CG AYURVED YOG VIBHAG READER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ आयुर्वेद एवं योग विभाग में रीडर पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी
शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय बिलासपुर में रिक्त संविदा के निम्न शैक्षणिक पदों पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के 11 (1) अनुसार तीन वर्ष की कलावधि के लिए संविदा नियुक्ति हेतु "शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय बिलासपुर, नागोराव शेष भवन, जूना बिलासपुर, बिलासपुर (छ०ग०) (दूरभाष क्र 07752-291790) " में दिनांक 12.04.2023 को समय प्रातः 11.00 बजे से "वाक-इन इन्टरव्यू" आयोजित किया जाता हैं। इस हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रातः 9.00 बजे समस्त मूल अभिलेखों के साथ दस्तावेज परीक्षण हेतु उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
CHHATTISGARH READER VACANCY 2023 वाले विभाग
संचालनालय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी, (आयुष) छत्तीसगढ़
ब्लॉक-1 तृतीय तल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर, 492002, फोन नं. (0771) 2221640, फैक्स- 2221641 ईमेल- cgayush@gmail.com
CHHATTISGARH READER JOBS 2023 में रिक्त पदों की संख्या
02 पद
READER JOBS IN CHHATTISGARH 2023 में रिक्त पदों के नाम
रीडर
READER JOBS के लिए अनिवार्यता / योग्यता
वेतन 80,000/- प्रतिमाह
टीप- 1. सेवानिवृत्त शिक्षकों की संविदा नियुक्ति, सेवानिवृत्ति के तत्काल पूर्व धारित पद के समकक्ष पद पर ही की जावेगी तथा शैक्षणिक अर्हता आदि का बंधन नहीं होगा। मासिक समेकित वेतन से पेंशन एवं पेंशन पर मंहगाई राहत को घटाया नहीं जावेगा।
1. किसी विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में स्नातक उपाधि या इसके समकक्ष जैसा कि भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद या अधिनियम के तहत भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त है।
2. अधिनियम के अंतर्गत भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद् या भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय या विशेषता में आयुर्वेद में स्नातकोत्तर अहंता ।।
3. संबंधित राज्य बोर्ड या परिषद के साथ एक वैध पंजीकरण जहां वह नियोजित है या भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद या भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग द्वारा जारी एक वैध केंद्रीय या राष्ट्रीय पंजीकरण प्रमाण पत्र।
4. विधि द्वारा स्थापित किसी आयुर्वेद मंडल में स्नातक तथा स्नातकोत्तर उपाधि का पंजीकरण ।
READER RECRUITMENT के लिए अनुभव-
(ए) संबंधित विषय में नियमित व्याख्याता (असिस्टेंट प्रोफेसर) के रूप में 5 साल का शिक्षण अनुभव नहीं तो
(बी) केंद्र सरकार या राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रदेश या विश्वविद्यालय या राष्ट्रीय संस्थानों की अनुसंधान परिषदों या परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशालाओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) मान्यता प्राप्त अनुसंधान प्रयोगशालाओं में पूर्णकालिक शोधकर्ता (संबंधित विषय में स्नातकोत्तर योग्यता रखने के बाद) के रूप में 5 साल का शोध अनुभव या नियमित सेवा में 5 साल का अनुभव (संबंधित विषय में स्नातकोत्तर योग्यता रखने के बाद) केन्द्रीय में सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं या राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं. आयुष मंत्रालय या पांच साल का अनुभव (संबंधित विषय में स्नातकोत्तर योग्यता रखने के बाद) भारतीय चिकित्सा की केंद्रीय परिषद में सहायक रजिस्ट्रार या रजिस्ट्रार के रूप में, जिसने राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को उस तारीख से उत्तीर्ण किया है जब यह चालू है और निम्नलिखित तीन मानदंडों में से किसी एक के साथ, अर्थात्-
(1) अनुकमित पत्रिकाओं (यूजीसी-केयर, पबमेड, वेब ऑफ साइंस, साइटेशन 'डेक्स, स्कोपस) में प्रकाशित न्यूनतम तीन शोध लेख नहीं तो
(2) अनुक्रमित पत्रिकाओं (यूजीसी-केयर, पबमेड, वेब, ऑफ साइंस, एसिप्रेस इंडेक्स, स्कोपस) और आयुर्वेद से संबंधित एक प्रकाशित पुस्तक या नियमावली में प्रकाशित कम से कम एक शोध लेख नही तो
(3) किसी भी प्रमुख अनुसंधान परियोजना (स्वीकृत पत्र के अनुसार परियोजना की अवधि तीन वर्ष और उससे अधिक की अवधि) या लघु अनुसंधान परियोजना ( स्वीकृत पत्र के अनुसार परियोजना की अवधि तीन वर्ष से कम से कम की अवधि) के लिए अन्वेषक और
(4) शल्य, शालाक्य और स्त्री रोग एवं प्रसुति तंत्र के विषयों या विशेषताओं को छोड़कर संबंधित विषय में स्नातकोत्तर ।
बशर्ते कि सेवारत उम्मीदवार अपनी आयु के 45 वर्ष पूरा होने से पहले संबंधित विषय में अपना स्नातकोत्तर पूरा कर लेगा।
AYURVED VIBHAG BHARTI 2023 के लिए आयु सीमा:-
न्यूनतम 30 वर्ष, अधिकतम 65 वर्ष
YOG AND AYURVED VIBHAG BHARTI में आवेदन की अंतिम तिथि
वाक-इन इन्टरव्यू
दिनांक 12.04.2023
YOG VIBHAG BHARTI में आवेदन कैसे करें
वाक इन इंटरव्यू में उपस्थित होना हैं
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए डॉ० हीरा चंद पटेल, मो. नं. 75566573602 पर सम्पर्क करें।
नियम एवं शर्तें
(1) अभ्यर्थियों का पंजीयन प्रातः 9.00 से 11.00 बजे तक किया जावेगा ।
(2) मासिक समेकित वेतन के अतिरिक्त अन्य कोई भी भत्ते आदि देय नहीं होंगे।
(3) विज्ञापन में आरक्षण नियमों का पालन किया गया है।
(4) साक्षात्कार हेतु उम्मीदवारों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। (5) चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG AYURVED YOG VIBHAG READER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ आयुर्वेद एवं योग विभाग में रीडर पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी, CHHATTISGARH READER VACANCY 2023
0 Comments