Type Here to Get Search Results !

CG PEON AND ACCOUNTANT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ खनिज विभाग में भृत्य और अकाउंटेंट पदों की नौकरी के लिए वेकेंसी

CG PEON AND ACCOUNTANT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ खनिज विभाग में भृत्य और अकाउंटेंट पदों की नौकरी के लिए वेकेंसी

व्यवस्थापक, छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास 

सचिव, छ. ग. शासन, खनिज साधन विभाग

मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर 

के तहत् जिला खनिज संस्थान न्यास जिला बीजापुर हेतु पद संरचना में स्वीकृत संविदा भर्ती के अधोवर्णित पदों के लिए निर्धारित अर्हताधारी अभ्यर्थियों से दिनांक 09/05/2023 सायं 5.30 बजे तक आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते हैं। -


CG PEON AND ACCOUNTANT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ खनिज विभाग में भृत्य और अकाउंटेंट पदों की नौकरी के लिए वेकेंसी


विभाग

कार्यालय जिला खनिज संस्थान न्यास

जिला - बीजापुर (छत्तीसगढ़) Phone No. 07853-220022 Fax No. 07853-220019 Email: dmfbijapurce@gmail.com

रिक्त पदों की संख्या

2 पद 

रिक्त पदों के नाम 

लेखापाल

भृत्य

अनिवार्यता / योग्यता 

लेखापाल

चयन की प्रक्रिया :- संविदा पर कलेक्टर सह अध्यक्ष प्रबंधकारिणी समिति द्वारा गठित समिति के द्वारा चयनित एवं शासी परिषद द्वारा अनुमोदित ।

अर्हता :- (1) मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से बी. कॉम न्यूनतम 50 प्रतिशत से उत्तीर्ण ।

उपलब्ध नहीं होने पर सेवानिवृत्त लेखापाल एवं (लेखा परीक्षा उत्तीर्ण) सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड-01 को संविदा से लिया जा सकेगा। (3) मान्यता प्राप्त संस्था से पीजीडीसीए उत्तीर्ण एवं Tally Software का पर्याप्त ज्ञान ।

अनुभव :- 05 वर्ष का लेखा सेवा कार्य का अनुभव एवं लेखा परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य ।

आयु सीमा :- 21 से 65 वर्ष।

वेतनमान : रुपये 18420 एकमुश्त प्रतिमाह ।

दायित्व :- जिला खनिज संस्थान ट्रस्ट द्वारा संचालित परियोजनाओं में होने वाले व्यय का लेखा परीक्षण / ऑडिट /त्रैमासिक एवं वार्षिक लेखा तैयार करना एवं छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास

2015 नियम 25 में दिये गये कार्यों का सम्पादन करना।

प्रशिक्षण :- छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित निर्देशों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिला खनिज संस्थान न्यास नियम 2015 से संबंधित नियम, निर्देशों के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।


भृत्य
चयन की प्रक्रिया :- संविदा पर कलेक्टर सह अध्यक्ष प्रबंधकारिणी समिति द्वारा गठित समिति के द्वारा चयनित एवं शासी परिषद द्वारा अनुमोदित ।

अर्हता :- मान्यता प्राप्त संस्था से 8वीं परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ उत्तीर्ण । 2.3 आयु सीमा :- 21 से 40 वर्ष।

वेतनमान :- राशि रुपये 11360 एकमुश्त प्रतिमाह ।


आवेदन की अंतिम तिथि 

09/05/2023

आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र नोडल अधिकारी, जिला खनिज संस्थान न्यास, कलेक्टोरेट परिसर बीजापुर जिला - बीजापुर (छत्तीसगढ़) पिन-494444 में दिनांक 09/05/2023 सायं 5:30 बजे तक केवल स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे। व्यक्तिगत रूप से या विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा।

पद के लिये आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में ए-4 साईज के पेपर पर किये जावे। लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम स्पष्ट रूप से उल्लेखित करना होगा इसी प्रकार प्रेषक का नाम व पत्र व्यवहार का पूर्ण पता लिखना होगा, इसके अतिरिक्त आवेदन पत्र के साथ 5/- रु. का डाक टिकट लगा हुआ स्वयं का पूर्ण पता लिखित दो लिफाफा पृथक से संलग्न करना होगा।

आवेदन पत्र के निर्धारित स्थान पर आवेदक के द्वारा स्वयं की नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो स्वप्रमाणित कर चस्पा करना आवश्यक है।


नियम एवं शर्तें

 शासकीय, अर्द्धशासकीय स्वशासी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को अपने नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

नियुक्ति के संबंध में किसी भी प्रकार का प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण के संबंध में नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी का निर्णय / आदेश अंतिम व बंधनकारी होगा।

अन्य शर्ते छ.ग. शासन, खनिज साधन विभाग के द्वारा जारी मार्गदर्शिका एवं छ.ग. सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के अनुरूप होंगे।

परिस्थितिवश एवं आवश्यकता अनुसार विज्ञापित पदों की संख्या में कमी या वृद्धि अथवा विज्ञप्ति /

आंशिक भाग निरस्त करने का सम्पूर्ण अधिकार नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी को होगा। 19. यदि प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होती है तो उच्चतर योग्यता के आधार पर बुलाये जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या सीमित करने का अधिकार विज्ञापन जारीकर्ता का होगा।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG PEON AND ACCOUNTANT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ खनिज विभाग में भृत्य और अकाउंटेंट पदों की नौकरी के लिए वेकेंसी, CG PEON VACANCY 2023, CG PEON JOBS 2023

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom