NEW GOVT JOBS IN CHHATTISGARH 2023 | छत्तीसगढ़ में स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य 113 पदों की वेकेंसी
जिला कोण्डागांव के स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आर.ओ. पी. वर्ष 2022-23 में स्वीकृत व रिक्त पदों को कलेक्टर दर से रखे जाने हेतु पद विवरण निम्नानुसार है:-
Pharmacist (RBSK), Staff Nurse, Lab Technician, ANM, Data Entry Operator, Primary Account cum Data Assistant, OT Technician (LaQsya FRUs), Lab Assistant, VBD Technical Supervisor (Block Supervisor- VBD), Security Guard, Community Health Officer पद पर Walk In Interview किये जाने हेतु सूचित किये गये है।
दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के मासिक एवं दैनिक न्युनतम वेतन पर रखे जाने प्रावधान अनुसार उच्च कुशल, कुशल, अर्द्धकुशल एवं अकुशल कर्मचारियों हेतु अधिसूचना जारी किया गया है। जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आर.ओ. पी. 2022-23 में स्वीकृत एवं रिक्त हुए पदो की कलेक्टर दर से अस्थायी नियुक्त किया जाना है। नियमानुसार रिक्त पदों की रखे जाने हेतु आवश्यक अर्हता रखने वाले इच्छुक आवेदक वाक् इन इंटरव्यु माध्यम से अभिरूचि आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला - कोण्डागांव (छ.ग.) में पद के सम्मुख दर्शित तिथीनुसार वाक्-इन-इंटरव्यु के दिन प्रस्तुत होकर भाग ले सकते है। जिसके रिक्त पदों व शैक्षणिक योग्यता व तिथी का विवरण निम्नानुसार है:-
विभाग
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
कोण्डागांव, जिला - कोण्डागांव (छ.ग.)
Phone No: 07786-242820
Email Id: cmhok.geon@gmail.com
रिक्त पदों की संख्या
कुल 113 पद
रिक्त पदों के नाम
MLT
Staff Nurse
ANM
Primary Account Cum Data Assistant(PADA)
(Jr Secretarial Assistant)
DEO (Secretarial Assistant)
OT Technician (LaQsya FRUS)
Community Health Officer
Pharmacists
Lab Assistant
VBD Technical Supervisor (Block Supervisor - VBD)
Security Guard
आवेदन की अंतिम तिथि
13/05/2023
15/05/2023
16/05/2023
17/05/2023
आवेदन कैसे करें
वाक इन इंटरव्यू में आवेदक जिस पद हेतु आर्हता रखते है, साक्षात्कार के दिन संबंधित दस्तावेज के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कोण्डागांव (छ.ग.) समय सारणी अनुसार प्रातः 9.00 बजे से निर्धारित शुल्क, मूल दस्तावेजों एवं उसकी छायाप्रति के साथ आवेदन कर सकते है ।
नियम एवं शर्तें
1. पद हेतु केवल छ.ग. के मूल निवासी ही पात्र होंगें।
2. आवेदन हेतु निर्धारित तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य आर्हताए पूर्ण होना अनिवार्य है। अर्हता सिद्ध करने वाले समस्त प्रमाण पत्रों की स्व प्रमाणित छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
3. तथ्यात्मक / लिपिकीय त्रुटि चयन के किसी भी स्तर में सुधारी जा सकती है। ऐसे त्रुटि सुधार से चयन की प्रक्रिया अप्रभावित रहेगी। इसके संबंध में में काई भी अभ्यावेदन स्वीकार नहीं होगा ।
4. ऐसे अभ्यर्थी जिनका अंक ग्रेडिंग पद्धति का है, को ग्रेडिंग गणना पद्धति द्वारा प्रतिशत का उल्लेख करना अनिवार्य है तथा इस संबंध में शैक्षणिक संस्था / स्कुल से संस्था द्वारा प्रतिशत द्वारा जारी गणना पत्रक / चार्ट की सत्यापित प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। निर्धारत तिथि में आवेदन के साथ गणना पत्रक प्रस्तुत नहीं किये जाने की स्थिति में आवेदक को पात्र किया जावेगा।
5. एक से अधिक पदों में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन प्रस्तुत करना होगा। प्रत्येक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन शुल्क देय होगा ।
6. अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिये ।
7. पदों पर चयन हेतु जिले के पात्र मूल निवासियों को प्राथमिकता दिया जावेगा। जिले में पात्र मूल निवासी नहीं मिलने की स्थिति में राज्य के अन्य जिलों के पात्र अभ्यर्थीयों को मेरिट क्रमानुसार प्राथमिकता दिया जावेगा।
8. परितग्यता एवं विधवा को समान अंक होने पर प्राथमिकता दिया जावेगा।
9. कोरोना काल के दौरान जिनकी सेवा ली गई है। उन्हें प्राथमिकता दिया जा सकता है।
10. आवेदन शुल्क 100 / - आवेदक को आवेदन शुल्क अन्य ऑनलाईन माध्यम / गुगल पे / फोन पे से जिला स्वास्थ्य समिति के स्टेट बैंक ऑफ इंण्डिया के खाता क्रमांक 32277000508 में जमा कर पावती आवेदन पत्र में संलग्न करें। बिना आवेदन शुल्क रसीद के आवेदन पर मान्य नहीं किया जावेगा।
11. सेवा प्रदाता सेवा काल समाप्त होने के पूर्व किसी भी पक्ष द्वारा एक माह का नोटिस अथवा नोटिस के स्थान पर एक माह का वेतन जमा कर / देकर सेवा समाप्त की जा सकती है।
12. सेवा प्रदाता को सेवा समाप्ति के पश्चात् सेवक के रूप में जितनी अवधि तक सेवा दी गई है उस अवधि के लिए किसी भी प्रकार का पेंशन, उपादान या मृत्यु संबंधी लाभ आदि की पात्रता नहीं होगी।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
NEW GOVT JOBS IN CHHATTISGARH 2023 | छत्तीसगढ़ में स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य 113 पदों की वेकेंसी, LATEST GOVT JOBS IN CG
0 Comments