CG KASDOL BLOCK VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के कसडोल ब्लाक में काउंसलर, स्टाफ नर्स, टीचर एवं अन्य बहुत से पदों की वेकेंसी
कार्यालय आयुक्त / पदेन सचिव
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति
कल्याण आवासीय एवं आश्रम
शैक्षणिक संस्थान समिति इंद्रावती भवन
अटल नगर नवा रायपुर छ.ग. के निर्देशानुसार जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सोनाखान विकासखण्ड-कसडोल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में केवल शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अस्थायी रूप से हिन्दी / अंग्रेजी माध्यम, सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर शाला संचालन हेतु निर्धारित मानदेय पर अतिथि शिक्षक पी.जी.टी./टी.जी.टी. एवं अन्य पद की पूर्ति हेतु सूचना
परन्तु आयुक्त / पदेन सचिच छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसार पूर्व में कार्यरत NESTS / केन्द्रीय विद्यालय / नवोदय विद्यालय के अनुरूप योग्य अतिथि शिक्षकों को छोड़कर शेष रिक्त पदों हेतु जारी किया जाना है।
निर्धारित समयावधि पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नही किया जायेगा। उक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करते हुए सम्पूर्ण योग्यताओं की स्वप्रमाणित फोटो कापी संलग्न करना अनिवार्य है। चयन निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको के मेरिट के आधार पर किया जावेगा।
विभाग
कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास)
बलौदाबाजार-भाटापारा
रिक्त पदों की संख्या
कुल 11 पद
रिक्त पदों के नाम
पीजीटी कम्प्यूटर साईंस टीजीटी अंग्रेजी
टीजीटी गणित (अंग्रेजी माध्यम)
टीजीटी विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम)
टीजीटी विज्ञान (हिन्दी माध्यम )
टीजीटी सामाजिक अध्ययन (हिन्दी माध्यम)
टीजीटी संस्कृत
टी.जी.टी. आर्ट एण्ड काफ्ट
संगीत प्रशिक्षक
स्टॉफ नर्स
काऊनसलर
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
रिक्त पदों हेतू दिनांक 17.05.2023 तक कार्यालयीन समय तक ऑफलाईन आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के कक्ष क्रमांक 86 में आवेदक स्वयं उपस्थित होकर पोस्ट ऑफिस से डाक द्वारा सभी दस्तावेज सहित भेज सकते है।
नियम एवं शर्तें
1. सभी पदों का कर्तव्य रेगुलर कर्मचारी के समान होगी।
2. नियमित कक्षा गतिविधि, प्रतिलिपि सुधार, निरीक्षण कर्तव्य, मूल्यांकन कर्तव्य, छात्रों को विभिन्न साहित्यिक सह पाठ्यचर्या, खेल गतिविधि अनुरक्षण कर्तव्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए नामांकन, प्राचार्य द्वारा सौपें गए कर्तव्यों आदि शामिल होंगे।
3. अतिथि शिक्षकों को आवास उपलब्ध कराया जा सकता है यदि उपलब्ध हो (व्यक्तिगत / साझा करने के आधार पर) नि: शुल्क जो उन्हे अनुबंध समाप्त होने के 7 दिनों के भीतर खाली करना होगा।
4. एकलव्य विद्यालय में नियमित शिक्षक / पदधारी के शामिल होने के मामले में, जहां अतिथि शिक्षक कार्य कर रहा है, अतिथि शिक्षक को अन्य एकलव्य विद्यालयों में तैनात किया जा सकता है, जहां उक्त रिक्ति मौजूद हो, बशर्ते अतिथि शिक्षक का प्रदर्शन संतोषजनक हो और अतिथि शिक्षक ने आवेदन पत्र में उस एकलव्य विद्यालय के विकल्प का प्रयोग किया।
5. तथापि अतिथि शिक्षकों की कमी की स्थिति में अतिथि शिक्षकों की सहमति से किसी भी एकलव्य विद्यालय में पदस्थापना किया जा सकता है।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
CG KASDOL BLOCK VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के कसडोल ब्लाक में काउंसलर, स्टाफ नर्स, टीचर एवं अन्य बहुत से पदों की वेकेंसी, KASDOL TEACHER BHARTI 2023, JOB
0 Comments