Type Here to Get Search Results !

CG VYAPAM PROFILE REGISTRATION ERROR CORRECTION | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा प्रोफाइल पंजीयन त्रुटि सुधार के लिए आवेदन

CG VYAPAM PROFILE REGISTRATION ERROR CORRECTION | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा प्रोफाइल पंजीयन त्रुटि सुधार के लिए आवेदन

व्यापम द्वारा आयोजित प्रवेश एवं भर्ती परीक्षाओं हेतु प्रोफाइल पंजीकरण में अभ्यर्थी द्वारा हुई त्रुटि के सम्बंध में

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा -

आने वाले भविष्य में विभिन्न प्रवेश परीक्षा एवं भर्ती परीक्षाएँ आयोजित की जायेगी । यह देखा गया है कि हमेशा एक ही आवेदक कई परीक्षाओं हेतु अपना भविष्य बनाने के लिए आवेदन करते हैं ।


प्रत्येक आवेदन में उन्हें किसी भी कारण से अपनी व्यक्तिगत जानकारी बार-बार भरनी होती है ।


अभ्यर्थियों की सुविधा की दृष्टि से व्यापम ने आवेदकों के प्रोफाइल पंजीकरण की व्यवस्था अपने पोर्टल पर की है। एक बार व्यापम के पोर्टल में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करने के बाद परीक्षा विशेष के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को बार-बार व्यक्तिगत जानकारी नहीं भरनी होगी । 


यह जानकारी उनके प्रोफाइल पंजीयन से स्वमेव आ जायेगी । इससे त्रुटि की संभावना कम होगी ।


CG VYAPAM PROFILE REGISTRATION ERROR CORRECTION | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा प्रोफाइल पंजीयन त्रुटि सुधार के लिए आवेदन

विभाग

कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, 
रायपुर व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक
सेक्टर-19, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) - 492002

Phone No. 0771-2972780
Fax No.- 2972782
Website- https://vyapam.cgstate.gov.in


अनिवार्यता / योग्यता 

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि अब व्यापम द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के आवेदन पत्र भरने के पूर्व व्यापम के पोर्टल पर प्रोफाइल पंजीकरण करना अनिवार्य है । 

प्रोफाइल पंजीकरण सिर्फ एक बार होगा तथा उसी प्रोफाइल पर लॉगिन कर अभ्यर्थी व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं का आवेदन भर सकेंगे। 

पंजीकरण हेतु व्यापम के पोर्टल पर यू.आर.एल https://vyapam.egstate.gov.in/online / उपलब्ध है।


नियम एवं शर्तें

अभ्यर्थियों को प्रोफाइल बनाते समय पूर्ण सावधानी बरतने की हिदायत के बाद भी कुछ अभ्यर्थियों ने अपनी प्रोफाइल में त्रुटि कर दी है। 

प्रोफाइल बनाने के पश्चात यदि इस प्रोफइल से कोई भी आवेदन भर दिया जाता है तो प्रोफाइल में त्रुटि सुधार नही हो सकेगा इसके लिए अभ्यर्थी को व्यापम कार्यालय में मूल दस्तावेज (ORIGINAL DOCUMENT) एवं उसकी छायाप्रति लेकर स्वयं उपस्थित होकर सुधार कार्य कराना होगा। 

त्रुटि सुधार के लिए शुल्क रूपये 200/- देय होगा जिसकी रसीद अभ्यर्थी को उपलब्ध कराई जावेगी । त्रुटि सुधार के आवेदन कार्यालयीन दिवसों में दोपहर 3:00 से 4:00 बजे के मध्य लिये जायेंगे ।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188


CG VYAPAM PROFILE REGISTRATION ERROR CORRECTION | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा प्रोफाइल पंजीयन त्रुटि सुधार के लिए आवेदन, cg vyapam truti sudhar application

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom