MUNGELI GUEST TRAINER VACANCY 2023 | मुंगेली लाईवलीहुड कॉलेज में नौ प्रकार के अतिथि प्रशिक्षकों की वेकेंसी
कौशल विकास विभाग द्वारा राज्य परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, रायपुर (छ.ग) अंतर्गत संचालित जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी "जमकोर" मुंगेली जिला मुंगेली में विभिन्न कोर्सों में अल्पावधि कौशल प्रशिक्षण कार्य हेतु योग्य व अनुभवी अतिथि प्रशिक्षकों एवं सहायक प्रशिक्षकों की अस्थाई नियोजन किये जाने हेतु इच्छुक आवेदकों से कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी जमकोर, मुंगेली जिला मुंगेली 495334 में दिनांक 07/06/2023 शाम 05 बजे तक स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदित कोर्स का नाम निम्नानुसार है:-
विभाग
संक्षिप्त प्रारूप
कार्यालय, जिला परियोजना
लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, (जमकोर)
जिला - मुंगेली (छ.ग.)
Email-dpic.mungeli@gmail.com
रिक्त पदों की संख्या
कुल 18 पद
रिक्त पदों के नाम
अतिथि प्रशिक्षक
आवेदित कोर्स का नाम
Self Employed Tailor
Sewing Machine Operator
Fashion designer
Assistant Electrician
Electrician Domestic Solution
Mobile Phone Hardware Repair Technician
Field Technician other home applineces
Plumber (General)
Soft Skill Spoken English & Communication Skill
आवेदन की अंतिम तिथि
07/06/2023
आवेदन कैसे करें
कौशल प्रशिक्षण कार्य हेतु योग्य व अनुभवी अभ्यार्थियों / अतिथि प्रशिक्षकों का अस्थायी नियोजन किये जाने हेतु पात्र एवं इच्छुक आवेदकों से कार्यालय, सहायक परियोजना अधिकारी, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी (जमकोर) मुंगेली, जिला- मुंगेली 495334 में दिनांक 07/ 06/2023 शाम 05 बजे तक स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाना है। निर्धारित समयावधि के पश्यात् एवं विलंब से प्राप्त हुये आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
नियम एवं शर्तें
चयनित अभ्यर्थी को चयन उपरान्त सूचना मिलने के 07 दिवस के भीतर प्रशिक्षण कार्य हेतु इन्पैनल्ड होने की स्वीकृति कार्यालय, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, (जमकोर) जिला मुंगेली में देना अनिवार्य है। अन्यथा चयन स्वमेव निरस्त माना जायेगा एवं प्रतिक्षा सूची के अभ्यार्थियों को मौका दिया जावेगा।
उक्त कोर्स में चयनित उम्मीदवार का TOT / Domain Certification नहीं होने की स्थिति में एक माह के भीतर स्वयं के व्यय पर सर्टिफिकेशन करना अनिवार्य रहेगा।
उपरोक्त पदों पर भर्ती पूर्णत अस्थायी है तथा राज्य कार्यालय से प्राप्त प्रशिक्षण लक्ष्य पर निर्भर करता हैं।
चयनित अभ्यर्थी को प्रशिक्षण कार्य के अतिरिक्त हितग्राहियों का मोबेलाईजेशन करना, उनका काउंसलिंग एवं प्रशिक्षण उपरान्त उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी का 03 माह के भीतर नियोजन कराने का कार्य करना होगा। जिस पर अतिथि प्रशिक्षक के मानदेय की समीक्षा एवं सेवावृद्धि निर्भर करेगी।
अगर किसी बैच में प्रशिक्षण कार्य हेतु प्रशिक्षक की नियुक्ति की जाती है, तत् पश्चात् संबंधित कोर्स में प्रशिक्षण संचालन नहीं होने की दशा में नोटिस देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकती हैं।
चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण मानदेय के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता एवं किसी प्रकार की सुविधा देय नहीं होगा एंव अवकाश की पात्रता नहीं होगी।
चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष के लिए इम्पैनल करके रखा जायेगा, प्रशिक्षण प्रारंभ होने के 15 दिवस पूर्व कार्य पर बुलाया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188