Ticker

6/recent/ticker-posts

CG SEWING MACHINE OPERATOR TRAINING | छत्तीसगढ़ में सिलाई मशीन ऑपरेटर ट्रेनिंग के लिए आवेदन महासमुंद में जमा करें

CG SEWING MACHINE OPERATOR TRAINING | छत्तीसगढ़ में सिलाई मशीन ऑपरेटर ट्रेनिंग के लिए आवेदन महासमुंद में जमा करें

CHHATTISGARH DISTRICT MAHASAMUND SEWING MACHINE OPERATOR TRAINING महासमुंद  :  सिविंग मशीन ऑपरेटर कोर्स में प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित


CG SEWING MACHINE OPERATOR TRAINING | छत्तीसगढ़ में सिलाई मशीन ऑपरेटर ट्रेनिंग के लिए आवेदन महासमुंद में जमा करें


छत्तीसगढ़ जिला महासमुंद कौशल विकास योजना द्वारा जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, महासमुंद में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण हेतु मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत सिविंग सिलाई मशीन ऑपरेटर (270 घंटे) कोर्स में कुशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित स्थान तिथि एवं समय में आवेदन आमंत्रित किये गए है। इस सिलाई मशीन ऑपरेटर ट्रेनिंग भर्ती में आवेदन पत्र जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज महासमुंद से प्राप्त कर जमा कर सकते है। 


सिलाई मशीन के इन कोर्स के लिए निर्धारित योग्यता 5वीं/8वीं/10वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ 01 फोटो, आधार कार्ड, 5वीं/8वीं/10वीं उत्तीर्ण अंकसूची, मोबाईल नंबर, ई-मेल आईडी, जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न कर आवेदन जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज बरोंडा बाजार में जमा कर सकते है। 



विभाग

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, शासकीय पॉलिटेक्निक महासमुंद छत्तीसगढ़

प्रशिक्षण का नाम 

सिलाई मशीन ऑपरेटर ट्रेनिंग

अनिवार्यता / योग्यता 

5वीं/8वीं/10वीं


आवेदन कैसे करें

इस ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए या इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, शासकीय पॉलिटेक्निक प्रशासनिक भवन द्वितीय तल, बरोंडा बाजार एवं कार्यालय मोबाईल नंबर 96858-67639, 70000-82514, 99817-36082, 88897-37390 पर संपर्क कर सकते हैं।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522

CG SEWING MACHINE OPERATOR TRAINING | छत्तीसगढ़ में सिलाई मशीन ऑपरेटर ट्रेनिंग के लिए आवेदन महासमुंद में जमा करें, SILAI MACHINE TRAINING CHHATTISGARH


Reactions

Post a Comment

0 Comments