CG VYAPAM EXAM DATE CHANGED | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं के समय सारिणी में हुआ बड़ा बदलाव
सहायक प्रबंधक
उपार्जन, निर्माण, प्रक्रिया एवं प्रबंधन
भर्ती परीक्षा एवं सहायक श्रम पदाधिकारी,
श्रम निरीक्षक एवं श्रम उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2023
के परीक्षा तिथि में संशोधन करने के सम्बंध में
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ, रायपुर (छ.ग.) का पत्र क्र. / MFP 01 /स्था. / 2023/6163 नवा रायपुर, दिनांक 11.05.2023 द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर सहायक प्रबंधक ( उपार्जन), सहायक प्रबंधक ( प्रक्रिया), सहायक प्रबंधक (निर्माण), सहायक प्रबंधक (प्रबंधन) के संविदा पदों पर भर्ती परीक्षा 2023 हेतु अभ्यर्थियों से दिनांक 12.05.2023 से 29.05.2023 तक ऑनलाइन आवेदन व्यापम वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर आमंत्रित की गई है। उक्त परीक्षा की संभावित तिथि 11.06.2023 निर्धारित थी । कुछ विशेष कारणों से उक्त परीक्षा की तिथि में निम्नलिखित तारीखों में संशोधन किया गया है। संशोधित परीक्षा तिथि निम्नानुसार है -
विभाग
कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक
परीक्षा मण्डल, रायपुर व्यापम भवन
नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, अटल नगर
नवा रायपुर (छ.ग.)-492002
Phone No.- 0771-2972780
Fax No.- 2972782,
Website- https://vyapam.egstate.gov.in
रिक्त पदों के नाम
परीक्षा का नाम
(i) सहायक प्रबंधक (उपार्जन, निर्माण, प्रक्रिया) भर्ती परीक्षा 2023
(ii) सहायक प्रबंधक (प्रबंधन) भर्ती परीक्षा 2023
संशोधित परीक्षा की तिथि एवं समय
13.06.2023 (मंगलवार) पूर्वान्ह
इसी तरह उप श्रमायुक्त, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर का पत्र क्र. - 29 / सी.भ./स्था. / एक / श्र.आ. /2023/2975 / दिनांक 11.05.2023 द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक एवं श्रम उप निरीक्षक के पदों पर भर्ती आयोजित करने की संभावित तिथि 18.06.2023 निर्धारित थी । अपरिहार्य कारणवश उक्त परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया है । संशोधित परीक्षा तिथि निम्नानुसार है -
परीक्षा का नाम
संशोधित परीक्षा की तिथि एवं समय
सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक एवं श्रम उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा
24.06.2023 (शनिवार)
व्याख्याता
11/06/23
12/06/2023
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
CG VYAPAM EXAM DATE CHANGED | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं के समय सारिणी में हुआ बड़ा बदलाव, CHHATTISGARH VYAPAM EXAM CHANGED
0 Comments