Type Here to Get Search Results !

RAIPUR LIVELYHOOD COLLEGE GUEST TRAINER VACANCY 2023 | रायपुर लाईवलीहुड कॉलेज में मेहमान प्रशिक्षक की वेकेंसी

RAIPUR LIVELYHOOD COLLEGE GUEST TRAINER VACANCY 2023 | रायपुर लाईवलीहुड कॉलेज में मेहमान प्रशिक्षक की वेकेंसी

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी रायपुर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत कौशल प्रशिक्षण हेतु मेहमान प्रशिक्षक की अस्थायी नियोजन वाक इन इन्टरव्यू के माध्यम से दिनांक 26/04/2023 को प्रातः 09:30 बजे से कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, धरमपुरा रोड जोरा, रायपुर में किया जाना । इच्छुक व्यक्ति कोर्स एवं पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी cssda.cg.nic.in में प्रदर्शित कोर्स लिस्ट प्राप्त कर सकते है, एवं आवेदन पत्र का प्रारूप इस विज्ञापन में पेज क्र. 05 एवं 06 में दिया गया है। 


RAIPUR LIVELYHOOD COLLEGE GUEST TRAINER VACANCY 2023 | रायपुर लाईवलीहुड कॉलेज में मेहमान प्रशिक्षक की वेकेंसी


अधोवर्णित पद एवं उनके सम्मुख दर्शाये हुए विवरण अनुसार पद की निर्धारित अर्हताओं के अनुरूप अपने पूर्ण बायोडाटा एवं आवेदन के साथ कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, धरमपुरा रोड जोरा रायपुर में सरल क्र. 01 से 05 तक के कोर्स हेतु दिनांक 26/04/2023 को निर्धारित समयानुसार साक्षात्कार हेतु उपस्थित होवें । 


मेहमान प्रशिक्षकों की निर्धारित योग्यता एवं अनुभव का विवरण निम्नानुसार है, सम्मुख दर्शाये गये योग्यता एवं अनुभव के ना होने के स्थिति में अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु पात्र नहीं होंगे।



विभाग

कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी 
जिला - रायपु (छ०ग०शासन कौशल विकास, 
तकनीकि शिक्षा एवं रोजगार विभाग )

धरमपुरा रोड, जोरा, रायपुर
0771-2443066 
Email ID-raipurdplc2015@gmail.com

रिक्त पदों की संख्या

5 पद 

रिक्त पदों के नाम 

मेहमान प्रशिक्षक
मेहमान प्रशिक्षक के कोर्स का

Solar Pump Technician

Micro Irrigation Technician

Assistant Electrician

CCTV Installation Technician

Domestic IT Helpdesk Attendant


आवेदन की अंतिम तिथि 

26/04/2023 

आवेदन कैसे करें

 अपने पूर्ण बायोडाटा एवं आवेदन के साथ कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, धरमपुरा रोड जोरा रायपुर में सरल क्र. 01 से 05 तक के कोर्स हेतु दिनांक 26/04/2023 को निर्धारित समयानुसार साक्षात्कार हेतु उपस्थित होवें । 


नियम एवं शर्तें

1. उम्मीदवार अपना पंजीयन एवं दस्तावेज सत्यापन निर्धारित समयानुसार कराना होगा। पंजीयन एवं सत्यापन हेतु आवेदक को आवेदन पत्र, मूलदस्तावेज व उसकी स्वप्रमाणित 03 छायांप्रति प्रस्तुत करना होगा ।

2. यदि उम्मीदवार एक से अधिक ट्रेड / पद के लिये पात्र है, तो पृथक-पृथक आवेदन करें।

3. पदों की संख्या घटायी, बढ़ायी अथवा समाप्त की जा सकती है।

4. आवेदक का सेक्टरवार पंजीयन, दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार समय सारणी :-

10. चयनित अभ्यर्थी को चयन उपरांत सूचना मिलने के 07 दिवस के भीतर ज्यानिंग लेना अनिवार्य है। अन्यथा चयन स्वमेव निरस्त माना जावेगा एवं प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थियों को मौका दिया जावेगा।

11. आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो एवं रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। इसमें आरक्षण संबंधी कोई नियम लागू नहीं होंगे। मूल निवासी एवं रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाणपत्र संलग्न करें।

12. उपरोक्त पदों पर भर्ती पूर्णतः अस्थायी है तथा राज्य कार्यालय से प्राप्त प्रशिक्षण लक्ष्य पर निर्भर करता है। उपरोक्त पद के विरूद्ध यदि शासन द्वारा नियमित / स्थानांतरित / संविदा नियुक्ति की जाती है तो संबंधित मेहमान प्रशिक्षक की यह नियुक्ति स्वयमेव समाप्त हो जावेगी ।

13. चयनित मेहमान प्रशिक्षक को प्रशिक्षण कार्य के अतिरिक्त हितग्राहियों का मोबलाईजेशन, उनका काउंसलिंग

एवं प्रशिक्षण उपरांत उत्तीर्ण प्रशिक्षर्णी का 03 माह के भीतर प्लेसमेंट कराने का कार्य करना होगा। 14. चयनित मेहमान प्रशिक्षक को प्रशिक्षण कार्य के अतिरिक्त राज्य एवं जिला कार्यालय से दिये जाने वाले कार्य भी करने होंगे।

15. संबंधित सेक्टर में प्रशिक्षण संचालन नहीं होने की दशा में नोटिस देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकती है। 

16. चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण मानदेय के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नहीं होगा। एवं शासकीय अवकाश के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के अवकाश की पात्रता नहीं होगी। 

17. चयनित उम्मीदवार को प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराने हेतु 31 मार्च 2024 तक के लिए ही आमंत्रित किया जा रहा है। निर्धारित सेक्टर में कोर्स के प्रशिक्षण कार्य निरंतर चलने व कार्य कुशलता के आधार पर कार्यअवधि बढ़ाई जावेगी ।


18. शासकीय / अर्द्धशासकीय / निजी संस्था का अनुभव मान्य होगा। अनुभव प्रमाण पत्र संस्था के लेटर हेड में संस्था प्रमुख की सील व हस्ताक्षर के साथ होना चाहिए। दिये गये अनुभव की जांच करवायी जायेगी । एवं गलत जानकारी दिये जाने की स्थिति में आवेदन अमान्य किया जावेगा।

19. यदि आवेदक किसी अन्य संस्थान में कार्य कर रहा हो तो संबंधित संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करे।

20. मेहमान प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण संतोषप्रद नहीं होने या आचरण संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में सुनवाई का अवसर देते हुए स्पष्ट कारण दर्शाते हुए प्रशिक्षण कार्य में जारी रखने अथवा पृथक करने का निर्णय निदेशक लाईवलीहुड कॉलेज रायपुर द्वारा लिया जावेगा ।

21. चयन के संबंध में चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा, भर्ती प्रक्रिया में होने वाले किसी भी वाद विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार कलेक्टर जिला रायपुर को होगा।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188


RAIPUR LIVELYHOOD COLLEGE GUEST TRAINER VACANCY 2023 | रायपुर लाईवलीहुड कॉलेज में मेहमान प्रशिक्षक की वेकेंसी, raipur livelyhood trainer jobs 2023

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom