Ticker

6/recent/ticker-posts

MAHASAMUND COLLECTOR OFFICE BHARTI 2023 | महासमुंद कलेक्टर ऑफिस में भृत्य एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी

MAHASAMUND COLLECTOR OFFICE BHARTI 2023 | महासमुंद कलेक्टर ऑफिस में भृत्य एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी

छत्तीसगढ़ कार्यालय आयुक्त आदिम जाति जिला महासमुंद कलेक्अटर ऑफिस विभाग में दिये गये निर्देशानुसार कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुन्द में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (कम्प्यूटर)/ सहायक ग्रेड-3 / नियमित भृत्य के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती द्वारा किये जाने हेतु निर्धारित योग्यता धारक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुन्द के पते में दिनांक 29.05.2023 सायं 5:00 बजे तक आमंत्रित किये जाते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जावेगा ।


MAHASAMUND COLLECTOR OFFICE BHARTI 2023 | महासमुंद कलेक्टर ऑफिस में भृत्य एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी

विभाग

कार्यालय कलेक्टर

( आदिवासी विकास शाखा) 
जिला - महासमुन्द (छ.ग.) 
Email ID :- actd.mahasamund@nic.in, 
Phone / Fax No- 07723-223912

रिक्त पदों की संख्या

कुल 4 पद 

रिक्त पदों के नाम 

डाटा एण्ट्री आपरेटर (कम्प्यूटर)

सहायक वर्ग - 03

भृत्य 

अनिवार्यता / योग्यता 

डाटा एन्ट्री आपरेटर (कम्प्यूटर) पद हेतु योग्यता :- 
1. कक्षा 12वीं (10+2) बोर्ड द्वारा उत्तीर्ण,

अथवा

कक्षा 10वीं बोर्ड द्वारा उत्तीर्ण एवं किसी भी विषय में त्रिवर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण 2. डाटा एन्ट्री आपरेटर (कम्प्यूटर) में किसी मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी में 8000 की (key) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति ।


सहायक ग्रेड- 03 पद हेतु योग्यता :- 
1. मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण,

2. मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र । 

3. कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग में 5000 की (key) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति होना चाहिए।


नियमित भृत्य पद हेतु न्युनतम शैक्षणिक अर्हताएँ :-

किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से कम से कम 5वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

परिवीक्षा अवधि :- चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 03 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि 

31.05.2023 

आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुन्द के पते में दिनांक 31.05.2023 सायं 5:00 बजे तक आमंत्रित किये जाते है।

नियम एवं शर्तें

1. अभ्यर्थी के पास उपरोक्त आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हता आवेदन करने हेतु निर्धारित

अंतिम तिथि तक पारित करना आवश्यक है। 

2. रोजगार कार्यालय में आवेदक का जीवित पंजीयन हो (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें) 

3. अभ्यर्थी के पास छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थानीय / मूल निवासी प्रमाण पत्र हों।

4. निर्धारित आयु सीमा ( 18 से 35 वर्ष) 01.01.2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होगी। अभ्यर्थियों को शासन द्वारा समय-समय प्रसारित नियमों / निर्देशों के तहत निर्धारित आयु सीमा नियमानुसार छूट दी जावेगी। (आयु सत्यापन हेतु 5वीं की अंकसूची / जन्म प्रमाण पत्र जो कि निर्धारित अर्हकारी परीक्षा के प्रमाण पत्र से मिलान करती हो संलग्न करें।) 

आवेदन पत्र हेतु आवश्यक निर्देश :-

1. आवेदन पत्र प्रारूप के अनुसार ए-4 साईज आकार के कागज पर आवेदन करें, आवेदन पत्र पूर्ण रूप से साफ-साफ अक्षरों में भरा जाना चाहियें। आवेदन पत्र के साथ पूर्ण पता लिखकर "4X8" दो लिफाफा में 5.00 रू. डाक टिकट चस्पा सहित संलग्न करना अनिवार्य है शैक्षणिक योग्यता / मूल निवासी प्रमाण पत्र / जाति प्रमाण-पत्र / विकलांगता प्रमाण-पत्र स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो एवं संबंधित अन्य प्रमाण पत्रों की राजपत्रित अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित प्रतियों भेजना आवश्यक है। अपूर्ण रूप से भरे गये या बिना सहपत्रों के आवेदन पत्र स्वमेय निरस्त होंगे।

2. प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग लिफाफे में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। 3. लिफाफे के उपर पद का नाम एवं भेजने वाले का नाम / पता स्पष्ट रूप से अंकित किया जाना आवश्यक है।







ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188

MAHASAMUND COLLECTOR OFFICE BHARTI 2023 | महासमुंद कलेक्टर ऑफिस में भृत्य एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी, MAHASAMUND PEON AND COMPUTER OPERATOR JOBS


Reactions

Post a Comment

0 Comments