KOREA HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | कोरिया जिले के स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 63 पदों की वेकेंसी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत आर.ओ. पी. वर्ष 2022-24 मे स्वीकृत मानव संसाधन के आधार पर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरिया, छ०ग० के अधीनस्थ कोरिया जिले में रिक्त संविदा पदों क्रमांक 01 से 26 तक के पदों में नियुक्ति किया जावेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं अन्य कार्यक्रम अन्तर्गत जिला स्तर पर रिक्त पदों की भर्ती किये जाने हेतु इच्छुक आवेदक नीचे दिये आवेदन प्रारूप अनुसार दिनाँक 19/06/2023. को संध्या 05.30 बजे तक 

कार्यालय, 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, 

बैकुन्ठपुर, जिला कोरिया, छ0ग0 

के पते में केवल पंजीकृत डाक के माध्यम से ही भेजें। उक्त रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :-


KOREA HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | कोरिया जिले के स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 63 पदों की वेकेंसी

विभाग

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 
अधिकारी जिला - कोरिया (बैकुण्ठपुर ) छत्तीसगढ़ 
E. Mail- cmhokorea@gmail.com

रिक्त पदों की संख्या

कुल 63 पद 

रिक्त पदों के नाम 

डी. पी. एच. एन.

साईकोलॉजिस्ट

साइकेट्रिक नर्स

फिजियोथेरेपिस्ट

कम्युनिटी नर्स

आयुष चिकित्सा अधिकारी (पुरुष) (आर.बी.एस.के)

स्टॉफ नर्स

सोशल वर्कर

एम.पी. डबलू (पु० )

LT (DPHL)

ए.एन.एम.

इंस्ट्रक्टर फॉर हेयरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रन

कांउसलर

हेल्थ वेलनेश सेन्टर संगवारी सुरक्षा गार्ड

क्लीनर

चतुर्थ वर्ग

सर्पोट स्टॉफ (हाउस कीपिंग स्टॉफ )

कुक कम केयर टेकर ओ.टी. टेक्निीशियन

लैब अटेन्डेंट

पीर सर्पोटर

लैब टेक्निीशियन

चिकित्सा अधिकारी

हेल्थ वेलनेश सेन्टर संगवारी

जू. सेक्रेटेरियल असिस्टेन्ट

आवेदन की अंतिम तिथि 

19.06.2023 

आवेदन कैसे करें

आवेदन निर्धारित प्रारूप में पूर्णतः भरकर बंद लिफाफे में दिनांक 19.06.2023 तक सायं 5.30 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कोरिया के पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / रजिस्ट्री के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेगें। अन्य किसी माध्यम से या सीधे आवेदन स्वीकार नही किये जावेगा।

नियम एवं शर्तें

1. मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों / दस्तावेजों की जाँच की जाएगी. इसमें सही पाये जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। 

2. संविदा मानदेय:- संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एक मुश्त मानदेय व अन्य राशि प्रावधानित आर.ओ.पी. अनुसार देय होगा, इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नहीं होगा।

3. उपरोक्त संविदा अवधि 31 मार्च, 2024 तक के लिए होगी कार्य मूल्यांकन संतोषजनक होने की स्थिति में उक्त सेवा अवधि की वृद्धि की जा सकती है। 

4. छ.ग. राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा जारी नियम एवं शर्तें ICTC एवं OST सेंटर के लिये विज्ञापित पद क्रमांक 23 एवं 24 हेतु लागू होंगी।

5. विशेष आरक्षण अर्हता रखने वाले (विकलांग / भूतपूर्वसैनिक / महिला आरक्षण नियमानुसार होगी।) अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी उससे संबंधित दस्तावेज संलग्न किये जाने होंगे। अन्यथा ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में प्रमाण पत्र संलग्न न होने की स्थिति में सामान्य श्रेणी में सम्मिलित किया जावेगा।

6. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

7. एक अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक पदों हेतु आवेदन करने पर पृथक-पृथक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना तथा आवेदन शुल्क पृथक-पृथक जमा करना अनिवार्य होगा। अन्यथा ऐसे अभ्यर्थियों को अपात्र की श्रेणी में रखा जावेगा।


8. आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में पूर्ण भरे स्पष्ट आवेदन पत्र स्वीकार किये जावेगें, अस्पष्ट अपूर्ण भरे आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिये जावेगें । 

9. संविदा पर नियुक्त कर्मचारी का Performance Apprisal नियंत्रण अधिकारी द्वारा किया जावेगा ।

10. पद अनुरूप निर्धारित अर्हताधारी अभ्यर्थी के ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। 

11. आवेदित पद पर चयनित होने मात्र से नियुक्ति का अधिकार प्राप्त नहीं होगा। अंतिम रूप से नियुक्त रिक्त पदों की वास्तविक उपलब्धता तथा अन्य आवश्यक प्रक्रिया / मापदण्डों पर निर्भर करेगी।










ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

KOREA HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | कोरिया जिले के स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 63 पदों की वेकेंसी HEALTH DEPARTMENT KOREA JOBS