 / अंग्रेजी मा. / संविदा भर्ती / 2022-23 सक्ती (जांजगीर) दिनांक 21/07/2022 के द्वारा स्वीकृत अंग्रेजी माध्यम के पदों पर व्याख्याता / शिक्षक / प्रधान पाठक माध्यमिक / प्रधान पाठक प्राथमिक / प्रयोगशाला सहायक / सहायक शिक्षक एवं अन्य संविदा पदो पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिनमें से कुछ पद आज र्पयन्त तक रिक्त है।
विभाग
कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद
उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम विद्यालय
संचालन एवं प्रबंधन समिति जिला- सक्ती (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 76 पद
रिक्त पदों के नाम
व्याख्याता
शिक्षक
सहायक शिक्षक
ग्रंथपाल
प्रयोगशाला सहायक
प्रधान पाठक
कंप्यूटर शिक्षक
व्यायाम शिक्षक
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
उक्त रिक्त संविदा पदों पर इच्छुक आवेदकों से दिनांक 30/05/2023 सायं 05:00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन https://janjgir-champa.gov.in पर आमंत्रित किया जाना प्रस्तावित है
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में संविदा भर्ती हेतु जारी विज्ञापन में अभ्यर्थियों से निम्नलिखित णों का पालन करते हुये ऑनलाईन आवेदन मंगाया जाना प्रस्तावित है -
ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का Gmail आई.डी. (जैसे- xyz@gmail.com) होना अनिवार्य है। Gmail ID नहीं होने पर अभ्यर्थी google में जाकर जल्दी ही Gmail आई.डी. बना लेवें ।
ii. अभ्यर्थी अच्छे से फॉर्म भरने के लिए ऑनलाईन फॉर्म भरने के लिये लैपटॉप या अपनेडेस्कटॉप में google chrome का ही उपयोग करें।
iii. ऑनलाईन आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज अपने साथ रखें।
iv. ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी सर्वप्रथम जिले के वेबसाईट https://janjgir-champa.gov.in पर जावें।
v. वेबसाईट में आवेदन भरने के लिये नीचे पीडीएफ में 04 लिंक उपलब्ध हैं-
a) व्याख्याता पद पद आवेदन हेतु लिंक पीडीएफ में दिया है
b) शिक्षक पद पर आवेदन हेतु लिंक पीडीएफ में दिया है
c) सहायक शिक्षक पद पर आवेदन हेतु लिंक पीडीएफ में दिया है
d) कम्प्युटर शिक्षक / व्यायाम शिक्षक / ग्रंथपाल पद पर आवेदन हेतु लिंक पीडीएफ में दिया है
vi. अभ्यर्थी वेबसाईट में दिये गये लिंक पर क्लिक कर अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाईन भर सकते हैं।
नियम एवं शर्तें
i. आवेदन एवं चयन प्रक्रिया तथा रिक्त पदों के आरक्षण के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि शैक्षणिक जिला सक्ती हेतु कुल 07 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत किये गये है, जिनके लिये पृथक-पृथक मानव संसाधन ( शैक्षणिक) सेट-अप प्रत्येक विद्यालय को पृथक-पृथक ईकाई मानकर स्वीकृत किया गया है, जिसपर नियुक्ति का अधिकार संबंधित विद्यालय की प्रबंधन एवं संचालन समिति को दिया गया है। चयन प्रक्रिया के सरलीकरण, कोविड- 19 प्रोटोकॉल के पालन, श्रम एवं संसाधन की बचत, अभ्यर्थियों की सुविधा तथा पात्र एवं उत्कृष्ट अभ्यर्थियों को अधिकाधिक अवसर प्रदान करने की दृष्टि से एकीकृत ऑनलाईन आवेदन लिये जा रहे हैं। अतः जिले के दोनों विद्यालयों हेतु प्रवर्गवार एवं विषयवार एकीकृत मेरिट सूची तैयार कर स्वीकृत कुल पदों का योग करते हुये अधिकतम 10 गुना तक अभ्यर्थियों को मूल प्रमाणपत्रों की जाँच / सत्यापन तथा साक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा हेतु आहूत किया जावेगा।
उक्त दिए गए पदों के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार / कौशल परीक्षा में आमंत्रित करने हेतु व्यवसायिक योग्यता के प्राप्तांक को भारांश में शामिल नहीं किया जावेगा।
ऑनलाइन आवेदन लिंक पीडीएफ में दिया है
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
SAKTI CHANDRAPUR ATMANAND SCHOOL VACANCY 2023 | जिला सक्ती चंद्रपुर एवं अन्य आत्मानंद स्कूलों में 76 पदों की वेकेंसी, SAKTI ATMANAND SHIKSHA VIBHAG
0 Comments