KESHKAL BIHAN OFFICE ASSISTANT VACANCY 2023 | केशकाल में ऑफिस असिस्टेंट एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी
छग राज्य ग्रामीण आजीविका [ बिहान ] योजना अंतर्गत कार्यालय आकांक्षा महिला क्लस्टर संगठन धनोरा जपं केशकाल जिला कोंडागांव में कार्यालय संचालन हेतु क्लस्टर में निम्न पर्यो पर भर्ती किया जाना है भर्ती फॉर्म क्लस्टर कार्यालय से लेकर ऑफ़लाइन भरा जायेगा तथा भर्ती प्रक्रिया लिखित एवम साक्षातकार के माध्यम से किया जावेगा निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य अभ्यर्थी से आवेदन क्लस्टर संगठन के पते पर मंगाया जाता है।
विभाग
कार्यालय आकांक्षा महिला कलस्टर संगठन धनोरा,
ज०प० केशकाल राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
"विहान " Email : aakanchamahilacifdhanora@gmail.com
रिक्त पदों की संख्या
कुल 2 पद
रिक्त पदों के नाम
कम्प्यूटर आपरेटर
12 वी उत्तीर्ण एवम कम्प्यूटर में 1 वर्षीय डिप्लोमा सर्टिफिकेट
कार्यालय सहायक
10 वी उत्तीर्ण
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि 26/05/2023 तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 04/06/2023 सायं 5.00 बजे तक आमंत्रित किये जाते है।
नियम एवं शर्तें
1. आवेदक स्वम सहायता समूह के सदस्य एवम परिवार से होना चाहिए।
2. आवेदक किसी भी प्रकार से बैंक एवम स्वम सहायता समूह से कर्ज चुक करता नही होना चाहिए।
3. आवेदक के समूह A ग्रेड का होना चाहिए।
4. आवेदक का कार्यकारणी [ईसी] के परिवार व किसी राजनैतिक पार्टी से सम्बन्ध नही होना चाहिए।
5. आवेदक को भर्ती उपरांत समय- समय पर ट्रेनिंग एवम एक्सपोजर विजिट हेतु राज्य के भीतर एवम् राज्य के बाहर जाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होना चाहिए।
6. कम्प्यूटर आपरेटर के पद के लिए 12 वी पास एवम 1 वर्षीय डिप्लोमा के साथ 30 मिनट में 750 शब्दों का शीघ्र टाइपिंग का अनुभव होना चाहिए।
7. कार्यालय सहायक के पद हेतु 10 वी पास एवम संबंधित पद का अनुभव होना आवश्यक है ।
8. उक्त दोनों पदों पर पूर्व में कार्य कर चुके आवेदक को प्राथमिकता एवम अनुभव के आधार पर 10 अंक अतिरिक्त प्रदान किया जावेगा।
9. आवेदक को अपने कार्य के प्रति इमानदार होना चाहिए एवम समुदाय में उनकी छवि अच्छी होनी चाहिए।
10. किसी भी विवाद के स्थिति में चयन समिति का निर्णय अंतिम एवम सर्वमान्य होंगे।
11. आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
12. आवेदन के साथ जन्मतिथि के सम्बन्ध में प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित प्रमाण पत्र, दिव्यंगता प्रमाण पत्र एवम अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित छायाप्रति सलग्न करना अनिवार्य होगा
13. फार्म में त्रुटि एवम अपूर्णता होने पर आवेदक को बिना पूर्व सुचना के आवेदन निरस्त किया जावेगा
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
KESHKAL BIHAN OFFICE ASSISTANT VACANCY 2023 | केशकाल में ऑफिस असिस्टेंट एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी, COMPUTER OPERATOR AND OFFICE ASSISTANT VACANCY
0 Comments