Type Here to Get Search Results !

CG BEMETARA SARKARI NAUKRI 2023 | जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदों की वेकेंसी

CG BEMETARA SARKARI NAUKRI 2023 | जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदों की वेकेंसी

छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रोद्योगिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के जिले में स्वीकृत परियोजना अंतर्गत कार्यालय उपसंचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक बेमेतरा जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र (WCDC) एवं परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी (PIA ) हेतु अधोवर्णित पदों व उनके सम्मुख दर्शाए विवरण अनुसार संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, विशेष योग्यता सहित वांछनीय अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 12.04.2023 को सायं 5.30 बजे तक कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला बेमेतरा संयुक्त जिला कार्यालय एवं कलेक्टोरेट परिसर बेमेतरा कमरा नं. - 67 के पते पर संपूर्ण योग्यता एवं अनुभव आदि प्रमाण पत्रों सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते हैं। विवरण निम्नानुसार हैं:-



CG BEMETARA SARKARI NAUKRI 2023 | जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदों की वेकेंसी


विभाग

कार्यालय उप संचालक कृषि, जिला - बेमेतरा (छ.ग.) 
संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा कमरा नं.- 67 व 68 
Email-ddabemetara.cg@gov.in

रिक्त पदों की संख्या

7 पद 

रिक्त पदों के नाम 

1. जिला (WCDC) स्तर - 01 पद तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी)

2. परियोजना (PIA) स्तर -06 पद 
( WDT सदस्य, यांत्रिकी - 02, समूह विकास -01, 
आजीविका - 01
लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर- 02 

अनिवार्यता / योग्यता 

उपरोक्त पदो में भर्ती हेतु शेष शैक्षणिक योग्यता, मापदण्ड, चयन प्रक्रिया की शर्तें एवं नियम से संबंधित अधिक जानकारी वेब साईट ( https://bemetara.gov.in) एवं कार्यालयीन सूचना फलक का भी अवलोकन किया जा सकता उपरोक्त पदों में भर्ती हेतु न्यून्तम शैक्षणिक योग्यता, मापदण्ड एवं चयन प्रक्रिया की शर्तें:-

1. WDT सदस्य (यांत्रिकी):- 
1. न्यूनतम - बी. टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) / बी. ई. सिविल / दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा रूरल

टेक्नालॉजी एण्ड मैनेजमेंट विषय में। 
2. वांछनीय मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता ।

3. कम्प्यूटर ज्ञान अवश्यक । 
4. मासिक संविदा वेतन रू. 31450.00 एक मुश्त ।


2. WDT सदस्य (आजीविका):-

1. न्यूनतम - बी. एस. सी. (कृषि / वानिकी / उद्यानिकी / मत्स्य) BV& AHSc

2. वांछनीय मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता ।

3. कम्प्यूटर ज्ञान अवश्यक । 4. मासिक संविदा वेतन रु. 25780.00 एक मुश्त ।


3. WDT सदस्य (समूह विकास) :-

1. न्यूनतम एम.बी.ए अथवा प्रबंधन में समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा / ग्रामीण प्रबंधन / विकास में स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा / सामाजिक कार्य (MSW) / समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर । 2. वांछनीय मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में

अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता ।

3. कम्प्यूटर ज्ञान आवश्यक ।

4. मासिक संविदा वेतन रु. 25780.00 एक मुश्त ।

4. लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर:-

1. न्यूनतम :- मान्य संस्थाओं से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ-9-4/2005/1/3, दिनांक 07 जून 2007 में उल्लेखित संस्थाओं द्वारा जारी प्रमाण पत्र को ही मान्य किया जावेगा।

2. वांछनीय - किसी भी संस्थान से टेली में न्यूनतम 06 माह का डिप्लोमा। किसी भी चार्टड एकाउंटेंट (C.A.) से

आर्टिकलशीप का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता । 3. मासिक संविदा वेतन रू.18420.00 एक मुश्त ।


आवेदन की अंतिम तिथि 

12/04/23

आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12/04/23 कार्यालयीन समय तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से आवेदन पत्र के साथ कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC, जिला बेमेतरा (छ.ग.) संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा कमरा नं.-67 में प्राप्त हो जाना चाहिये। पासपोर्ट साइज के फोटो शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, अनुभव, जाति, निवास संबंधी प्रमाणपत्र स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न करें। लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है का स्पष्ट उल्लेख करना होगा।

10. मेरिट के आधार पर चयन किया जावेगा। अभ्यर्थी छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है, जिसके लिए सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार होंगे। A-4 साईज में टाईप किये गये आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC के नाम से प्रस्तुत करें आवेदन का प्रारूप संलग्न है ।

नियम एवं शर्तें

10.1 संविदा पर नियुक्त व्यक्ति को अपने परिवार की सामाजिक सुरक्षा के लिये संविदा वेतन की कम से कम 10 प्रतिशत राशि जीवन बीमा पेंशन योजना अथवा पी.पी.एफ. में जमा करनी होगी तथा इस बात की सूचना नियुक्ति प्राधिकारी को देनी होगी कि कर्मचारी द्वारा किस योजना का वरण किया गया है, परंतु यह प्रावधान सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों पर लागू नहीं होगी।

10.2 यह पद पूर्णतः अस्थायी है। उपरोक्त पदों पर होने वाला व्यय योजना से प्रतिपूर्ति योग्य होगा। योजना समाप्त होने पर यह पद स्वयंमेव समाप्त हो जावेंगे, किसी भी परिस्थिति में राज्य शासन द्वारा इन पदों का व्यय भार वहन नहीं किया जावेगा। संविदा नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर गठित चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा। 10.3 नियुक्ति के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या इसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।

104 संविदा पर नियुक्त व्यक्ति की सेवा समाप्ति पश्चात्, संविदा नियुक्ति की सामर्थ्य अनुसार से जितनी अवधि तक सेवा दी गई है। उस अवधि के लिये किसी भी प्रकार का पेंशन, उपादान मृत्यु लाभ एवं वित्तीय सहायता की पात्रता नहीं होगी।

11. मेरिट के आधार पर चयन किया जावेगा। अभ्यर्थी छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है जिसके लिए सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार होंगे। A-4 साईज में टाईप किये गये आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC के नाम से प्रस्तुत करें आवेदन का प्रारूप संलग्न है।

12. आयु सीमा - शासन द्वारा संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित आयु-सीमा एवं छुट लागु होगी अ.जा./अ.ज.जा./अ. पि.वर्ग एवं महिला उम्मीदवार को राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये आदेशों के अनुरूप आयु मैं की पात्रता होगी।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG BEMETARA SARKARI NAUKRI 2023 | जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदों की वेकेंसी, bemetara govt jobs 2023

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom