Type Here to Get Search Results !

KANKER ATMANAND SCHOOL VACANCY 2023 | कांकेर के आत्मानंद स्कूल में शिक्षक ग्रंथपाल एवं अन्य 157 पदों की वेकेंसी

KANKER ATMANAND SCHOOL VACANCY 2023 | कांकेर के आत्मानंद स्कूल में शिक्षक ग्रंथपाल एवं अन्य 157 पदों की वेकेंसी

छत्तीसगढ़ के तहत् विद्यालय कोड 010 शास. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट 

अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोड़ेकुर्से, विकासखण्ड-दुर्गुकोन्दल के तहत् विद्यालय कोड 011 

शास. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोयलीबेड़ा, विकासखण्ड-कोयलीबेड़ा, के तहत् विद्यालय कोड - 012 

शास. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट 

अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमाबेड़ा, 

विकासखण्ड - अंतागढ़, 

आदेश क्रमांक / एफ 23-08/2020/ 20- दो / 1682, 

नवा रायपुर, दिनांक 02.05.2023 के तहत् विद्यालय कोड - 013 


शास. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हल्बा विकासखण्ड चारामा, आदेश क्रमांक / एफ 23-08/2020 / 20 - दो / 1684, नवा रायपुर, दिनांक 02.05.2023 के तहत् विद्यालय कोड 014 शास. 

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरर, विकासखण्ड - भानुप्रतापपुर एवं आदेश क्रमांक / एफ 23-08/2020/20-दो / 1686, नवा रायपुर, दिनांक 02.05.2023 के तहत् विद्यालय कोड 015 

शास. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बान्दे, विकासखण्ड-कोयलीबेड़ा 

तथा शासन द्वारा समय-समय पर दिये गए दिशा-निर्देशों के परिपालन में सत्र 2023-24 हेतु नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के साथ पूर्व में संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने / त्यागपत्र के कारण रिक्त पदों के शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति किया जाना है। विज्ञापन में निहित शर्तों के अंतर्गत योग्यताधारी आवेदकों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते है


KANKER ATMANAND SCHOOL VACANCY 2023 | कांकेर के आत्मानंद स्कूल में शिक्षक ग्रंथपाल एवं अन्य 157 पदों की वेकेंसी


विभाग

कार्यालय- मुख्य कार्यपालन अधिकारी 
(जिला पंचायत ) एवं प्रभारी अधिकारी,

उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन एवं संचालन समिति
जिला- उत्तर बस्तर कांकेर, छ.ग. 494334 
Mail Id - deoofficekanker@gmail.com 
पता-कार्या नोडल अधिकारी (भर्ती सेल) 
कम्प्यूटर कक्ष, शा.नरहरदेव उत्कृष्ट 
अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कांकेर

रिक्त पदों की संख्या

कुल 157 पद 

रिक्त पदों के नाम 

व्याख्याता 
प्रधानपाठक 
शिक्षक 
सहायक शिक्षक 
सहायक शिक्षक विज्ञान
ग्रंथपाल 
कंप्यूटर शिक्षक 
व्यायाम शिक्षक 


आवेदन की अंतिम तिथि 

 25-05-2023

आवेदन कैसे करें


आवेदन जिले की अधिकारिक वेबसाईट www.kanker.gov.in/notice_ category/recruitment / में जारी गुगल लिंक या विज्ञापन में जारी क्यूआर कोड स्कैन कर आवेदन फार्म भरा जा सकता है। निःशुल्क ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 25-05-2023 सायं 05:00 बजे तक निर्धारित है।

ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया / नियम :-

1. आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 25-05-2023 सायं 05:00 बजे तक निर्धारित है। अंतिम तिथि/समय उपरांत लिंक डाउन कर दिया जावेगा।

2. ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी जिले की वेबसाइट www.kanker.gov.in पर जारी गुगल लिंक https://forms.gle/8cf2PLgVnqCDFAiz 7 पर क्लिक कर आवेदन फार्म समय-सीमा में निःशुल्क भर सकते है।

