JASHPUR SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2023 | जशपुर शिक्षा विभाग में टीचर, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक एवं अन्य 32 पदों की वेकेंसी
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों हेतु अतिथि शिक्षकों (Guest Teacher) की व्यवस्था हेतु सूचना का प्रारूप
छत्तीसगढ़ जिला जशपुर में राज्य स्तरीय शासकीय विभाग आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति जिला रायपुर छ.ग. के अंतर्गत जिला जशपुर में चल रहे शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षकीय सत्र 2023-24 हेतु अस्थाई रूप से निर्धारित मानदेय पर शिक्षण कार्य हेतु अतिथि शिक्षकों की भर्ती हेतु पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित ऑफलाईन माध्यम से आवेदन पत्र सम्बंधित कार्यालय में आमंत्रित किए जा रहे हैं।
जिला स्तरीय समिति जिला जशपुर के अधीन संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024 हेतु अतिथि शिक्षक / छात्रावास अधीक्षक की व्यवस्था हेतु -
इस भर्ती के लिए शिक्षकों की आवश्यकता की पूर्ति हेतु अस्थाई रूप से सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर एकलव्य शाला संचालन हेतु शासकीय शिक्षकों / कर्मचारियों द्वारा फ्रेश अभ्यर्थियों या सेवानिवृत्त शिक्षकों से पीरियड आधार पर अतिथि शिक्षक' (Guest Teacher ) एवं सरकारी मानदेय पर "छात्रावास अधीक्षक" लिया जाना है।
विभाग
अध्यक्ष जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण
आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति
जशपुर (छ.ग.)
कलेक्टोरेट प्रथम तल
दूरभाष - 07763–223212
Email-id-actd.jashpur@gmail.com)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 32 पद
रिक्त पदों के नाम
पीजीटी
टीजीटी
छात्रावास अधीक्षक
अनिवार्यता / योग्यता
ग्रेजुएट
पोस्ट ग्रेजुएट
डीएड / बीएड
टीईटी
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
पदों पर आवेदन केवल ऑफलाईन स्वीकार किया जावेगा, जो http://www.eklavya.cg.nic.in/ पर तथा जिला के वेब साईट http://Jashpur.nic.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी जिलावार रिक्त पदों के लिए पृथक-पृथक ऑफलाईन आवेदन कर सकता है ।
आवेदन के साथ समस्त दस्तावेज की प्रतिलिपि ओरिजिनल से मिलान कर स्व-प्रमाणित होना चाहिए।
इस सूचना के पीडीएफ के साथ दिए गए आवेदन पत्र के प्रारूप में समस्त प्रमाण पत्र के साथ एक बंद बड़े लिफाफा में बंद कर जशपुर जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक से या स्पीड पोस्ट से ही भेजा जाये। भेजे जाने वाले कोई भी लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में भर्ती के लिए अतिथि शिक्षक / अधीक्षक भर्ती हेतु लिखा जाना अनिवार्य होगा।
नियम एवं शर्तें
नियुक्ति के संबंध में :-
1. पैनल लिस्ट के अतिथि शिक्षक को किसी भी प्रकार का नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया जायेगा।
2.भर्ती हुए कर्मचारी को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षक के रूप में शिक्षण कार्य पर लिया जा सकता है।
3. कार्य पर लिए जाने वाले अतिथि शिक्षक को JASHPUR SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2023 में विभिन्न शर्तों के अधीन चालू शैक्षणिक सत्र तक कार्य करने एवं कार्य दायित्वों का उल्लेख होगा। अनुबंध एक शैक्षणिक वर्ष JASHPUR SHIKSHA VIBHAG BHARTI 2023 के स्पष्ट रिक्ति के मामले में शामिल होने तक जो भी पहले हो तक वैध होगी।
4. अतिथि शिक्षक लोग भर्ती के बाद नियमित पदस्थापना के लिए दावा नहीं करेंगे।
8. मानदेय :- फ्रेश अभ्यर्थी शिक्षक पारिश्रमिक वेतन का भुगतान फ्रेश कर्मचारी को कालखण्ड के आधार पर किया जाएगा।
पारिश्रमिक :-
(अ) पी.जी.टी एवं टी.जी.टी. हेतु -
पीजीटी -Rs.320/-प्रति कालखण्ड के मान से अधिकतम रू. 45000/- प्रतिमाह के मान से एवं टीजीटी -Rs.300 /- प्रति कालखण्ड के मान से अधिकतम रू.42000/- के मान से। अतिथि शिक्षकों को न्यूनतम 5 कालखण्ड प्रति दिन और कोई भी पीरियड आवंटित किया जा सकता है। प्रति अवधि के आधार पर जशपुर एकलव्य विद्यालय के अतिथि शिक्षकों का अधिकतम वेतन सरकारी स्अकूल नियम केतहत सीमित किया जाता है।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
JASHPUR SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2023 | जशपुर शिक्षा विभाग में टीचर, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक एवं अन्य 32 पदों की वेकेंसी, TEACHER VACANCY IN JASHPUR
0 Comments