CG VYAPAM HOSTEL VACANCY | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन
संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण
(प्रशिक्षण पक्ष), नवा रायपुर
के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका
भर्ती परीक्षा 2023 ( ITIH23)
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा संचालक, संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष) इन्द्रावती भवन, नया रायपुर का पत्र क्र.एफ 1-1041 / संरोध / स्थाप- प्रशि/छा.अधी. /2023/1818 / दिनांक 16.05.2023 द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के पदों पर भर्ती परीक्षा 2023 हेतु परीक्षा कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करने के पश्चात् उसी प्रोफाइल पर लॉगिन कर निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
विभाग
कार्यालय छत्तीसगढ़
व्यावसायिक परीक्षा मण्डल,
रायपुर व्यापम भवन,
नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19,
अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) - 492002
Phone No. 0771-2972780,
Fax No.- 2972782,
Website- https://vyapam.cptate.gov.in
रिक्त पदों की संख्या
कुल 54 पद
रिक्त पदों के नाम
छात्रावास अधीक्षक
छात्रावास अधीक्षिका
अनिवार्यता / योग्यता
छात्रावास अधीक्षक
(1) मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुरानी 11वीं या समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण
(2) व्यायाम प्रशिक्षण (फिजीकल ट्रेनिंग ) में डिप्लोमा या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय व्यायाम प्रशिक्षण (फिजीकल ट्रेनिंग) में स्नातक
(3) केवल पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र होंगे।
छात्रावास अधीक्षिका
(1) मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुरानी 11वीं या समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।
(2) व्यायाम प्रशिक्षण (फिजीकल ट्रेनिंग) में डिप्लोमा या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से व्यायाम प्रशिक्षण (फिजीकल ट्रेनिंग) में स्नातक ।
(3) केवल महिला अभ्यर्थी ही पात्र होगे।
सेवा श्रेणी - तृतीय श्रेणी
वेतन मैट्रिक्स -लेवल 6 (25300-80500/-)
परिवीक्षा अवधिः-
चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 03 वर्ष की परिवीक्षा पर की जायेगी। परिवीक्षा अवधि में निम्नानुसार स्टायपेंड देय होगा:-
उम्र सीमा - 40 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि
18-05-2023 (Thrusday)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि
11-06-2023 (Sunday) रात्रि 11:59 बजे तक
त्रुटि सुधार
12-06-2023 to 14-06-2023 तक
परीक्षा केन्द्र
05 संभागीय मुख्यालयों
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करें
नियम एवं शर्तें
छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जायेगा ।
अभ्यर्थी के पास उपरोक्त आवश्यक शैक्षणिक एवं अन्य अर्हता तथा आवश्यक प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक धारित करना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि को जारी की गई. शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हता के प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे।
चयन प्रक्रिया के किसी समय पर अथवा चयन सूची जारी करने के बाद भी यदि नियुक्ति प्राधिकारी के संज्ञान में यह तथ्य आता है कि अभ्यर्थी ने असत्य जानकारी दी है अथवा उसके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों में कोई विसंगति पाई गई है तो वह निरर्हित हो जायेगा एवं उसका चयन/नियुक्ति नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा समाप्त कर दी जायेगी।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188