BILASPUR COMPUTER OPERATOR JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ जिला बिलासपुर विधि विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर जॉब के लिए वेकेंसी
विषय:- पैरालीगल वालिंटियर्स चयन के संबंध में दिशा निर्देश बाबत
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है अधिकांश जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में पूर्व में चयनित पैरालीगल वालिंटियर्स कम्प्यूटर, इंटरनेट एवं मोबाईल की पर्याप्त जानकारी नहीं रखते तथा विधिक सेवा कार्य में सक्रिय नहीं हैं। वर्तमान में विधिक सेवा का अधिकांश कार्य कम्प्यूटर, मोबाईल एवं इंटरनेट के माध्यम से किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में कम्प्यूटर, मोबाईल एवं इंटरनेट के माध्यम से कार्य करने में दक्ष एवं सक्रिय पैरालीगल वालिंटियर्स के चयन की आवश्यकता है।
अतः भविष्य में पैरालीगल वालिंटियर्स का चयन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे कि चयनित पैरालीगल वालिंटियर्स को कम्प्यूटर, मोबाईल एवं इंटरनेट का पर्याप्त ज्ञान हो तथा वह विधिक सेवा कार्य में सक्रिय हो साथ ही वर्तमान में असक्रिय पैरालीगल वालिंटियर्स को सूची से पृथक कर नवीन योग्य पैरालीगल वालिंटियर्स का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाकर सूची में शामिल किया जावे।
पीएलव्ही का चयन करते समय यह भी ध्यान रखा जावे कि कोई भी पैरालीगल वालिंटियर्स जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के किसी अधिकारी/कर्मचारी का रिश्तेदार न हो। साथ ही पीएलव्ही के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित करते समय विज्ञान एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के कम्प्यूटर विभाग को तथा स्थानीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान आदि को भी सूचित किया जावे जिससे कम्प्यूटर में दक्ष छात्र आवेदन प्रस्तुत कर सकें।
0 Comments