RAIPUR NHM CONTRACTUAL POST VACANCY 2023 | रायपुर एनएचएम अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 78 संविदा पदों की वेकेंसी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जिले की स्वीकृत कार्ययोजना के अनसुार तथा मानव संसाधन नीति 2018 में दिये गये निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति, जिला रायपुर के अन्तर्गत निम्न संविदा पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रायपुर छ.ग. में रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट एवं रजिस्ट्री से दिनांक 14.06.2023 तक कार्यालयीन समय में सांय 05:30 बजे तक स्वीकार किया जायेगा। अन्य किसी माध्यम से या सीधे आवेदन स्वीकार नही किया जावेगा। रिक्त पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है :-
विभाग
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला रायपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 78 पद
रिक्त पदों के नाम
ANM
Psychiatric Nurse
Dental Assistant
TBHV
Technical Assistant - Hearing Impeared Children
Nursing Officer- ICU
Securiety Personnel
Block Data Manager
Secretarial Assistant (DPMU)
Physiotherapist
Class IV
Jr. Secretrial Assistant LDC - -
Senior Treatment Supervisor (STS)
Secreterial Assistant
ANM
HWC Sangwari-
HWC Sangwari- 02
Peer Supporter
Nursing Officer
Staff Nurse
(NRC)
Cleaner (SNCU)
House Keeping Staff
Nursing Officer
Jr. Secreterial Assistant (PHC Level)
अनिवार्यता / योग्यता
पीडीएफ में दिया है
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
आवेदन निर्धारित प्रारूप में पूर्णतः भरकर बंद लिफाफे में दिनांक 14.06.2023 तक सांय 5:30 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रायपुर (छ.ग.) के पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / रजिस्ट्री के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगें।
नियम एवं शर्तें
आवेदक द्वारा आवेदन दिए गए प्रारूप में ही निर्धारित प्रपत्र में ही मान्य होंगा।
आवेदक को आवेदन करते समय लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम, कार्यक्रम का नाम एवं संवर्ग (अनारक्षित, अ.जा., अ.ज.जा. अ.पि.व.) स्पष्ट रूप से उल्लेख करना अनिवार्य होगा।
अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। जिसकी जिम्मेदारी आवेदक की होगी।
विभाग की कोई जिम्मेदारी नही होगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विज्ञापित समस्त पद संविदा आधार पर होंगे। आयु सीमा :-
संविदा भर्ती 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष तथा 64 वर्ष मान्य होगी ।
आयु की गणना अनुबंध वर्ष दिनांक 01 जनवरी 2023 के अनुसार की जावेगी । संविदा अवधि एवं संविदा नियम :-
संविदा सेवा की अवधि नियुक्ति दिनांक से 31 मार्च 2024 तक के लिये होगी। जो कि प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों/अधिकारियों का वार्षिक कार्यमूल्यांकन कर अनुसंशा, संविदा सेवा की निरंतरता का निर्धारण किया जा सकेगा।
संविदा के दौरान एकमुस्त वेतन या अन्य शासकीय नियम द्वारा प्रावधानित ROP अनुसार देय होगा। इसकेअलावा रायपुर भर्ती के लिए अन्य प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नही होगा ।
MyVacancy.net वेबसाइट के
सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़ें -
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
RAIPUR NHM CONTRACTUAL POST VACANCY 2023 | रायपुर एनएचएम अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 78 संविदा पदों की वेकेंसी, NHM RAIPUR SANVIDA VACANCY 2023
0 Comments