Type Here to Get Search Results !

RAIPUR HEALTH 8TH PASS VACANCY 2023 | रायपुर में आठवीं पास वार्ड बॉय अटेंडेंट भृत्य आया चौकीदार एवं 47 पदों की वेकेंसी

RAIPUR HEALTH 8TH PASS VACANCY 2023 | रायपुर में आठवीं पास वार्ड बॉय अटेंडेंट भृत्य आया चौकीदार एवं 47 पदों की वेकेंसी

संचालक आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) छ.ग. के पत्र क्रमांक 23-2/1/ स्था. / अराज / 2023 / 1677 दिनांक 12 मई 2023 द्वारा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय रायपुर छ.ग. के सीधी भर्ती के चतुर्थ श्रेणी के नीचे उल्लेखित पदों को भरने की अनुमति प्रदान की गई है। उक्त के परिपालन में निम्नलिखित रिक्त पदों की पूर्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है:-


RAIPUR HEALTH 8TH PASS VACANCY 2023 | रायपुर में आठवीं पास वार्ड बॉय अटेंडेंट भृत्य आया चौकीदार एवं 47 पदों की वेकेंसी


विभाग

कार्यालय अधीक्षक, शासकीय आयुर्वेद 
महाविद्यालय चिकित्सालय, रायपुर (छ.ग.)


रिक्त पदों की संख्या

कुल 47 पद 

रिक्त पदों के नाम 

भृत्य

चौकीदार (पुरूष)

लैब ब्वाय

वार्ड ब्वाय

क्लीनर

रसोईया

ओ.पी.डी. अटेंडेंट 

ऑपरेशन थियेटर अटेंडेंट

पैथालॉजी अटेंडेंट

लेबोरेटरी अटेंडेंट

मसाजर

आया

स्वच्छक

अनिवार्यता / योग्यता 

सभी के लिए आठवीं उत्तीर्ण

आवेदन की अंतिम तिथि 

05.06.2023

आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि - समस्त आवश्यक सहपत्रों सहित पूर्णतया भरे हुए आवेदन पत्र अधीक्षक, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय रायपुर छ.ग. शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर, जीई रोड, रायपुर पिन न 492010 के कार्यालय में पंजीकृत डाक/ कूरियर के माध्यम से दिनांक 05.06.2023 को कार्यालयीन समय तक अथवा उसके पूर्व आवश्यक रूप से प्राप्त हो जाने चाहिए आवेदक कृपया ध्यान देवे कि डाक अथवा किन्ही कारण से होने वाले विलय के लिए अधीक्षक कार्यालय जिम्मेदार नहीं होगा।

नियम एवं शर्तें

  1. आवेदन पत्र विज्ञापन में दर्शाये गये प्रारूप के अनुसार A4 साइज में प्रस्तुत किया जाये आवेदन पत्र पूर्ण रूप से बिना काटछाट के साफ साफ अक्षरों में भरा जाना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ 4"X8" का लिखफा संलग्न करना अनिवार्य है। शैक्षणिक / तकनीकी अर्हता मूल निवासी प्रमाण पत्र / जाति प्रमाण पत्र / भूपू सैनिक होने का प्रमाण पत्र एवं आवेदक से संबंधित अन्य सभी प्रमाण पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित प्रतिया भेजना आवश्यक है अपूर्ण रूप से भरे गये या बिना सहपत्रों के आवेदन पत्र स्वयमेव निरस्त होगे।
  2. सभी प्रमाण पत्र निर्धारित प्रपत्र पर सक्षम अधिकारी द्वारा दिये हुए होने चाहिए।
  3. पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र अधीक्षक, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय रायपुर छ.ग. जी. ई. रोड रायपुर पिन नं 492010 के पते पर पंजीकृत डाक/ कूरियर द्वारा इस प्रकार भेजा जाना चाहिए कि वे निर्धारित तिथि / समय तक कार्यालय में आवश्यक रूप से प्राप्त हो जाये। अंतिम तिथि: एवं समय के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे एवं के स्वतः ही निरस्त समझे जायेंगे। इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नहीं होगा।
  4. लिफाफे के उपर जिस पद के लिए आवेदन किया जा रहा है उस पद का नाम तथा विज्ञाप्ति का क्रमांक एवं दिनांक अनिवार्यतः लिखा जाये।
  5. व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
  6. शासन द्वारा निर्धारित आयु अर्थात महिलाओं के लिए 18 वर्ष एवं पुरुषों के लिए 21 वर्ष से नाम आयु में विवाह करने वाले उम्मीदवार नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे, ऐसे उम्मीदवार आवेदन न करें।
  7. उपरोक्त भर्ती माननीय उच्च न्यायालय नई दिल्ली के एस.एल.पी. सी.) क्रमांक 19668/2022 के आदेशों के अध्यधीन होगी।
  8. चतुर्थ श्रेणी के पद कार्य की दृष्टि से अंतरपरिवर्तनीय होगें।
  9. चयनित आवेदकों की नियुक्ति तीन वर्ष की परिवीक्षा पर की जायेगी, नियमानुसार स्टापेण्ड देय होगा।
  10. शासकीय सेवक अपना आवेदन पत्र उचित माध्यम से प्रेषित करे सीधे प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
  11. जारी होने के पूर्व प्रस्तुत आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे।
  12. नियुक्ति हेतु सिफारिश करने वाले किसी भी प्रकार दबाव डलवाने वाले आवेदक का आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जायेगा।
  13. पदों की संख्या में कमी करने का पूर्ण अधिकार कार्यालय प्रमुख को होगा।
  14. यार्ड कार्य में पुरुष उम्मीदवार ही मान्य होगे।
  15. अभ्यार्थी समस्त जानकारी सावधानी पूर्ण व सही रूप से भरे क्योकि अन्यार्थी की भरी हुई जानकारी के आधार पर मूल्यांकन पत्रक तैयार किया जायेगा तथा इसके आधार पर प्रारम्भिक मेरिट सूची तैयार की जायेंगी।
  16. पात्रता के लिये अन्य नियम व शर्त छारा सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप होगी।







ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188


RAIPUR HEALTH 8TH PASS VACANCY 2023 | रायपुर में आठवीं पास वार्ड बॉय अटेंडेंट भृत्य आया चौकीदार एवं 47 पदों की वेकेंसी, AYURVEDIC COLLEGE RAIPUR JOBS

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom