KANKER COLLECTOR OFFICE VACANCY 2023 | उत्तर बस्तर कांकेर कलेक्टर ऑफिस में डाटा एंट्री ऑपरेटर, भृत्य, पदों की वेकेंसी
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, वाहन चालक एवं COLLECTOR OFFICE KANKER BHARTI में भृत्य की भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के अनुसार तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों में वेकेंसी को संभाग / जिले के स्थानीय निवासी से भरे जाने के संबंध में जारी तत्संबंध में समय-समय पर जारी अधिसूचनाओं कां संविधान के अनुच्छेद 14, 15 एवं 16 के विपरीत होने के कारण निरस्त किये जाने से छत्तीसगढ़ के स्थानीय एवं पहले से मूल निवासी ही पात्र होंगे ।
तद्नुसार दिए गए वेकेंसी में भर्ती के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं । सही तरीके से भरे हुए आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि दिनांक 05.06.2023 सायं 5:30 बजे तक है । जिसमे रिक्त पदों सम्पूर्ण जानकारी व शर्ते निम्नानुसार है :-
विभाग
कार्यालय कलेक्टर
(आदिवासी विकास शाखा)
जिला उत्तर बस्तर कांकेर
फोन / फैक्स - 07868-241831
ई-मेल- actd. kanker@nic.in
रिक्त पदों की संख्या
कुल 13 पद
रिक्त पदों के नाम
डाटा एंट्री ऑपरेटर
वाहन चालक
भृत्य
आवेदन की अंतिम तिथि
05.06.2023
आवेदन कैसे करें
स्पीड पोस्ट से कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा) जिला उत्तर बस्तर कांकेर 494334 के पते पर आवेदन करें
नियम एवं शर्तें
निश्चित समय के बाद आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे ।
उम्मीदवार को डाक से आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी माई वेकेंसी डॉट नेट वेबसाइट के आल टाइप्स एप्लीकेशन फ़ॉर्मेट वाले सेक्शन में मिल जाएगी होगा ।
उम्मीदवार को जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति आवेदन पत्र के साथ जमा करना है नहीं तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जायेगा ।
पहले से सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को विभाग से अनापत्ति का कागजात बनाना होगा ।
अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में फोटो चिपकायें आवेदन पत्र में दिए गए निर्देशों के आधार पर फोटो वाले स्थान पर अभ्यर्थी के हस्ताक्षर अनिवार्य है ।
उम्मीदवारों के द्वारा लिफाफों में पद का नाम दर्शाना होगा ।
पात्र उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए कौशल परीक्षण के लिए परीक्षा तिथि के कुछ दिन पहले वर्गवार बुलावा भेजा जावेगा ।
अभ्यर्थी को यात्रा भत्ता देय नहीं होगा । जानकारी यदि कोई भी असत्य पाई जाती है तो की गई सेवा भर्ती समाप्त कर दी जावेगी ।
प्रतीक्षा सूची जारी तारीख से केवल 01 वर्ष के लिए लागू होगी ।
विकलांगता के संबंध में जिला हॉस्पिटल द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करें ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
KANKER COLLECTOR OFFICE VACANCY 2023 | उत्तर बस्तर कांकेर कलेक्टर ऑफिस में डाटा एंट्री ऑपरेटर, भृत्य, पदों की वेकेंसी, KANKER COMPUTER OPERATOR BHARTI