BEROJGARI BHATTA YOJNA NEW PDF GUIDELINE | बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन के लिए नया पीडीएफ गाइडलाइन
बेरोजगारी भत्ता योजना
पात्रता की शर्तें:-
1. आवेदक, छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो ।
2. आवेदक की आयु 01 अप्रैल को 18 वर्ष से 35 वर्ष तक हो ।
3. आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से, न्यूनतम हायर सेकेण्डरी (12वीं) परीक्षा उत्तीर्ण हो।
4. छत्तीसगढ़ के किसी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में पंजीकृत हो एवं आवेदन एवं आवेदन के वर्ष की 01 अप्रैल को हायर सेकेण्डरी अथवा उससे अधिक योग्यता से उसका जीवित रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो ।
5. आवेदक की स्वयं का आय का कोई खोत न हो एवं आवेदक के परिवार की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय रूपये 2,50,000/- से अधिक न हो।
आवेदन की प्रक्रिया :-
छत्तीसगढ़ राज्य के इच्छुक आवेदकों को बेरोजगारी भता के लिए रोजगार विभाग द्वारा तैयार किये गये पोर्टल https://berojgaribhatta.cg.nic.in/ में आनलाईन आवेदन करना होगा। केवल आनलाईन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे। आफलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदकों को दस्तावेज सत्यापन हेतु अपने आवेदन के प्रिंट के साथ मूल दस्तावेज जिले के निर्धारित
कलस्टर में बुलाया जायेगा सत्यापन में पात्र आवेदकों का बैंक अकाउंट सत्यापित होने पश्चात् आवेदन स्वीकृत
होने पर अगले माह से 2500 रुपये प्रति माह आवेदक को अपने बैंक अकाउंट में मिलना शुरू हो जायेगा.
आवेदक को सभी सूचना अपने लॉगिन डैशबोर्ड तथा SMS के माध्यम से प्राप्त होगी |
आवश्यक दस्तावेज: रंगीन फोटो आय प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 10 वीं अंकसूची 12 वीं अंकसूची, जीवित रोजगार पंजीयन
संपर्क:-
योजना की विस्तृत जानकारी https://berojgaribhatta.cg.nic.in/Berojgaribattaguidelines.pdf, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
विशेष :-
योजना 1 अप्रैल 2023 से प्रारम्भ है आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं है! अपात्रता से बचने हेतु
कृपया आवेदन करने से पूर्व आवेदक निवास प्रमाण सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा जारी तथा आय हेतु तहसीलदार या उससे उच्च राजस्व अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र, जो बेरोजगारी भत्ता की आवेदन तिथि से 01 वर्ष के अंदर ही बना हो उसके उसके पश्चात् ही वेरोजगारी भता हेतु आवेदन करें। आवेदक फॉर्म सावधानी पूर्वक भरें तथा सही प्रमाण पत्र अपलोड करें।
सौजन्य - जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, बीजापुर (छत्तीसगढ़)
0 Comments