CG DISTRICT RAIGARH HEALTH DEPAPARTMENT JOBS | छत्तीसगढ़ के जिला रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग में बहुत से पदों की वेकेंसी
मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, रायपुर के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों को अस्थाई रूप से कलेक्टर दर पर रखे जाने की अनुमति उपरांत तालिकानुसार रिक्त पदों के (रू. 15000 से कम वेतनमान ) अस्थाई भर्ती हेतु ऑनलाईन गुगल फॉर्म LINK :-
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSd016FbjdjelRJ6D tizSCuaDhzBn pMuBgbTLvg4ZfSDEqIAw/viewform
में दिनांक 21.03.2023 को प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 22.03.2023 के दोपहर 12:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। केवल और केवल आवेदन ऑनलाईन गुगल फॉर्म के माध्यम से ही स्वीकार किये जावेंगे ।
विभाग
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायगढ़ (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 27 पद
रिक्त पदों के नाम
Feeding Demonstrator
Laboratory Technicians
Technical Assistant - Optemetrist
Counselor - NHM
OT Technician
(LaQsya FRUs)
2nd ANM
Aya Bai
Jr. Secretarial Assistant - PADA
ANM
Laboratory Technician
Dental Assistant
Laboratory Technicians - DPHL
Secretarial Assistant - NMHP 2
Secretarial Assistant - SNCU
Secretarial Assistant - IDSP
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करें
नियम एवं शर्तें
1- पद हेतु केवल छ.ग. राज्य के मूल निवासी ही पात्र होंगें।
2- ऑनलाईन गुगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन करने हेतु निर्धारित तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है।
3- कार्यालय द्वारा आवेदकों के प्रमाण पत्र एवं फोटो मांगे जाने पर आवेदक को सर्व प्रमाण पत्रों / फोटो में स्व प्रमाणित / स्व हस्ताक्षरित / Self Attasted करना अनिवार्य होगा।
4- एक से अधिक पदों में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिये अलग-अलग आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
5- आयु सीमा :- अस्थायी भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होगी। आयु गणना हेतु आधार वर्ष 01.01.2023 होगा। अन्य समय-समय पर शासन के निर्देशानुसार छूट प्राप्त होगी।
6- अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी, इसमें सहीं पाये जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। 7- समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यर्थियों की जन्मतिथि को आधार मानकर वरीयता तय की जायेगी। जिन अभ्यर्थियों की जन्मतिथि पहले होगी (उम्र में बड़े होंगे उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।
8- चयन प्रक्रिया हेतु निम्नानुसार अंक निर्धारित हैं :-
कुल 100% अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार किये जाने उपरांत वरीयताक्रम अनुसार नियुक्ति किये जाने हेतु चयनित अभ्यर्थी एवं प्रतीक्षा सूची तैयार किया जावेगा।
पात्र आवेदकों को मेरिट के आधार से 1:4 के अनुपात से साक्षात्कार / कौशल परीक्षा लिया जायेगा। इसी के आधार पर साक्षात्कार / कौशल परीक्षा उपरांत अंतिम चयन सूची जारी की जावेगी।
9- मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा।
10- पद पूर्णतः अस्थायी है। प्रथमतः 89 दिवस हेतु नियुक्ति आदेश जारी किये जायेंगे।
11- नियमित / संविदा भर्ती के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग / वित्त विभाग की अनुमति प्राप्त हो जाने पर कलेक्टर दर पर रखे जाने वाले कर्मियों की सेवा समाप्त कर नियमित / संविदा भर्ती की कार्यवाही की जावेगी।
12- कलेक्टर दर पर रखे गये कर्मियों द्वारा नियमितिकरण की मांग तथा सेवा समाप्त न किये जाने हेतु कोई मांग नहीं की जावेगी, न ही किसी धरना प्रदर्शन इत्यादि में सम्मिलित / शामिल होंगे, इस बाबत् शपथ पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG DISTRICT RAIGARH HEALTH DEPAPARTMENT JOBS | छत्तीसगढ़ के जिला रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग में बहुत से पदों की वेकेंसी, RAIPUR HEALTH JOBS 2023, RAIGARHJOB
0 Comments