Type Here to Get Search Results !

CG PHED ENGINEERING RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में अप्रेंटिस के लिए 54 पदों की वेकेंसी

CG PHED ENGINEERING RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में अप्रेंटिस के लिए 54 पदों की वेकेंसी

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में शिक्षु प्रशिक्षण मण्डल, मुम्बई के निर्देशानुसार अप्रेंटिश एक्ट 1961 (यथा संशोधित) अंतर्गत दशम बैच हेतु नीचे दर्शित ट्रेड में एक वर्ष की अवधि के लिए, व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित है। आवेदन की अंतिम तिथि 31.05.2023 (रात्रि 11:59 बजे तक)

ऑनलाईन आवेदन के लिये आवेदक को कोई भी आवेदन शुल्क देय नही है। 

वित्तीय वर्ष 2023-24 विभागीय बजट में प्रावधानित राशि अनुसार प्रशिक्षुओं की संख्या निर्धारित कर चयन की प्रक्रिया की जा रही है। पश्चात मे राज्य शासन से अतिरिक्त राशि उपलब्ध होने पर प्रशिक्षुओं के संख्या में अनुपातिक वृद्धि की जा सकेगी, जिनका चयन प्रतिक्षा सूची से किया जा सकेगा।


CG PHED ENGINEERING RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में अप्रेंटिस के लिए 54 पदों की वेकेंसी


विभाग

कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,

इन्द्रावती भवन, ब्लाक 4 तृतीय तल, 
नवा रायपुर, अटल नगर, 
छत्तीसगढ़ Tel: 0771-2221371, 2221656. 
E-mail: cg_encphedcg@nic-in

रिक्त पदों की संख्या

कुल 54 पद 

रिक्त पदों के नाम 

अप्रेंटिसशिप 
सिविल इंजीनियरिंग 
मैकेनिकल इंजीनियरिंग 
गार्डन ऑफिस मैनेजमेंट 

अनिवार्यता / योग्यता 

छ.ग. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से 
सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री / डिप्लोमा।

मेकॅनिकल इंजीनियरिंग डिग्री-

छ.ग. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से 
मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री / डिप्लोमा ।


छ.ग. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से 
मार्डन ऑफिस मेनेजमेंट में डिप्लोमा


आवेदन की अंतिम तिथि 

 31.05.2023

आवेदन कैसे करें

च्छुक अभ्यर्थी दिनांक 10.05.2023 (दोपहर 12:00 बजे) से 31.05.2023 (रात्रि 11:59 तक) की समयावधि में ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 2. आवेदन करने वाले प्रत्येक आवेदक को भारत शासन की वेबसाईट www.mhrdnats.gov.in पर इन्रोल करना आवश्यक होगा बिना इन्रोलमेंट के आवेदन नही किया जा सकेगा।


नियम एवं शर्तें

ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने हेतु दिशा निर्देश

(1) आवेदक का भारत शासन की वेब साईट www.mhrdnats.gov.in मे रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

(2) आवेदक की डिग्री / डिप्लोमा सर्टिफिकेट अंतिम सेमेस्टर उत्तीर्ण दिनांक से 3 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए।

(3) आवेदक की फोटो तथा हस्ताक्षर की फाइल का प्रकार JPG / PNG फोर्मेट मे होना चाहिए।

(4) आवेदक की फोटो की फाइल की साइज़ 50 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।

(5) आवेदक की हस्ताक्षर की फाइल की साइज़ निर्धारित साइज़ से अधिक नहीं होनी चाहिए।

(6) आवेदक के दस्तावेज जैसे मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र (अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.व.). अंतिम सेमेस्टर की अंक सूची,

10 वी तथा 12 वी कक्षा की अंक सूची पीडीएफ  फॉर्मेट मे साफ़ छवि की होनी चाहिए तथा साइज़ 100 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।


चयन हेतु दिशा निर्देश
(1) प्रशिक्षुता अधिनियम 1961 यथा संशोधित में उल्लेखित समस्त शर्त लागू होंगी।

(2) उपस्थिति उपरांत प्रशिक्षुओं द्वारा प्रशिक्षु मंडल द्वारा अनुबंध हेतु मांगी जाने वाली सहमति दिया जाना आवश्यक होगा । सहमति नहीं दिये जाने की स्थिति में प्रशिक्षण हेतु चयन निरस्त माना जावेगा||

(3) प्रशिक्षण के दौरान डिग्रीधारी प्रशिक्षु को छात्रवृति के रूप में रु प्रतिमाह 9000 एवम् डिप्लोमाधारी को रु. 8000 प्रतिमाह छात्रवृति प्रदान की जावेगी ।

(4) प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षुता अधिनियम के अनुसार 12 आकस्मिक अवकाश एवम 15 मेडिकल अवकाश की पात्रता रहेगी तथा समस्त शासकीय अवकाश भी मान्य रहेंगे। उपरोक्त के अतिरिक्त अवकाश होने पर प्रशिक्षण निरस्त किया जा सकेगा।

(5) प्रशिक्षण अवधि में बिना कारण त्याग पत्र दिया जाना मान्य नहीं होगा त्याग पत्र के मान्य कारण गंभीर बीमारी उच्चा शिक्षा हेतु प्रवेश किसी विभाग में नियुक्ति होना निर्धारित है। बिना कारण प्रशिक्षण छोड़ने की स्तिथि में प्रशिक्षु को 03 माह की छात्रवृति की राशि विभाग में जमा करनी होंगी।

(6) प्रशिक्षण अवधि में कार्य अच्छा नहीं होने पर सेवा को निरस्त किया जा सकता है।

(7) प्रशिक्षण के पश्चात विभाग नौकरी देने के वाध्य नहीं होगा।

(8) प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत स्थाई प्रमाण पत्र मुंबई मुख्यालय से प्राप्त होगा |







ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188


CG PHED ENGINEERING RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में अप्रेंटिस के लिए 54 पदों की वेकेंसी, CHHATTISGARH APPRENTICESHIP JOB

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom