BIJAPUR AYURVED VIBHAG VACANCY 2023 | बीजापुर आयुर्वेद विभाग में वार्ड बॉय चौकीदार भृत्य सहित अन्य पदों की वेकेंसी
निर्देशानुसार बीजापुर जिले के अन्तर्गत चतुर्थ श्रेणी औषधालय सेवक, मसाजर, वार्ड व्यॉय, रसोईया, किचन सर्वेंट, चौकीदार के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती के माध्यम से किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन में संलग्न तालिका में दर्शाए विवरण के अनुरूप योग्यता धारित करने वाले छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से दिनांक 31.05.2023 से 26.06.2023 को सायं 05.30 बजे तक केवल राजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
विज्ञापन की विस्तृत विवरण जिले के वेबसाईड www.bijapur.gov.in एवं जिला आयुर्वेद कार्यालय बीजापुर के सूचना पटल में भी अवलोकन हेतु उपलब्ध होगा ।
विभाग
कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, बीजापुर (छ0ग0)
email-ayushbijapurcg@gmail.com,
(संयुक्त जिला कार्यालय भवन प्रथम तल कक्ष क्रमांक 17-D)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 8 पद
रिक्त पदों के नाम
औषधालय सेवक
मसाजर
वार्ड ब्यॉय
रसोईया
किचन सर्वेट
चौकीदार
अनिवार्यता / योग्यता
आठवीं उत्तीर्ण ।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि :-
वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंक सूची की स्वसत्यापित सहित उम्मीदवार का आवेदन दिनांक 26.06.2023 को सांय 05:30 बजे तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के द्वारा "कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी कक्ष क्रमांक D-17 कलेक्ट्रेड परिसर" - जिला- बीजापुर पिन को 494444 के पते पर आवेदन प्रस्तुत करेंगे सीधे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा तथा डाक अथवा अन्य किसी कारणवश विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा।
नियम एवं शर्तें
चयन प्रक्रिया :-
चयन न्यूनतम मापदण्ड/अनुभव की पूर्ति के उपरांत मेरिट के आधार 4/10 जावेगा। चतुर्थ श्रेणी ( औषधालय सेवक, मसाजर (पुरुष / महिला), वार्ड ब्यॉय, रसोईया, किचन सर्वेट एवं चौकीदार) हेतु शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक का 80 प्रतिशत का भार एवं अनुभव के लिए 20 अंक के कुल प्राप्तांक के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जायेगा। चतुर्थ श्रेणी हेतु कौशल परीक्षा नहीं लिया जावेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
BIJAPUR AYURVED VIBHAG VACANCY 2023 | बीजापुर आयुर्वेद विभाग में वार्ड बॉय चौकीदार भृत्य सहित अन्य पदों की वेकेंसी, BIJPAUR PEON WARD BOY VACANCY 2023
0 Comments