3. या क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाईन आवेदन फार्म भरा जा सकता है।

4. ऑनलाईन फार्म भरने के लिए कम्प्यूटर पर गुगल कॉम का प्रयोग करे, मोबाईल पर भी फार्म भरा जा सकता है।

5. आवेदन फार्म भरने के लिए ई-मेल आईडी अनिवार्य है, सही मेल आईडी का प्रयोग करें।

6. लॉग-इन मेल आईडी पर आपके द्वारा भरे गये आवेदन की कॉपी मेल की जायेगी, जिसे प्रिंट निकालकर अपने पास रखें।

7. 8. एक ईमेल आईडी से पृथक-पृथक पदों के लिए एक से अधिक फार्म भरा जा सकता है। आपके द्वारा भरे गये आवेदन फार्म में त्रुटि सुधार आवेदन की अंतिम तिथि तक किया जा सकता है।

9. फार्म में सुधार करने के लिए आपके पंजीकृत ईमेल में भेजी गयी मेल कॉपी में EDIT RESPONSE बटन पर क्लिक पर त्रुटि सुधार (FORM CORRECTION) कार्य किया जा सकता है।

10. एक पद के लिए एक ही आवेदन फार्म भरे, एक से अधिक फार्म न भरे। 11. सभी प्रविष्टियाँ अंग्रेजी वर्णमाला में करें, हिन्दी में फार्म भरने पर आवेदन अमान्य किया जावेगा ।

12. पात्र / अपात्र सूची, दावा-आपत्ति सूची एवं दस्तावेज सत्यापन व साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी आमंत्रण सूची जिले की वेबसाईट पर प्रकाशन किया जावेगा पृथक से सूचना नहीं दी जावेगी, भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जिले की वेबसाईट का अवलोकन करते रहें ।

नियम एवं शर्तें

अंग्रेजी माध्यम के पदों के लिए आवेदकों की सम्पूर्ण शिक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड / वि.वि. से अंग्रेजी

माध्यम से पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा। पदों की पूर्ति नही होने पर क्रमशः प्राथमिक ( 5वीं) एवं उच्च प्राथमिक ( 8वीं) के माध्यम का शिथिलिकरण किया जावेगा। उक्त पद पूर्णतः अस्थाई है। शासन के द्वारा नियमित नियुक्ति किए जाने पर अथवा कार्य व्यवहार

नियमानुसार नहीं पाये जाने पर कर्मी को किसी भी समय सेवा से पृथक किया जा सकता है। छ.ग. राज्य के मूल निवासी ही आवेदन के लिए पात्र होंगे, इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य होंगे।


तृतीय श्रेणी के पदों पर कांकेर जिले के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। छ0ग0 शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन का आदेश क्र. / एफ 1-1/2012/1-3, नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 22.01.2022 के तहत् पदों की प्रतिपूर्ति के लिए आर्हताधारी आवेदक न मिलने पर शिथिलिकरण करते हुए क्रमशः संभाग एवं राज्य स्तर से समिति के निर्णयानुसार चयन किया जावेगा।

शिक्षक वर्गीय पदों के लिए बी.एड. अथवा डी. एड. जो किसी भी नाम से जाने जाते हों शासन द्वारा परिभाषित अनुसार मान्य होंगे।

संविदा नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचित छत्तीसगढ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति सामान्य) नियम 2012 के प्रावधानों के अनुसार की जावेगी ।

शिक्षक / कर्मचारियों की व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए होगी। दीर्घकालिक अवकाश, नियुक्ति / प्रतिनियुक्ति शिक्षक के आगमन एवं रिक्त पद की पूर्ति पश्चात् तत्काल नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।







ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188

KANKER ATMANAND SCHOOL VACANCY 2023 | कांकेर के आत्मानंद स्कूल में शिक्षक ग्रंथपाल एवं अन्य 157 पदों की वेकेंसी, ATMANAND SCHOOL KANKER VACANCY 2023


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom