CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में पद्म श्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन, जल्दी से इस पोर्टल से करें रजिस्ट्रेशन
वर्ष 2024 में पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां ।
भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत् “पद्म विभूषण, पदम भूषण" तथा "पद्म श्री पुरस्कारों के लिये वर्ष 2024 हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। इन पुरस्कारों के नामांकन के लिए जिले के योग्य / पात्र व्यक्ति दिनांक 16 अगस्त 2023 तक पोर्टल www.padmaawards.gov.in में online आवेदन भरते हुए नामांकन की जानकारी जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद में जमा कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय से कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
विभाग
कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास)
जिला - गरियाबंद (छ.ग )
Email:-dpowcdgariaband@gmail.com
सरकारी योजना का नाम
पद्म विभूषण
पद्म भूषण
पद्म श्री पुरस्कार
आवेदन की अंतिम तिथि
16 अगस्त 2023
आवेदन कैसे करें
पुरस्कारों के नामांकन के लिए जिले के योग्य / पात्र व्यक्ति दिनांक 16 अगस्त 2023 तक पोर्टल www.padmaawards.gov.in में online आवेदन भरते हुए नामांकन की जानकारी जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद में जमा कर सकते है।
नियम एवं शर्तें
जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी जिला गरियाबंद (छ.ग.)
विषय:- वर्ष 2024 में पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री पुरस्कार प्रदान करने बाबत् । संदर्भ:- संचालनालय मबावि का पत्र कमांक 1519 / 81 नया रायपुर, दिनांक 19.05.2023.
कृपया उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्र का अवलोकन करें। जिसके तहत् वर्ष 2024 में पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत् “पद्म विभूषण", "पद्म भूषण" तथा "पद्म श्री पुरस्कारों के लिये नामांकन प्रस्ताव चाही गयी है।
उक्त पुरस्कारों हेतु प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिनांक 16.08.2023 तक पोर्टल www.padmaawards.gov.in मे ऑनलाईन आवेदन भरते हुये नामांकन की जानकारी जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग मे जमा करने हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता उक्त सूचना को जिले की वेबसाईट मे अपलोड कराने का कष्ट करेंगे।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में पद्म श्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन, जल्दी से इस पोर्टल से करें रजिस्ट्रेशन, CHHATTISGARH AWARDS