GPM HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | गौरेला पेंड्रा मरवाही के स्वास्थ्य विभाग में तृतीय श्रेणी के 49 पदों की वेकेंसी
मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का पत्र क्र / एनएचएम / एचआर / एनएस -48 / 328 / नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 04.05.2023 के पत्रानुसार छ०ग० शासन समान्य प्रशासन विभाग विभाग द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यालय से आरक्षण के संबंध में जारी निर्णय अनुसार राज्य को नियुक्तियो एवं चयन प्रक्रिया पूर्व निर्धारित व्यवस्था अनुसार किये जाने की अंतरिम अनुमति प्रदान की गई है, एवं सविदा भर्ती की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले के स्वीकृत आर०ओ०पी० वर्ष 2022-24 में स्वीकृति के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति जिला - गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही छ0ग0 के अंतर्गत निम्न रिक्त पदो हेतु
विभाग
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- गौरेला-पेण्ड्रा - मरवाही (छ0ग0)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 49 पद
रिक्त पदों के नाम
Staff Nurse- NRC
Clinical
Lab Assistant
Psychologist -
District Data Assistant
District Manager - Data (IDSP)
Accountant- NHM
Supervisor - VBD
Secretarial Assistant-
IDSP Secretarial
Assistant -
NHM Jr. Secretarial
Assistant - NCD
Jr. Secretarial
Assistant - PADA
2nd ANM
Nursing Officer
Sr. Nursing Officer
Nursing Officer - NMHP
OT Technician (LaQsya FRUs)
Physiotherapis
Dental Assistant
MO-AYUSH (Female)
ANM(RBSK)
अनिवार्यता / योग्यता
पीडीएफ में देखें
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
इच्छुक / योग्यताधारी पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला - गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही (छ0ग0) जिला सहकारी बैंक पेण्ड्रा के नाम से दिनांक 31.05.2023 को सायं 05:30 बजे तक रजिस्टर्ड डॉक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आंमत्रित किया जाता है, निर्धारित तिथी (31.05.2023) व समय शाम ( 05:30 बजे) के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो को किसी भी स्थिति में स्वीकार नही किया जावेगा ।
नियम एवं शर्तें
आवेदन पत्र / सूचना के संबंध में :-
यह नियुक्ति माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668 / 2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी.
आवेदक, वेबसाइट www.gaurella-pendra-marwahi.gov.in में विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड
कर आवेदन प्रस्तुत करें। 1.3 आवेदन पत्र स्वप्रमाणित दस्तावेजों के साथ कार्यालयीन समय शाम 5.30 बजे तक दिनॉक 31.05.2023 तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही (छ0ग0) जिला सहकारी बैंक पेण्ड्रा, के पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा, आवेदन पत्र प्रेषित / जमा कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा ।
निर्धारित तिथि व कार्यालयीन समय के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। 1.5 अभ्यर्थी छ0ग0 का मुल निवासी होना अनिवार्य है, अभ्यर्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा संबंधित जिले का मूल निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। छ0ग0 का मूल निवासी प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में आरक्षण का लाभ नही दिया जावेगा, तथा ऐसे अभ्यर्थी को अनारक्षित वर्ग में रखा जावेगा ।
विश्वविद्यालय / संस्था से होना अनिवार्य है।
आवेदन के साथ नियोक्ता द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। वर्तमान में कार्यरत होने की स्थिति में नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। प्रमाण पत्र में जारीकर्ता कार्यालय का जावक क्रमांक व तिथि का स्पष्ट उल्लेख होना आवश्यक है।
रिक्त पद हेतु प्रस्तुत आवेदन के लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम, संवर्ग स्पष्ट लिखा होना चाहिए। लिफाफे के ऊपर पद का नाम उल्लेखित नहीं पाये जाने की स्थिति में आवेदन को मान्य / अमान्य करने का अधिकार चयन समिति को होगा।
आवेदन के साथ अनिवार्य / वांछित शैक्षणिक योग्यता के प्रत्येक वर्ष की पूर्ण अंकसूची की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
GPM HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | गौरेला पेंड्रा मरवाही के स्वास्थ्य विभाग में तृतीय श्रेणी के 49 पदों की वेकेंसी, GAURELA PENDRA MARWAHI VACANCY
0 Comments