Type Here to Get Search Results !

KABIRDHAM HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | कबीरधाम स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 42 पदों की वेकेंसी

KABIRDHAM HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | कबीरधाम स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 42 पदों की वेकेंसी

मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का पत्र क्र. / NHM / HR / NS-48/328 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 04.05.2023 के पत्रानुसार आरक्षण के संबंध में जारी CHHATTISGARH GOVT के निर्णय अनुसार राज्य को नियुक्तियां एवं चयन प्रक्रिया पूर्व निर्धारित विभागीय भर्ती व्यवस्था अनुसार किये जाने की अंतरिम अनुमति प्रदान की गई है। 


जिसके परिपालन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में विभिन्न रिक्त पदों की वेकेंसी के आधार पर नियम के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति जिला कबीरधाम छ.ग. के अंतर्गत निम्न रिक्त पदो हेतु इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में  निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को किसी भी स्थिति में स्वीकार नही किया जायेगा।


KABIRDHAM HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | कबीरधाम स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 42 पदों की वेकेंसी

विभाग

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 
अधिकारी, जिला - कबीरधाम (छ.ग.)

रिक्त पदों की संख्या

कुल 42 पद 

रिक्त पदों के नाम 

Mo-Ayush RBSK Female

Mo-Ayush RBSK Male

Physiotherapist

Psychologist - Clinical

Programme Associate -PHN

Technical Assistant - Audiometric(NPPCD)

Technical Assistant - hearing Impaired Children (NPPCD)

Senior Treatment Supervisor (NTEP)

Nursing Officer

Nursing Officer-

NUHM

Nursing Officer - ICU (Nurses in Emergency care (Emergency Techinician)

2 nd ANM- NHM

ANM (NUHM)

Laboratory

Technicians - DPHL

Counselor-NHM

Counselor-Blood Bank

Dental Assistant (NOHP)

Lab Assistant

Cleaner (SNCU)


आवेदन की अंतिम तिथि 

 02.06.2023

आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कबीरधाम छ.ग. के नाम से दिनांक 02.06.2023 को सायं 05:30 बजे तक रजिस्टर्ड डॉक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है।

नियम एवं शर्तें

वार्षिक कार्य आधारित मुल्यांकन में योग्य पाये जाने पर संविदा अवधि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. द्वारा स्वीकृत अवधि के लिए बढ़ाया जा सकेगा। 

ऐसे अभ्यार्थी जिनकी सेवा अनुशासनहीनता / वित्तीय अनियमितता / अनुचित व्यवहार के कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सेवा समाप्त की गयी है चाहे वह किसी भी पद पर रहे हो उन्हें अपात्र उम्मीदवारों की संज्ञा में रखा जावेगा। 

चयन उपरांत सभी चयनित उम्मीदवारों को 50 रूपये का अनुबंध पत्र (बॉण्ड ) भरना अनिवार्य होगा। 

पदों की संख्या में बैकलॉग पद शामिल हैं ।

उक्त पदो के लिये प्रवर्गवार प्रतिक्षा भी जारी किया जायेगा, जिसकी वैधता प्रकाशन तिथि से आगामी एक वर्ष तक के लिए वैध रहेगी, इस दौरान पद रिक्तता की स्थिति में उक्त प्रतीक्षा सूची से पदपूर्ति की जा सकेगी। प्रतीक्षा चयन सूची हेतु कुल 25 पदों तक 200 प्रतिशत 25 से 50 पदों हेतु 150 प्रतिशत तथा 50 से अधिक पदों हेतु 100 प्रतिशत अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा जायेगा, ताकि भविष्य में रिक्त होने वाले पद तत्काल भरे जा सके।

उक्त संविदा पद अस्थानांतरणीय होंगे तथा नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थिति देना एवं मुख्यालय निवास करना अनिवार्य होगा।

दावा-आपत्ति, मेरिट सूची एवं चयनित उम्मीदवारों की सूची आदि कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कबीरधाम के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट http://kawardha.gov.in पर देखी जा सकेगी एवं अन्य किसी माध्यम से पृथक से कोई सूचना नहीं दिया जायेगा।

उपरोक्त पदों पर भर्ती के दौरान उत्पन्न किसी भी विवाद एवं समस्याओं पर अंतिम निर्णय चयन समिति एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कबीरधाम छ.ग. का होगा।

योग्य उम्मीदवार नही होने की दशा में चयन समिति द्वारा भर्ती निरस्त कर पुनः पद विज्ञापित कराया जा सकता है।

दिव्यांग आवेदकों को चिकित्सा प्राधिकारी (चिकित्सा प्राधिकारी, जो सरकारी सेवक नहीं है, के द्वारा जारी प्रमाण-पत्र की दशा में प्रारूप चार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी / चिकित्सा अधीक्षक / सरकारी अस्पताल के प्रधान का प्रतिहस्ताक्षर और मोहर) जिला मेडिकल बोर्ड से प्राप्त स्थाई जीवित प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा, केवल ऐसे व्यक्ति सेवाओं / पदों में आरक्षण के लिए पात्र होंगे जो कम से कम 40 प्रतिशत संगत निःशक्तता से ग्रस्त हों।

चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि उम्मीदवार द्वारा किसी प्रकार का दबाव डाला या डलवाया जा रहा है या निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है, तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जायेगा तथा इस संबंध में कोई दावा मान्य नहीं किया जायेगा। कौशल परीक्षा / लिखित परीक्षा / साक्षात्कार में सम्मिलित होने के लिए अभ्यार्थियों को कोई व्यय का भुगतान नहीं किया जावेगा। 

अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नही किये जायेंगे तथा लिफाफे के ऊपर पदनाम एवं श्रेणी का उल्लेख किया जाना होगा।







ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188

KABIRDHAM HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | कबीरधाम स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 42 पदों की वेकेंसी, HEALTH DEPARTMENT KAWARDHA JOBS


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom