RAIPUR AYURVED VIBHAG VACANCY 2023 | रायपुर में औषधालय सेवक मसाजर चौकीदार महिला कार्यकर्त्ता एवं अन्य पदों की वेकेंसी
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग का परिपत्र क्रमांक एफ 13-01 / 2023 / आ.प्र./1-3, दिनांक 03.05.2023 एवं संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ का पत्र क्रमांक 23-2/1/स्था. / अराज / 2023/1675, नवा रायपुर, दिनांक 12.05.2023 के निर्देशानुसार रायपुर जिले अन्तर्गत चतुर्थ श्रेणी (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, औषधालय सेवक, मसाजर, चौकीदार, स्वच्छक) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु दिनांक 19/06/2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है, रिक्तियों का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है :-
विभाग
कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी
जिला - रायपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 30 पद
रिक्त पदों के नाम
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता
(वेतन मैट्रिक्स लेवल - 03 )
18000-56900
औषधालय सेवक
( वेतन मैट्रिक्स लेवल – 01 ) 01)
15600-49400
मसाजर (महिला)
(वेतन मैट्रिक्स लेवल -01)
15600-49400
मसाजर (पुरूष)
(वेतन मैट्रिक्स लेवल 01)
15600-49400
चौकीदार (केवल पूरूष)
(वेतन मैट्रिक्स लेवल - 01 )
15600-49400
स्वच्छक
( वेतन मैट्रिक्स लेवल - 01 )
15600-49400
अनिवार्यता / योग्यता
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता हेतु :-
1. हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी एवं शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केन्द्र से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का न्यूनतम एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त । सं.क. 02 औषधालय सेवक हेतु :-
1. शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से आठवीं उत्तीर्ण ।
मसाजर ( महिला/पुरुष) पद हेतु :-
शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से आठवीं
अभ्यर्थी शारीरिक रूप से दिव्यांग न हो ।
पुरूष अभ्यर्थी के लिए ऊचाई 165 से.मी. से कम न हो / महिला अभ्यर्थी के लिए ऊचाई 152 से.मी. से कम न हो । पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों के ऊचांई एवं आयु के समानुपात में शारिरिक वजन चिकित्सा मानक के अनुसार होना आवश्यक है।
किसी शासकीय संस्था में मसाजर के रूप में न्यूनतम 02 वर्ष कार्य करने का अनुभव।
चौकीदार (पुरुष) एवं स्वच्छक पद हेतु :-
शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से आठवीं उत्तीर्ण ।
आवेदन की अंतिम तिथि
19/06/2023
आवेदन कैसे करें
वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंक सूची की सत्यापित छायाप्रति सहित उम्मीदवार का आवेदन दिनांक 19/06/2023 को सांय 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट "कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, रायपुर, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर, पुराना फार्मेसी भवन प्रथम तल रायपुर (छ.ग.) "के पते पर अनिवार्य रूप से प्राप्त होना चाहिए, व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगे. तथा डाक अथवा अन्य किसी कारणवश विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नही किया जायेंगा।
नियम एवं शर्तें
शासकीय/अर्धशासकीय अथवा किसी निजी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को अपना आवेदन नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है ।
उम्मीदवारों का नवीनतम पासपोर्ट साइज का फोटो आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर चिपकाया जावें, जो कि स्वप्रमाणित हो ।
आवेदन के साथ संलग्न समस्त छायाप्रतियां स्वप्रमाणित होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा ।
कोई भी उम्मीदवार, जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा ।
उपलब्ध पदो के लिए दिव्यांगता की श्रेणी में अस्थिबाधित (OL / OA ) श्रेणी के दिव्यांग ही पात्र होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र दिनांक 27.09.2014 के अनुसार 40 प्रतिशत दिव्यांगता से ग्रसित अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। दिव्यांग उम्मीदवारों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी नवीनतम प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा ।
आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य विवरण कार्यालयीन समय में जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय रायपुर के सूचना फलक पर एवं कलेक्टर रायपुर के WebSite www.raipur.gov.in में देखे जा सकते है।
उपरोक्तानुसार विज्ञापित पदों की संख्या परिवर्तनीय होगी जिसे कम / ज्यादा किया जा सकता है और निरस्त भी किया जा सकता है।
जारी होने के पूर्व प्रस्तुत आवेदन पत्र मान्य नही किया जायेगा ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
RAIPUR AYURVED VIBHAG VACANCY 2023 | रायपुर में औषधालय सेवक मसाजर चौकीदार महिला कार्यकर्त्ता एवं अन्य पदों की वेकेंसी, AYURVED VIBHAG RAIPUR JOBS 2023