CG LIVELYHOOD COLLEGE TRAINER VACANCY | छत्तीसगढ़ जिला बिलासपुर लाईवलीहुड कॉलेज में विभिन्न ट्रेनर पदों की वेकेंसी
विषयांतर्गत जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, निपनिया (बिल्हा) जिला बिलासपुर में मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण योजना अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण हेतु योग्य व अनुभवी प्रशिक्षकों का इम्पैनल किये जाने हेतु इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किये जाने हेतु हेतु संक्षिप्त प्रारूप संलग्न कर प्रेषित है।
कृपया संलग्न सूचना को स्थानीय स्तर के बहुप्रसारित एक समाचार पत्र में दिनांक 21 मार्च 2023 के सूचकांक में प्रकाशित कराते हुए प्रकाशित विज्ञापन प्रति के साथ देयक इस कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
विभाग
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी (DPL.CS)
बिल्हा मोड़ के पास, निपनिया
जिला - बिलासपुर (छ.ग.) - 495224
email ID dplebsp@gmail.com
मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद
जनसंपर्क विभाग की सहयोगी संस्था रायपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
3 पद
सभी में एक-एक पद
रिक्त पदों के नाम
TRAINER
कोर्स का नाम निम्नानुसार है:-
1. Micro Irrigation Technician
2. Soil & Water Testing Lab Assistant
3. Soft Skill, Spoken English & Communication Skill
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी में MMKVY अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण हेतु योग्य व अनुभवी प्रशिक्षकों का इम्पैनल किये जाने हेतु इच्छुक आवेदकों से कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, बिल्हा मोड़, निपनिया (विल्हा) जिला बिलासपुर (छ.ग.) 495224 में दिनांक 10/04/2023 तक स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड पोस्ट से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
नियम एवं शर्तें
1. आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है इस हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र संलग्न करें।
2. आवेदक की आयु 1 जनवरी 2022 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 62 वर्ष होनी चाहिए। आयु प्रमाण पत्र हेतु 10 वीं कक्षा के अंक सूची संलग्न करें।
3. आवेदन पत्र के साथ संलग्न प्रमाण पत्र एवं अंकसूची की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
4. आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर नवीनतम स्वप्रमाणित पासपोर्ट साइज का फोटो चिपकाना अनिवार्य है।
5. अपूर्ण अस्पष्ट, त्रुटिपूर्ण एवं निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत नहीं किये गये आवेदन पत्र, अपात्र होगा।
6. यदि आवेदक किसी अन्य संस्थान में कार्य कर रहा हो तो संबंधित संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करें।
7. अभ्यर्थियों का शैक्षणिक योग्यता एवं कार्यानुभव के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर इसके आधार पर 05 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जायेगा। साक्षात्कार उपरांत अंतिम चयन सूची कार्यालय के सूचना पटल व जिला के वेब पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी।
8. अंको का निर्धारण निम्नानुसार है:-
50 प्रतिशत अंक - न्यूनतम योग्यता में प्राप्त प्रतिशत का > 20 प्रतिशत अंक साक्षात्कार हेतु।
9. एग्रीकल्चर सेक्टर में सेक्टर स्कील काउन्सिल द्वारा प्रदत्त TOT Domain Certification (Under Validity) को वरीयता दी जायेगी। 10. साक्षात्कार हेतु आने जाने का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
11. शैक्षणिक योग्यता, कार्यानुभव एवं साक्षात्कार के प्राप्तांकों के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जायेगी। यह वरीयता सूची, चयनित प्रथम अभ्यर्थी को कार्यादेश जारी करने के दिनांक से 01 वर्ष के लिए वैध रहेगी। इस अवधि में कार्यादेश जारी किये गये अभ्यर्थी द्वारा कार्यभार ग्रहण नहीं करने / कार्य छोड़ देने / पदों की संख्या बढ़ने से इसी वरीयता सूची से चयन की कार्यवाही की जायेगी।
12. चयन मेरिट के आधार पर होगा। चयन सूची कार्यालय के सूचना पटल व जिले के वेब पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी। आवेदन पत्र में दूरभाष क्रमांक / मोबाईल नंबर उल्लेख करें, ताकि संपर्क किया जा सके।
13. चयनित अभ्यर्थियों को मासिक प्रशिक्षक मानदेय राशि रू. 15,000/- (पन्द्रह हजार रूपये मात्र) प्रशिक्षण अवधि के लिए ही देय होगी, प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता नहीं होगी, किन्तु आगामी निरंतर प्रशिक्षण कार्य संचालित होने पर प्रशिक्षक को मानदेय राशि देय होगी।
14. चयनित अभ्यर्थी को चयन उपरांत सूचना मिलने के 07 दिवस के भीतर प्रशिक्षण कार्य हेतु इम्पैनल्ड होने की स्वीकृति देना अनिवार्य है अन्यथा चयन स्वमेव निरस्त माना जावेगा एवं प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थियों को मौका दिया जावेगा।
15. एग्रीकल्चर सेक्टर में चयनित उम्मीदवार का TOT/Domain Certification नहीं होने की स्थिति में एक माह के भीतर स्वयं के व्यय पर सर्टिफिकेशन कराना अनिवार्य रहेगा।
16. उपरोक्त पदों पर भर्ती पूर्णतः अस्थायी है तथा राज्य कार्यालय से प्राप्त प्रशिक्षण लक्ष्य पर निर्भर करता है।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG LIVELYHOOD COLLEGE TRAINER VACANCY | छत्तीसगढ़ जिला बिलासपुर लाईवलीहुड कॉलेज में विभिन्न ट्रेनर पदों की वेकेंसी, LIVELYHOOD COLLEGE BILASPUR VACANCY
0 Comments