RAIPUR ITI DATA ENTRY OPERATOR TRAINNG 2023 | रायपुर के सड्डू आईटीआई में डाटा एंट्री ऑपरेटर ट्रेनिंग के लिए आवेदन
मुख्यमंत्री कौशल विकास के तहत् निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रायपुर जिला के युवाओं एवं युवतियों को महिला आई.टी.आई. सड्डू, रायपुर में कोर्स "डोमेस्टिक डाटा एण्ट्री ऑपरेटर" में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवदेन आमंत्रित किया जाता है, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वी कक्षा उत्तीर्ण, आयु 18 वर्ष से 45 तक होनी चाहिए। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 17/04/2023 निर्धारित थी जिसमें वृद्धि कर दिनांक 30.04.2023 किया जाता है। अतः इच्छुक आवेदक ऑन लाईन गुगल फार्म ( https://forms.gle/2StU7kXKocd93HWTS) से या संस्था के कार्यालय में संपर्क कर सकते है। यह प्रशिक्षण 4 माह का है, तथा युवाओं / युवतियों के लिए के लिए पूर्वतः निःशुल्क है, प्रशिक्षण अवधि में सैद्धांतिक के साथ-साथ प्रायोगिक प्रशिक्षण का भी प्रदान किया जावेगा।
0 Comments