KVS KENDRIYA VIDYALAY ADMISSION 2023-24 | केंद्रीय विद्यालय एडमिशन हेतु कक्षा पहली में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन
केन्द्रीय विद्यालय संगठन (मु.) नई दिल्ली प्रवेश सूचना 2023-24
1. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 27.03.2023 प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 17.04.2023 सायं 07:00 बजे तक होगा। प्रवेश संबंधित विवरण वैबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in एवं Android मोबाइल ऐप दोनों के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।
2. कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 06 वर्ष होनी अनिवार्य है । सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31.03.2023 से होगी। कक्षाओं में सीटों का आरक्षण के.वि.सं. के प्रवेश दिशा-निर्देशों 2023-24 के अनुसार किया जाएगा जोकि https://kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध हैं।
3. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन प्रवेश के० वि०सं० की आधिकारिक एंड्रॉइड Mobile App एवं App को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करने की प्रक्रिया से संबंधित निर्देश https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in / apps / पर उपलब्ध होंगे। उपरोक्त App Google Play Store पर भी उपलब्ध होगा। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे Portal और Mobile App का उपयोग करने से पहले निर्देशों का पालन सावधानी से करें।
4. कक्षा II एवं ऊपर की कक्षाओं में स्थान रिक्त होने पर ही प्रवेश के लिए पंजीकरण दिनांक 03.04.2023 (सोमवार) प्रातः 08:00 बजे से दिनांक 12.04.2023 (बुधवार) सायं 4:00 बजे तक ऑफलाइन मोड (offline mode) द्वारा किया जा सकेगा। विधिवत भरे हुए फॉर्म को संबंधित के० वि० में प्राचार्य के कार्यालय में जमा करवाना होगा।
5. कक्षा II और उससे ऊपर के लिए प्रवेश और पंजीकरण प्रपत्रों के बारे में सभी जानकारी विद्यालयों की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा प्रवेश हेतु पंजीकरण प्रवेश 2023-24 की अनुसूची के अनुसार किया जाएगा।
6. कक्षा II एवं उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए पंजीकरण तभी स्वीकृत किए जाएंगे जब संबंधित के० वि० में रिक्ति उपलब्ध होगी।
7. यदि आवेदन पत्र में कोई गलत, भ्रामक जानकारी दी गई है तो केवि में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।
8. प्राचार्य / प्रवेश प्रभारी द्वारा विद्यालय में बुलाए जाने पर निर्धारित समय अंतराल में ही संपर्क करें।
विभाग
केन्द्रीय विद्यालय संगठन
प्रवेश कक्षा का नाम
कक्षा पहली
अनिवार्यता / योग्यता
उम्र 6 वर्ष तक
आवेदन की अंतिम तिथि
नवीनतम प्रवेश हेतु सूचना
25 मार्च 2023
कक्षा-I के लिए ऑनलाइन पंजीकरण
27.03.2023 (सोमवार) सुबह 10:00 बजे से
कक्षा-I के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि
17.04.2023 (सोमवार) शाम 7:00 बजे
ऑनलाइन मोड में पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं होने पर आरटीई प्रावधान, एससी, एसटी और ओबीसी (एनसीएल) के तहत किए जाने वाले प्रवेश के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण के लिए दूसरी अधिसूचना की विस्तारित तिथि
03.05.2023 (बुधवार) को अधिसूचना
पंजीकरण दिनांक 04.05.2023 (गुरुवार) से 11.05.2023 (गुरुवार) तक
सूची और प्रवेश का प्रदर्शन
18.05.2023 (गुरुवार) से 25.05.2023 (गुरुवार)
कक्षा-II और आगे के लिए पंजीकरण (कक्षा XI को छोड़कर) - किसी विशेष कक्षा में रिक्तियों की उपलब्धता के विषय (ऑफ़लाइन मोड में)
03.04.2023 (सोमवार) से 12.04.2023 (बुधवार)
द्वितीय श्रेणी के बाद की सूची की घोषणा
17.04.2023 (सोमवार)
कक्षा II के बाद के लिए प्रवेश
18.04.2023 (मंगलवार) से 29.04.2023 (शनिवार)
ग्यारहवीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि
30.06.2023 (शुक्रवार)
केवी छात्रों के लिए: ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए पंजीकरण।
दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के भीतर
कक्षा-ग्यारहवीं में प्रवेश की अंतिम तिथि
सीबीएसई द्वारा दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित करने की तारीख से 30 दिन।
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करें
नियम एवं शर्तें
1. समस्त पंजीकृत बच्चों की सूची, प्रवेश- योग्य बच्चों की सूची, प्रवेश के लिए अंतिम चयनित बच्चों की श्रेणी - वार सूची, प्रतीक्षा सूची व उत्तरवर्ती सूचियों को संबन्धित केन्द्रीय विद्यालय के सूचनापट्ट पर प्रदर्शित करने के साथ- साथ विद्यालय की वैबसाइट पर देना अनिवार्य है।
2. यदि पंजीकरण हेतु निर्धारित प्रारम्भिक / अंतिम तिथि को कोई सार्वजनिक अवकाश का दिन है, तो अगला कार्य दिवस स्वीकार्य होगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
KVS KENDRIYA VIDYALAY ADMISSION 2023-24 | केंद्रीय विद्यालय एडमिशन हेतु कक्षा पहली में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन, KENDRIYA VIDYALAY ADMISSION LINK, KENDRIYA VIDYALAY ADMISSION ONLINE APPLY LINK 2023
0 Comments