KENDRIYA VIDYALAY KANKER VACANCY 2023 | केंद्रीय विद्यालय कांकेर छत्तीसगढ़ में नर्स शिक्षक एवं अन्य पदों की वेकेंसी
शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अंशकालीन संविदा शिक्षकों की भर्ती हेतु पैनल बनाने के लिए चल-साक्षात्कार | (Walk-in Interview) का आयोजन किया जा रहा है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु आवेदन प्रपत्र तथा प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रति के साथ उपस्थित हों
विभाग
केन्द्रीय विद्यालय कांकेर नगर सैनिक कार्यालय के पास सिंगरभाट, कांकेर -494334
https://kanker.kvs.ac.in/
केंद्रीय विद्यालय जिला कांकेर छत्तीसगढ़ वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
प्राथमिक शिक्षक(PRTs)
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर
क्रीडा शिक्षक
नर्स (महिला)
स्पेशल एजुकेटर
काउंसलर
स्नातकोत्तर शिक्षक (PGTs) :
हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र | प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक
(TGTs):
संस्कृत, गणित, अंग्रेजी, हिंदी
अनिवार्यता / योग्यता
योग्यता के लिए विभागीय पीडीएफ का अवलोकन करें
आवेदन की अंतिम तिथि
10/03/2023
12/03/2023
कांकेर केंद्रीय विद्यालय वेकेंसी में आवेदन कैसे करें
वाक इन इंटरव्यू में निर्धारित तिथि को सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना हैं
नियम एवं शर्तें
चयन हेतु डेमो क्लास तथा लिखित परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है। रजिस्ट्रेशन फार्म प्रारूप, योग्यता व अन्य समस्त जानकारी हेतु विद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करें।
नोट:
1. //पंजीयन विद्यालय में प्रातः 8:00 से 09:30 बजे तक साक्षात्कार के दिन किया जायेगा।
2. अलग-अलग पद हेतु अलग- अलग पंजीयन कराना होगा।
3. पंजीयन फार्म (Application Form) विद्यालय के वेबसाइट से प्रिंट कर स्वयं लाना होगा |
4. सभी पदों के लिए कंप्यूटर का व्यावहारिक ज्ञान आवश्यक है। 5. हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में अध्यापन की दक्षता होनी चाहिए |
6. प्राथमिक तथा स्नातक के पदों के लिए CTET पास अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी |
7. साक्षात्कार के लिए प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ एक छाया प्रति भी साथ लाना आवश्यक है
8. साक्षात्कार हेतु कोई यात्रा या अन्य भत्ता देय नहीं होगा ।
9. विद्यालय की आवश्यकता एवं रिक्तियों के आधार पर सेवाएँ ली जाएँगी साक्षात्कार को अंतिम चयन न समझा जाये ।
10. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि सभी जानकारियों हेतु विद्यालय के वेबसाइट । https://kanker.kvs.ac.in/ का अवलोकन करते रहें ।
11. सभी नियुक्तियां एवं वेतनमान KVS के नियमानुसार निर्धारित होगी ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
KENDRIYA VIDYALAY KANKER VACANCY 2023 | केंद्रीय विद्यालय कांकेर छत्तीसगढ़ में नर्स शिक्षक एवं अन्य पदों की वेकेंसी, KENDRIYA VIDYALAY KANKER VACANCY
0 Comments