Type Here to Get Search Results !

MAHARAJPUR KAWARDHA KENDRIYA VIDYALAY VACANCY 2023 | महाराजपुर कवर्धा छत्तीसगढ़ केंद्रीय विद्यालय में वेकेंसी

MAHARAJPUR KAWARDHA KENDRIYA VIDYALAY VACANCY 2023 | महाराजपुर कवर्धा छत्तीसगढ़ केंद्रीय विद्यालय में वेकेंसी

सत्र 2024 24 संविदा शिक्षकों के पैनल निर्माण हेतु साक्षात्कार



MAHARAJPUR KAWARDHA KENDRIYA VIDYALAY VACANCY 2023 | महाराजपुर कवर्धा छत्तीसगढ़ केंद्रीय विद्यालय में वेकेंसी


KVS RECRUITMENT 2023 जारी करने वाले विभाग

केंद्रीय विद्यालय महाराजपुर कवर्धा (छ.ग.)

Phone: 07741-233014

शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन स्वायत्त निकाय

केन्द्रीय विद्यालय संगठन

Kendriya Vidyalaya Maharajpur Kawardha (C.G.) An Autonomous Body under Ministry of Education: Govt. of India करपात्री स्टेडियम, जिला पंचायत रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम (छ.ग.) CBSE Affiliation No :- 3300033, CBSE School Code:- 19268

Karpatri Stadium, Zila Panchayat Road,
Kawardha Dist- Kabirdham (CG.) 491995 
Website: https://kawardha.kvs.ac.in/ 
Email - kawardhakv@gmail.com

KVS BHARTI 2023 में रिक्त पदों के नाम 

शिक्षक 
कंप्यूटर प्रशिक्षक 
स्पेशल एजुकेटर 
कोच 
प्राइमरी टीचर 
संगीत टीचर 
योग प्रशिक्षक 
आर्ट प्रशिक्षक 

KVS JOBS में आवेदन की अंतिम तिथि 

23.03.2023
24.03.2023

KAWARDHA KVS VACANCY 2023 में आवेदन कैसे करें

वाक इन इंटरव्यू में उपस्थित होना हैं 
स्थान - केंद्रीय विद्यालय कवर्धा करपात्री स्टेडियम, जिला पंचायत के पास, कवर्धा

नियम एवं शर्तें

1. विद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए संविदा शिक्षकों के पैनल निर्माण हेतु साक्षात्कार आयोजित किया गया है । साक्षात्कार की तिथि 23.03.2023 एवं 24.03.2023 है, जिससे संबंधित जानकारी विद्यालय की वेबसाइट पर समय समय पर अद्यतन की जाएगी। अतः अभ्यर्थी विद्यालय की वेबसाइट के Home Page पर Announcement Section का निरंतर अवलोकन करते रहे। साथ ही अभ्यर्थी साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले सुनिश्चित करें कि संबंधित पद के लिए वे निर्धारित आवश्यक अहर्ता रखते हैं ।

2. अभ्यर्थी ध्यान दें कि विद्यालय में पद रिक्त होने पर तथा आवश्यकता होने पर ही आवश्यक अहर्ता की पुनः जाँच के बाद संविदा शिक्षकों को पुर्णतः अंशकालीन आधार पर नियुक्त किया जायेगा । 

3. अभ्यर्थी ध्यान दें कि पाठ योजना (Lesson Plan ) तथा Demo Class के लिए विषय/पाठ की लिस्ट विद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है । साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को पाठ योजना (

Lesson Plan ) तथा Demo Class की तैयारी के साथ उपस्थित होना है । 

4. PRT पद के लिए CTET योग्यता वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जानी है। PRT पद हेतु ज्यादा आवेदन प्राप्त होने के कारण सिर्फ CTET योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा | CTET योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार की निर्धारित तिथि 24.03.2023 को सुबह 9.30 बजे लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट में आये प्रथम 20 अभ्यर्थियों का चयन DEMO क्लास / साक्षात्कार के लिए किया जायेगा |

5. कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पद के लिए ज्यादा आवेदन प्राप्त होने के कारण अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार की निर्धारित तिथि 23.03.2023 को सुबह 09.30 बजे लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट में आये प्रथम 10 अभ्यर्थियों का चयन स्किल टेस्ट/ साक्षात्कार के लिए किया जायेगा |

6. TGT के पदों के लिए CTET योग्यता वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जानी है। TGT के पदों के लिए जिन विषयों में CTET अहर्ता वाले अभ्यर्थियों के पर्याप्त आवेदन प्राप्त हुए हैं, उन विषयों में साक्षात्कार के लिए सिर्फ CTET अहर्ता वाले अभ्यर्थियों को ही बुलाया गया है।

7. अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के लिए निर्धारित रिपोर्टिंग के समय पर ही विद्यालय प्रांगण के अन्दर प्रवेश की अनुमति होगी ।

8. अभ्यर्थियों को विद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध Google Form (Biodata Form ) को भरने के उपरांत उनके ईमेल पर PDF फॉर्म में प्राप्त बायोडाटा फॉर्म के प्रिंट आउट के साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर विद्यालय में निर्धारित तिथि तथा निर्धारित समय पर रिपोर्टिंग करनी है। साक्षात्कार के लिए बुलाये जाने वाली लिस्ट में नाम होने पर ही साक्षात्कार की निर्धारित तिथि को अभ्यर्थी विद्यालय में निर्धारित समय पर दस्तावेजों की जाँच / पंजीकरण / लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना सुनिश्चित करें ।

9. लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के दौरान कोरोना-19 के रोकथाम से संबंधित सभी नियमों का अनुपालन करना अभ्यर्थी की जिम्मेदारी होगी | मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है । 

10. अभ्यर्थी स्वयं का सैनिटाइजर तथा पानी की बोतल अवश्य लाएं |









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522

MAHARAJPUR KAWARDHA KENDRIYA VIDYALAY VACANCY 2023 | महाराजपुर कवर्धा छत्तीसगढ़ केंद्रीय विद्यालय में वेकेंसी, KENDRIYA VIDYALAY KAWARDHA VACANCY 2023


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom