Type Here to Get Search Results !

CGPSC GROUP D HOSTEL SUPERINTENDENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ पीएससी में छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों की वेकेंसी

CGPSC GROUP D HOSTEL SUPERINTENDENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ पीएससी में छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों की वेकेंसी

छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द" (आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 20/05/2023 मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 08/06/2023 रात्रि 11:59 बजे तक


महत्वपूर्ण

1. पद हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे किसी भी प्रकार के मैनुअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।


2. छात्रावास अधीक्षक पद की परीक्षा के लिए 

आवेदन करने वाले किसी भी अभ्यर्थियों को 

आवेदन करने के पूर्व ध्यान होना चाहिए कि 

वे परीक्षा में प्रवेश हेतु सभी नियमों को पूरा करते हैं। 


CGPSC GROUP D HOSTEL SUPERINTENDENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ पीएससी में छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों की वेकेंसी


विभाग

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग नार्थ ब्लॉक, 
सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर (छ.ग.)


रिक्त पदों की संख्या


रिक्त पदों के नाम 

छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द"

अनिवार्यता / योग्यता 

बारहवीं 

आवेदन की अंतिम तिथि 

08/06/2023

आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन करें 

नियम एवं शर्तें

खाली पदों के लिए किया जाने वाला चयन -
माननीय उच्चतम न्यायालय, 
नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) 
क्रमांक 19668 / 2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगा।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में भर्ती के लिए -
परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली छात्रावास अधीक्षक 
पदों की कुल वेकेंसी संख्या 500 है। किसी भी कारण से पद की संख्या कम ज्यादा हो सकता है। 

महत्वपूर्ण टीप :-
पदों की संख्या परिवर्तन हो सकता है। अभ्यर्थियों में किसी प्रकार की शारीरिक निःशक्तता नहीं होनी चाहिए।

यह संबंधित विभाग के मांग पत्र एवं भर्ती नियम के प्रकाशित किया जा रहा है। अनुरूप

परीक्षा योजना की विस्केतृत जानकारी के संबंध में निर्देश एवं अन्य जानकारी परिशिष्ट नियम 'तीन' में उल्लेखित है।


आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :-

(10+2) पद्धति से हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा कम्प्यूटर प्रशिक्षित को अधिमान्यता दी जायेगी।


परिवीक्षा अवधि :- 

चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति इस psc भर्ती के लिए 03 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी।

अवधि में निम्नानुसार स्टायपेण्ड देय होगा :-

प्रथम वर्ष  70 प्रतिशत

द्वितीय वर्ष 80 प्रतिशत

तृतीय वर्ष सम्पूर्ण वेतनमान के सबसे कम का 90 प्रतिशत

परन्तु परिवीक्षा अवधि में विभाग के अनुसार जरुरीअन्य भत्ते कार्यरत अन्य कर्मियों की तरह प्राप्त होंगे। 

परिवीक्षा अवधि की समाप्ति पर, जब वह सेवा या पद पर स्थाई

किया जाता है, तब शासकीय सेवक का वेतन, उस सेवा या पद को लागू समयमान का न्यूनतम नियत किया जायेगा। टीप- विभागीय परीक्षा समयावधि में उत्तीर्ण होने पर परिवीक्षा अवधि समाप्त होगी ।

सभी नियम एवं शर्तों को पूरा करने वाले किसी भी अभ्यर्थियों को सोच समझकर ही आवेदन करना चाहिए। परीक्षा के सभी स्तरों पूरा पढ़ें और फॉर्म तभी भरें जब पूर्णतः पात्रता शर्तों को पूरा करते हों। 

अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र जारी यह नहीं माना जायेगा कि उसे सेलेक्ट कर लिया गया है।

उपरोक्त किसी भी प्रकार के परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा शुल्क व पोर्टल शुल्क का भुगतान लोक सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। परीक्षा शुल्क के लिए किसी भी सरकारी बैंक के ड्राफ्ट अथवा अन्य किसी भी प्रकार का कोई चेक स्वीकार नहीं किये जाएंगे।


ऑनलाईन आवेदन में गलती से हुई कोई भी सशुल्क त्रुटि सुधार का कार्य आवेदन के बाद दिनांक 11/06/2023 को मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 12/06/2023 मध्यरात्रि 11:50 बजे तक किया जा सकेगा। उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार हेतु रू. 500/- (रुपये पांच सौ) शुल्क लिया जाएगा। उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा।


छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द" के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।




CGPSC GROUP D HOSTEL SUPERINTENDENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ पीएससी में छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों की वेकेंसी, CG PSC CHHATRAVAS ADHIKSHAK VACANCY

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom