CG VYAPAM ITI T.O. TRAINING OFFICER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ व्यापम में आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के 920 पदों की वेकेंसी
राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ के मूल/स्थानीय निवासी पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं, जिनका विवरण निम्नानुसार है :-
बहुत दिनों से लगभग कई साल से छत्तीसगढ़ के किसी भी आईटीआई में विभिन्न व्यवसायों के लिए ट्रेनिंग ऑफिसर की भर्ती नहीं हुई थी, जिसके लिए हजारों अभ्यर्थी इस पदों की भर्ती के लिए आवेदन एवं भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे थे, और आज उन सभी का इन्तजार ख़त्म हो गया है, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा कुल 366 प्रशिक्षण अधिकारी की भर्ती किया जाना है जिसकी सभी जानकारी नीचे दी जा रही है ।
विभाग
संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण
(प्रशिक्षण पक्ष) इंद्रावती भवन
ब्लॉक- 4, प्रथम तल
नवा रायपुर अटल नगर, छत्तीसगढ़
रिक्त पदों की संख्या
कुल 920 पद
रिक्त पदों के नाम
प्रशिक्षण अधिकारी
ट्रेनिंग ऑफिसर
ट्रेड / विषय का नाम
इंफारमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्रॉलाजी सिस्टम मेटेनेंस
इलेक्ट्रिशियन
कम्प्युटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
कारपेंटर
टर्नर
ड्राईवर कम मैकेनिक
ड्राफ्ट्समेन मैकेनिकल
फिटर
मशीनिष्ट
मशीनिष्ट ग्राइंडर
मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर)
मैकेनिक ट्रैक्टर
मैकेनिक डीजल
मैकेनिक मोटर व्हीकल
मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनर
वर्कशॉप कैल्युलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्रॉइंग
वायरमैन
वेल्डर
शीट मेटल वर्कर
सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी)
सिविंग टेक्नॉलाजी
हॉस्पीटल हाउस कीपिंग
एम्लायबिलिटी स्किल
अनिवार्यता / योग्यता
(1) मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्धति से 11 वीं परीक्षा उत्तीर्ण.
(2) अभ्यर्थी, संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मेकेनिकल/ प्रोडक्शन एवं मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण.
(3) अनुभव :- (निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे) उपाधिधारियों के लिए: संबंधित क्षेत्र के व्यवसाय/संकाय में एक वर्ष का शैक्षणिक अनुभव
पत्रोपाधिधारियों के लिए: संबंधित क्षेत्र के व्यवसाय/संकाय में दो वर्ष का शैक्षणिक अनुभव राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र धारियों के लिए: संबंधित क्षेत्र के व्यवसाय में तीन वर्ष का शैक्षणिक अनुभव
(4) अधिमान:- अभ्यर्थी, जो डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. / एन. व्ही. टी. आई. /आर. व्ही.टी.आई. /आई. टॉट) से उत्तीर्ण हो, को चयन के दौरान अतिरिक्त 10 अंक दिया जायेगा।
आवेदन की अंतिम तिथि
28/05/2023
आवेदन कैसे करें
आवेदन व्यापम के वेबसाइट के ऑनलाइन करें
नियम एवं शर्तें
पदों की आवश्यक अर्हताएं, शैक्षणिक अनुभव, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम एवं पदों का आरक्षण आदि का विस्तृत विवरण तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी https://https://vyapam.cgstate.gov.in पर विस्तृत विज्ञापन में देखे जा सकते हैं ।
रिक्त पदों की संख्या तथा ट्रेड एवं विषय में परिवर्तन / बदलाव किया जा सकता है।
प्रतियोगी परीक्षा की तिथि व्यापम द्वारा पृथक से जारी की जाएगी।
4. आवेदन पत्र व्यापम के वेबसाइट पर दिनांक 08/05/2023 को प्रातः 10:00 बजे से भरे जा सकेंगे।
5. उपरोक्त पदों के लिये किया जाने वाला चयन माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा एस. एल. पी. (सी) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्याधीन होगा ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
0 Comments