Type Here to Get Search Results !

SARAIPALI KENDRIYA VIDYALAY VACANCY 2023 | सराईपाली केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक नर्स प्रशिक्षक सहित अन्य पदों की वेकेंसी

SARAIPALI KENDRIYA VIDYALAY VACANCY 2023 | सराईपाली केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक नर्स प्रशिक्षक सहित अन्य पदों की वेकेंसी

केंद्रीय विद्यालय सरायपाली में अंशकालीन / संविदा शिक्षकों की भर्ती हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है जिसकी सभी जानकारी दी जा रही है 


SARAIPALI KENDRIYA VIDYALAY VACANCY 2023 | सराईपाली केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक नर्स प्रशिक्षक सहित अन्य पदों की वेकेंसी


KENDRIYA VIDYALAY SARAIPALI RECRUITMENT 2023 की भर्ती करने वाले विभाग

केंद्रीय विद्यालय सरायपाली
शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, नजदीक तहसील कार्यालय, सरायपाली जिला महासमुंद - 493558


KENDRIYA VIDYALAY SARAIPALI VACANCY 2023 में रिक्त पदों के नाम 

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT)
न्यूनतम 50% अंकों के साथ सम्बंधित विषय में स्नातक उपाधि एवं बी. एड. (B.Ed.) या समकक्ष। CTET PAPER II परीक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य |

कंप्यूटर अनुदेशक
बी. ई. / बी. टेक. (कम्प्यूटर विज्ञान) / एम्. एस सी. (कम्प्यूटर विज्ञान / आई. टी.) (M.Sc.CS / IT)) / बीसीए (BCA) / एमसीए (MCA) / बी.एससी. (B.Sc.) (कम्प्यूटर विज्ञान ) / अथवा स्नातक / स्नातकोत्तर (विज्ञान / गणित) एवं पीजीडीसीए (PGDCA)

अथवा स्नातकोत्तर (PG) किसी भी विषय में एवं पीजीडीसीए (PGDCA) / 'A' Level from DOEACC


प्राथमिक शिक्षक
1. न्यूनतम 50% अंकों के साथ बारहवी (10+2) एवं डी. एड. (D.Ed) या समकक्ष अथवा न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक एवं बी. एड. (B.Ed) या समकक्ष 2. CTET PAPER-1 परीक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य | 


खेलकूद प्रशिक्षक
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बी. पी. एड / एम. पी. एड

नर्स (केवल महिला अभ्यर्थी )
नर्सिंग कोर्स 


स्पेशल एजुकेटर
12 वीं + डीएड 



मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा (3 साल) एवं नर्सिंग काउंसलिंग में पंजीकरण ।

1. 12th passed & 02-year D.Ed. (Special Education) in any of the category of disability. Or

2. 12th passed & 01-year Diploma in Special Education (DSE) in any of the category of disability. Or

3. Diploma in community-based Rehabilitation (DCBR ) with 06 months certificate course in Education of Children with special needs. Or

4. PG Diploma in community-based Rehabilitation (PGDCBR ) with 06 months certificate course in Education of Children with special needs.

आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदन की अंतिम तिथि:
04.03.2023- दोपहर 12 बजे तक

SARAIPALI KENDRIYA VIDYALAY BHARTI 2023 में आवेदन कैसे करें

आवेदन माध्यम:

ऑनलाइन (Online Mode Only) - केवल पंजीकृत अभ्यर्थी ही साक्षात्कार हेतु अर्ह होंगे

गूगल फॉर्म लिंक: https://forms.gle/J45BnNoW1LDtdCkH7

संगठन वेबसाइट https://www.kvsangathan.nic.in तथा विद्यालय की वेबसाइट

केंद्रीय विद्यालय सरायपाली में सत्र 2023-24 हेतु अंशकालीन / संविदा शिक्षकों के आवश्यकता अनुरूप विभिन्न रिक्त पदों हेतु केंद्रीय विद्यालय परिसर में साक्षात्कार का आयोजन किया जाना है। इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आवेदन पत्र, पदों की न्यूनतम योग्यता एवं विस्तृत जानकारी हेतु के. वि. https://saraipalli.kvs.ac.in/ का अवलोकन करें एवं वहां दिए गए लिंक पर जाकर दिनांक- 04.03.2023 दोपहर 12 बजे तक तक गूगल फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर पंजीकरण सुनिश्चित करें जिसके आधार पर आपका साक्षात्कार क्रम निर्धारित होगा | केवल पंजीकृत अभ्यर्थी ही साक्षात्कार हेतु अर्ह होंगे 



SARAIPALI KENDRIYA VIDYALAY JOBS 2023 के लिए नियम एवं शर्तें

1. टी.जी.टी. सामाजिक विज्ञान हेतु स्नातक स्तर पर निम्न में कोई दो विषय होने चाहिए: इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, एवं राजनीति शास्त्र (इनमे से इतिहास या भूगोल में से एक अनिवार्य रूप से होना चाहिए ) ।

2. टी. जी. टी. विज्ञान हेतु स्नातक स्तर में जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं रसायन विज्ञान विषय अनिवार्य है । 

3. टी. जी. टी. संस्कृत / अंग्रेजी / हिंदी के लिए स्नातक स्तर में तीनो वर्षों में संस्कृत / अंग्रेजी / हिंदी विषय होने अनिवार्य है ।

4. केवल बी. एड. / डी. एड. अर्हता के उम्मीदवारों की अनुपलब्धता की दशा में ही स्नातक / परास्नातक में उच्च अंकधारी अभ्यर्थियों का चयन किया जा सकता है ।

आवश्यक निर्देश

1. साक्षात्कार हेतु योग्यता एवं दस्तावेज सत्यापन (Eligibility & Document Verification) प्रक्रिया प्रातः समय 08-30 से प्रारम्भ होकर प्रातः 10-30 बजे तक चलेगी जिसके लिए पंजीकृत अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र (Hard Copy) के साथ समस्त मूल प्रमाण पत्रों, स्वप्रमाणित छाया-प्रतियों एवं नवीनतम फोटो अवश्य लेकर आयें । साक्षात्कार विद्यालय में निर्धारित तिथि पर प्रातः 10:30 बजे से प्रारम्भ होगा।

2. किसी भी प्रकार की सूचना विद्यालय वेबसाइट पर प्रेषित की जाएगी।

3. प्राथमिक शिक्षक हेतु C. T. ET ( Paper 1 ) एवं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक हेतु C. T. ET ( Paper II) परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। CTET अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति में ही Non-CTET अभ्यर्थियों पर विचार किया जा सकता है । 

4. कंप्यूटर के कार्यकारी ज्ञान के साथ हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने वाले एवं शैक्षणिक कार्य में अनुभवी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

5. साक्षात्कार में सम्मलित होने हेतु किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा ।

6. साक्षात्कार की प्रक्रिया देर सांध्य तक चल सकती है।

7. कृपया राज्य सरकार / शासन द्वारा निर्धारित कोविड दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे।

8. अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा ली जा सकती है। 9. अलग -अलग पद हेतु अलग -अलग आवेदन करना होगा ।

10. उपरोक्त पदों हेतु अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 65 वर्ष होगी ।

11. नियुक्ति एवं सेवा, विद्यालय की आवश्यकतानुसार होगी । साक्षात्कार को अंतिम चयन ना समझा जाए ।







ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522

SARAIPALI KENDRIYA VIDYALAY VACANCY 2023 | सराईपाली केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक नर्स प्रशिक्षक सहित अन्य पदों की वेकेंसी, KENDRIYA VIDYALAY SARAIPALI


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom