CG KABIRDHAM SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2023 | कबीरधाम में ग्रंथपाल शिक्षक स्टाफ नर्स एवं अन्य बहुत से पदों की वेकेंसी

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल वि.खं. बोड़ला जिला कबीरधाम हेतु अतिथि शिक्षकों (Guest Teacher ) की व्यवस्था हेतु समाचार पत्रों में भर्ती सूचना


भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के संचालन हेतु गठित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर छ.ग. के अंतर्गत जिला कबीरधाम में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु अस्थाई रूप से मानदेय पर अध्यापन कार्य हेतु अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु पात्र अभ्यर्थियों से ऑफलाईन माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। विज्ञापन का विस्तृत विवरण विभाग के वेबसाईट http://www.eklavya.cg.nic.in या जिले के वेबसाईट www.kawardha.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है ।


CG KABIRDHAM SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2023 | कबीरधाम में ग्रंथपाल शिक्षक स्टाफ नर्स एवं अन्य बहुत से पदों की वेकेंसी



विभाग

कार्यालय जिला स्तरीय समिति

आदिम जाति कल्याण, आवासीय 
आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति
जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़

Email- actd.kabeerdham@nic.in

रिक्त पदों की संख्या

कुल 8 पद 

रिक्त पदों के नाम 

टीजीटी अंग्रेजी

टीजीटी गणित (अंग्रेजी माध्यम )

संगीत शिक्षक

कला / क्राफ्ट शिक्षक

व्यायाम शिक्षक

कम्प्यूटर अनुदेशक

ग्रंथपाल

स्टाफ नर्स (पुरूष)

अनिवार्यता / योग्यता 

टीजीटी 
गणित के लिए अभ्यर्थी की सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में होना अनिवार्य है। 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी. एड या समकक्ष डिग्री ।

राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा ( STET Paper- II) या केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Paper-II) में पात्रता ।

2) संगीत शिक्षक :-

i. हायर सेकेण्डरी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक तथा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक/ स्नातकोत्तर डिग्री हो। 

ii. संगीत शिक्षक के रूप में अध्यापन का अनुभव।
 
iii. कम्प्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान हो ।


3) कला / क्राफ्ट शिक्षक :-

ललित कला (Fine Art) में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंको से स्नातक हो ।

या हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से ललित कला / पेंटिंग / ड्राइंग और पेंटिंग

में न्यूनतम 06 वर्ष का पूर्णकालिक डिप्लोमा हो ।

4) शारीरिक शिक्षक :-

शारीरिक शिक्षा (Physical Education) में स्नातक (55 प्रतिशत) या Health Physical Education में और Sports में NITE के अनुसार न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो । या

त्रिवर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम अंतर्गत BPEd Degree में न्यूनतम

50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो

5) ग्रंथपाल :-

i. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक हो ।

कम्प्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान हो ।

6) स्टॉफ नर्स :-

i. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी. एस. सी. नर्सिंग उत्तीर्ण हो ।

ii. क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान हो तथा नर्सिंग काउन्सिल में पंजीयन हो ।

7) कम्प्यूटर अनुदेशक :- 

i. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. कम्प्यूटर साईस या बी.सी.ए. उत्तीर्ण हो 
ii. अध्यापन का अनुभव ।

वांछनीय योग्यता :-

हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में प्रवीणता। 
जिसके लिए उम्मीदवार द्वारा घोषणा पत्र में सत्यापित करना होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि 

12-05-2023

आवेदन कैसे करें

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कबीरधाम के पते पर डाक द्वारा आवेदन करें 

नियम एवं शर्तें

कबीरधाम दिनांक 25/04/2023 जिला स्तरीय समिति कबीरधाम के अधीन संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल वि. खं. बोड़ला जिला कबीरधाम में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु अतिथि शिक्षक की व्यवस्था हेतु

भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा शत-प्रतिशत पोषित तथा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम संस्थान समिति रायपुर द्वारा जिला कबीरधाम में जिला स्तरीय समिति के अधीन संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों हेतु शिक्षकों की आवश्यकता की पूर्ति हेतु अस्थाई रूप से सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर शाला संचालन हेतु शासकीय शिक्षकों / कर्मचारियों द्वारा फ्रेश अभ्यर्थियों से "प्रतिकालखंड" आधार पर 'अतिथि शिक्षक' (Guest Teacher ) लिया जाना 

फ्रेश अभ्यर्थियों के लिए मूल दस्तावेजों की सूची

1. हाई स्कूल सर्टिफिकेट की अंकसूची / प्रमाण-पत्र

2. हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट की अंकसूची / प्रमाण-पत्र

• 3. स्नातक की अंकसूची / प्रमाण-पत्र

4. स्नातकोत्तर की अंकसूची / प्रमाण-पत्र

5. बी. एड. उत्तीर्ण की अंकसूची / प्रमाण-पत्र

6. CTET/TET उत्तीर्ण की अंकसूची / प्रमाण-पत्र

7. कार्य अनुभव का प्रमाण-पत्र (शासकीय एवं अनुदान प्राप्त संस्थाओं का प्रमाण पत्र का प्रारूप परिशिष्ट - तीन के अनुसार )









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188

CG KABIRDHAM SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2023 | कबीरधाम में ग्रंथपाल शिक्षक स्टाफ नर्स एवं अन्य बहुत से पदों की वेकेंसी, CG LIBRARIAN JOBS IN KABIRDHAM