Ticker

6/recent/ticker-posts

KVS SARAIPALI VACANCY 2023 | केंद्रीय विद्यालय सरायपाली में पी.जी.टी. अंशकालीन संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए वेकेंसी

KVS SARAIPALI VACANCY 2023 | केंद्रीय विद्यालय सरायपाली में पी.जी.टी. अंशकालीन संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए वेकेंसी

पी.जी.टी. अंशकालीन / संविदा शिक्षकों की भर्ती हेतु साक्षात्कार


KVS SARAIPALI VACANCY 2023 | केंद्रीय विद्यालय सरायपाली में पी.जी.टी. अंशकालीन संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए वेकेंसी

विभाग

केंद्रीय विद्यालय सरायपाली

शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय
नजदीक तहसील कार्यालय
सरायपाली जिला महासमुंद 493558


रिक्त पदों के नाम 

Post(Subject)

PGT(English) PGT(Hindi)

PGT (Physics)

PGT(Chemistry)

PGT(Maths)

PGT (Biology)

अनिवार्यता / योग्यता 

निम्नलिखित में से किसी में कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक:

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E या B.Tech (कंप्यूटर साइंस / आईटी) या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री या डिप्लोमा। भारत की।

आवेदन की अंतिम तिथि 

15.06.2023

आवेदन कैसे करें

आवेदन की अंतिम तिथि: 15.06.2023- दोपहर 12 बजे तक

आवेदन माध्यम:

ऑनलाइन (Online Mode Only) - केवल पंजीकृत अभ्यर्थी ही साक्षात्कार हेतु अर्ह होंगे

गूगल फॉर्म लिंक:

https://forms.gle/F4cMQoQc6dxqA71u6

केंद्रीय विद्यालय सरायपाली में सत्र 2023-24 हेतु अंशकालीन/ संविदा शिक्षकों के आवश्यकता अनुरूप विभिन्न रिक्त पदों हेतु केंद्रीय विद्यालय परिसर में साक्षात्कार का आयोजन किया जाना है। इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आवेदन पत्र, पदों की न्यूनतम योग्यता एवं विस्तृत की जानकारी हेतु के.वि.संगठन वेबसाइट https://www.kvsangathan.nic.in तथा विद्यालय वेबसाइट

https://saraipalli.kvs.ac.in/का अवलोकन करें एवं वहां दिए गए लिंक पर जाकर दिनांक - 15.06.2023 दोपहर 12 बजे तकतक गूगल फॉर्म कोपूर्ण रूप से भरकर पंजीकरण सुनिश्चित करें जिसके आधार पर आपका साक्षात्कार क्रम निर्धारित होगा | केवल पंजीकृत अभ्यर्थी ही साक्षात्कार हेतु अर्ह होंगे

नियम एवं शर्तें

1. साक्षात्कार हेतु योग्यता एवं दस्तावेज सत्यापन (Eligibility & Document Verification) प्रक्रिया प्रातः समय 08-30 से प्रारम्भ होकर प्रातः 10-30 बजे तक चलेगी जिसके लिए पंजीकृत अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र (Hard Copy) के साथ समस्त मूल प्रमाण पत्रों, स्वप्रमाणित छाया-प्रतियों एवं नवीनतम फोटो अवश्य लेकर आयें | साक्षात्कार विद्यालय में निर्धारित तिथि पर प्रातः 10:30 बजे से प्रारम्भ होगा।

2. किसी भी प्रकार की सूचना विद्यालय वेबसाइट पर प्रेषित की जाएगी एवं उसका अनुपालन अपेक्षित होगा ।

3. कंप्यूटर के कार्यकारी ज्ञान के साथ हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने वाले एवं शैक्षणिक कार्य में अनुभवी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी |

4. साक्षात्कार में सम्मलित होने हेतु किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा |

5. साक्षात्कार की प्रक्रिया देर सांध्य तक चल सकती है। इसके अतिरिक्त यह सूचित किया जाता है कि अभिर्थियों की अत्यधिक संख्या होने पर साक्षात्कार अगले दिन भी सिफ्ट हो सकती, जिसकी जानकारी वेबसाइट पर दे दी जाएगी । अतः वेबसाइट का अवलोकन करते रहिये ।

6. कृपया राज्य सरकार/ शासन द्वारा निर्धारित कोविड दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे

7. अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा ली जा सकती है।

9. अलग -अलग पद हर्तुअलग -अलग आवेदन करना होगा ।

10. उपरोक्त पदहेतु अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 68 वर्ष होगी ।

11. वर्तमान में सभी विषयों की एक पद रिक्त है जो नियमित अध्यापक के योगदान देने तक बनी रहेगी |









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

KVS SARAIPALI VACANCY 2023 | केंद्रीय विद्यालय सरायपाली में पी.जी.टी. अंशकालीन संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए वेकेंसी, KENDRIYA VIDYALAY SARAIPALI


Reactions

Post a Comment

0 Comments