Type Here to Get Search Results !

RAJNANDGAON DISTRICT VACANCY 2023 | राजनांदगांव आत्मानंद विद्यालय में शिक्षक सहायक शिक्षक एवं 102 पदों की वेकेंसी

RAJNANDGAON DISTRICT VACANCY 2023 | राजनांदगांव आत्मानंद विद्यालय में शिक्षक सहायक शिक्षक एवं 102 पदों की वेकेंसी

राजनांदगांव जिले में संचालित 04 नवीन एवं 05 पूर्व से संचालित स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम के विभिन्न शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक के नवीन एवं बैकलॉग के रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु छ०ग० के मूल निवासी, योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।


RAJNANDGAON DISTRICT VACANCY 2023 | राजनांदगांव आत्मानंद विद्यालय में शिक्षक सहायक शिक्षक एवं 102 पदों की वेकेंसी


विभाग

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, राजनांदगांव, (छ०ग०)

कलेक्टोरेटपरिसर, कलेक्टोरेटभवन, प्रथमतल, 
कक्ष क्रमांक- 117 Phone:- 07744-358066 
Web Site :- deorajnandgaon.cg.nic.in 
E-Mail:- deorjn.cg@nic.in


रिक्त पदों की संख्या

कुल 102 पद 

रिक्त पदों के नाम 

व्याख्याता 
शिक्षक 
कंप्यूटर शिक्षक 
व्यायाम शिक्षक 
सहायक शिक्षक 
सहायक शिक्षक विज्ञान
ग्रंथपाल 


आवेदन की अंतिम तिथि 

22.05.2023

आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र 
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी 
राजनांदगांव आत्मानंद स्कूल के कार्यालय में स्वयं सभी दस्तावेज और आवेदन के साथ उपस्थित होकर कक्ष क्रमांक- 108 में जमा कर सकते है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 22.05.2023 तक अपरान्ह 05:00 बजे तक ही इसके लिए निर्धारित है, उसके पश्चात् किसी भी प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। 

नियम एवं शर्तें

आवेदन एवं चयन प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश :-



संविदा सेवा अवधि के दौरान वेतन देयइस भर्ती के लिए परिलब्धियां देय नहीं होगी ।

जिला स्तरीय सेजेस समिति कुछ भी व्यवस्था कर सकेगी।


पदों के संबंध में सारी जानकारी राजनांदगांव की वेबसाईट https://rajnandgaon.nic.in में अपलोड के माध्यम से दी जायेगी। 

इस भर्ती के लिए सभी शिक्षा योग्यता अंग्रेजी माध्यम से पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा। सभी योग्य आवेदकों को हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा तक का विशेष अध्ययन, अंग्रेजी माध्यम में किया जाना आवश्यक है।

चयनित संविदा कर्मचारी द्वारा नियुक्ति उपरांत कदाचरण / अनुशासनहीनता में लिप्त होने पर नियुक्तिप्राधिकारी के द्वारा सुनवाई का अवसर देते हुए संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।

चयन प्रक्रिया का आधार जारी की गई मेरिट सूची होगी, साक्षात्कार अथवा लिखित परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं होगा। अभ्यर्थियों के पाए गए मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया पूर्ण किया जायेगा ।

पंजीकृत शिक्षण समिति के नियम / निर्देश सर्वमान्य एवं बाध्यकारी होगा। 

प्रतिनियुक्ति से पदों को भरने के बाद भर जाता है, तो इस पद पर कभी भी संविदा भर्ती नहीं की जायेगी।

आवेदक को लिफाफे में सभी आवश्यक बातें लिखा होना सबमिट करना है।

पद पूरी तरह संविदा होंगें। सभी लोगों को समिति के अनुरूप कार्य नहीं पाए जाने पर किसी भी समय सेवा से निकाल दिया जावेगा ।

यदि छ०ग० शासन के द्वारा उक्त पदों पर सीधी भर्ती से नियमित नियुक्ति की जाती है, तो केवल सूचना देकर सेवा से पृथक कर दिया जावेगा।

राजनांदगांव की सभी प्रकार की भर्ती सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा लागू होगी

इस भर्ती के लिए सिविल सेवा नियुक्ति नियम छत्तीसगढ़ शासन के प्रावधान के तहत की जावेगी ।

रोजगार कार्यालय का पंजीयन होना बहुत जरुरी है।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188


RAJNANDGAON DISTRICT VACANCY 2023 | राजनांदगांव आत्मानंद विद्यालय में शिक्षक सहायक शिक्षक एवं 102 पदों की वेकेंसी, ATMANAND VIDYALAY RAJNANDGAON 2023

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom