Ticker

6/recent/ticker-posts

KONDAGAON COMPUTER PASS GOVT JOBS 2023 | कोंडागांव में कंप्यूटर पास सचिव पदों की सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी

KONDAGAON COMPUTER PASS GOVT JOBS 2023 | कोंडागांव में कंप्यूटर पास सचिव पदों की सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी

छत्तीसगढ़ के विकासखण्ड कोण्डागांव हेतु माईक्रोवाटर शेड सचिव संविदा के पद एवं मासिक मानदेय 5000/- शब्दों में :- पाँच हजार रुपये मात्र । संविदा पदो के सम्मुख दर्शाये गए वांछित अर्हतानुसार संविदा नियुक्ति हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 31-05-2023 को सायं 5:30 बजे तक संपूर्ण योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्रों सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारुप में पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से आमंत्रित किया जाता हैं ।


KONDAGAON COMPUTER PASS GOVT JOBS 2023 | कोंडागांव में कंप्यूटर पास सचिव पदों की सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी

विभाग

कार्यालय उप संचालक कृषि, 
जिला कोण्डागांव (छ.ग.)
(E-mail: ddakondagaon.cg@gov.in)


रिक्त पदों की संख्या

कुल 11 पद 

रिक्त पदों के नाम 

माईक्रोवाटर शेड सचिव 
संविदा

अनिवार्यता / योग्यता 

बारहवीं पास 
कंप्यूटर का ज्ञान 

आवेदन की अंतिम तिथि 

31-05-2023 

आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक कृषि जिला कोण्डागांव (छ0ग0) में प्राप्त होने के अंतिम तिथि 31-05-2023 को कार्यालयीन समय सायं 05:00 बजे तक है। समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। दो पासपोर्ट साईज के फोटो (एक आवेदन पत्र में लगा हो), एक लिफाफा जिसमें आवेदित पद का नाम एवं आवेदक का पूर्ण पता सहित पांच रूपये का डाक टिकट लगा हो संलग्न करें शैक्षणिक योग्यता, जन्मतिथि, अनुभव, जाति, निवास प्रमाण पत्र स्वयं द्वारा सत्यापित प्रतिया संलग्न करें।

नियम एवं शर्तें

1. यह पद पूर्णतः अस्थायी है। उपरोक्त पदों पर होने वाला व्यय योजना से प्रतिपूर्ति योग्य होगा। 

2. विज्ञापित पदो के लिये योजना में निर्धारित मासिक संविदा वेतन के अलावा अन्य किसी प्रकार वेतन भत्ते की पात्रता नहीं होगी।

3. नियुक्तियां प्रथमतः 01 वर्ष के लिए की जावेगी तथा कार्य संतोषप्रद पाये जाने पर अवधि बढाई जा सकेगी।

4. योजना समाप्त होने पर यह पद स्वयंमेव समाप्त हो जायेंगें किसी भी परिस्थिति में राज्य शासन द्वारा इन पदो का व्यय भार वहन नही किया जावेगा।

5. संविदा नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर गठित चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा। ए-4 साईज पेपर में टाईप किये गये आवेदन पर कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC, जिला-कोण्डागांव (छ.ग.) के नाम से प्रस्तुत करें आवेदन का प्रारूप संलग्न है।

6. अभ्यार्थी का प्रक्रिया चयन प्रक्रिया के मेरिट आधार पर किया जावेगा । अभ्यार्थी जिला कोण्डागांव (छ०ग०) का मूल निवासी होना अनिवार्य है। जिसके लिए सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार होगें।

7. उक्त पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होगी।

8. छ0ग0 शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था का ही अनुभव प्रमाण पत्र मान्य होगा। विज्ञापित पद के अनुभव प्रमाण पत्र के संबंध में यह स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए कि आवेदक संबंधित संस्था में कितने मासिक वेतन पर कब से कब तक कार्यरत रहा।

9. शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्था / निगम / मंडल में नियोजित हो तो नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।

10. न्यायालयीन प्रकरण / अपराधिक प्रकरण के संबंध में शपथ पत्र अनिवार्यत प्रस्तुत करें।

11. जन्म तिथि प्रमाण पत्र (हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी / मैट्रकुलेशन) जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र आरक्षित पदों हेतु प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। 

12. आवेदक अपनी अर्हता की स्वयं जाँच करें तथा विज्ञापित पद के लिए निर्धारित अर्हता / शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन भेजें। आवेदन निर्धारित प्रपत्र में न होने / अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों को अमान्य कर दिया जावेगा।







ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188


KONDAGAON COMPUTER PASS GOVT JOBS 2023 | कोंडागांव में कंप्यूटर पास सचिव पदों की सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी, KONDAGAON 12TH PASS JOBS 2023, KONDAGAON

Reactions

Post a Comment

0 Comments