Ticker

6/recent/ticker-posts

RAIPUR DENTAL COLLEGE RECRUITMENT 2023 | रायपुर शासकीय दन्त चिकित्सा महाविद्यालय डेंटल कॉलेज में भर्ती के लिए वेकेंसी

RAIPUR DENTAL COLLEGE RECRUITMENT 2023 | रायपुर शासकीय दन्त चिकित्सा महाविद्यालय डेंटल कॉलेज में भर्ती के लिए वेकेंसी

शैक्षणिक सत्र 2022-23 में अन्य अशासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालयों से बी. डी. एस. चतुर्थ वर्ष के उत्तीर्ण इच्छुक तथा योग्य छात्रों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र दिनांक 31/05/2023 तक कार्यालयीन समय में आमंत्रित की जाती है । 

अंतिम तिथि के पश्चात् डाक अथवा किसी भी अन्य कारण से प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा ।


RAIPUR DENTAL COLLEGE RECRUITMENT 2023 | रायपुर शासकीय दन्त चिकित्सा महाविद्यालय डेंटल कॉलेज में भर्ती के लिए वेकेंसी

विभाग

कार्यालय प्राचार्य

शासकीय दंत चिकित्सा 
महाविद्यालय, रायपुर (छ.ग.) 
Telefax No 0771-2222990

Email-govdentalcollege@gmail.com

रिक्त पदों के नाम 

इंटर्नशीप


आवेदन की अंतिम तिथि 

 31/05/2023

आवेदन कैसे करें

संबधित छात्र आवेदन महाविद्यालय में डाक / स्पीड पोस्ट / कुरियर अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते है। आवेदन पत्र का प्रारूप तथा नियम शर्तो को महाविद्यालय की वेबसाइड www.govtdentalcollegeraipur.in से डाऊनलोड किया जा सकता है।

नियम एवं शर्तें

इंटर्नशीप हेतु आवेदन के नियम व शर्ते

1. इंटर्नशीप हेतु आवेदको का चयन बी. डी. एस. के चारों वर्षो के औसत प्राप्ताक के आधार पर होगा ।

2. इंटर्नशीप शुल्क की निर्धारित राशि रूपये 1.00 लाख

3. इंटर्नशीप हेतु स्टायपंड (शिष्यावृत्ति) तद्समय प्रचलित नियमों के अनुसार दिया जाना अनुमोदित किया गया है। वर्तमान में रूपये 12,600 प्रतिमाह स्टायफंड होने के कारण आवेदको से 12,600x12 = 1,51,200 निर्धारित किया गया है। उक्त स्टायफंड ( शिष्यावृत्ति ) 12 सामान किस्तों में बिना ब्याज सहित संबधित छात्रों को वापस किया जावेगा ।

4. किसी भी वाद-विवाद की स्थिति में प्राचार्य, शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय का निर्णय सर्वमान्य होगा ।

5. समान अंक होने पर छ.ग.मूल निवासी को प्राथमिकता दी जावेगी ।

6. DCI के नियमानुसार 1 वर्ष का इंटर्नशिप जिस संस्था से आरंभ किया गया है, उसी संस्था से पूर्ण करना अनिवार्य है ।

7. इंटर्नशीप करने वाले छात्रों को संस्था के समस्त नियमों / निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

8. निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन स्वीकार किया जावेगा ।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

RAIPUR DENTAL COLLEGE RECRUITMENT 2023 | रायपुर शासकीय दन्त चिकित्सा महाविद्यालय डेंटल कॉलेज में भर्ती के लिए वेकेंसी, DENTAL COLLEGE RAIPUR VACANCY


Reactions

Post a Comment

0 Comments