RAJNANDGAON VAN VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव के वन विभाग लघु वनोपज विभाग में वेकेंसी
जिला लघु वनोपज सहकारी सहकारी संघ मर्यादित, राजनांदगांव के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कुण्डकल, कमानसुर, गोटाटोला, पंडरापानी, भोजटोला एवं हॉटबंजारी में प्रबंधक पद के रिक्त पद के भर्ती करने के लिये योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 20.02.2023 समय 5.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है ।
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित राजनांदगांव के नाम से संबोधित हो एवं सीधे जिला यूनियन कार्यालय अथवा संबंधित प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कार्यालय में जमा करें अथवा रजिस्टर एडी / स्पीड पोस्ट से भेजा जावें
विभाग
कार्यालय प्रबंध संचालक, जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, राजनांदगांव वनमण्डल, राजनांदगांव (छ.ग.) दूरभाष (07744) 224802 फैक्स E-mail : md rajnandgaon@yahoo.com
रिक्त पदों की संख्या
6 पद
रिक्त पदों के नाम
प्रबंधक
अनिवार्यता / योग्यता
प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक पद नियुक्ति तथा निर्धारित अर्हता एवं चयन प्रक्रिया
1. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी (10+2 ) उत्तीर्ण होगी ।
2. अभ्यर्थी का संस्था क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य होगा ।
3. यह आवश्यक होगा कि अभ्यर्थी संस्था क्षेत्र के ऐसे संग्राहक परिवार से हो, जिसने नियुक्ति के पूर्व के 05 वर्ष में से कम से कम 03 वर्षो में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेन्दूपत्ता गड्डी संग्रहण का कार्य किया हो ।
4. छत्तीसगढ़ शासन या केन्द्र शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर का एक वर्षीय डिग्री / डिप्लोमा होना आवश्यक है ।
प्रबंधक पद चयन किये जाने हेतु 125 अंक निर्धारित किये जाते है, जो अभ्यर्थी की योग्यता के आधार पर निम्नानुसार प्रदान किये जायेंगे :-
10+2 हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल प्राप्तांक प्रतिशत के बराबर अंक प्रदान किये जायेंगे 100 अंक)। उदाहरणार्थ- यदि किसी को हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 75.05 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये है तो उसे 75.05 अंक दिये जायेंगे)
स्नातक परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत अंको के अनुपात में अंक दिये जायेंगे अधिकतम - 20 अंक) (उदाहरणार्थ 70 प्रतिशत प्राप्तांक को 14 अंक दिये जायेंगे)
छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में प्राप्त सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री हेतु अधिकतम 5 अंक दिये जायेंगे। सर्टिफिकेट /
डिप्लोमा हेतु 3 अंक एवं उच्चतर डिग्री हेतु 5 अंक दिये जायेंगे ।
आवेदन की अंतिम तिथि
1. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20.02.2023 शाम 5.00 बजे तक ।
2. आवेदन पत्रों की जांच 05.03.2023 तक ।
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित राजनांदगांव के नाम से संबोधित हो एवं सीधे जिला यूनियन कार्यालय अथवा संबंधित प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कार्यालय में जमा करें अथवा रजिस्टर एडी / स्पीड पोस्ट से भेजा जावें
RAJNANDGAON VAN VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव के वन विभाग लघु वनोपज विभाग में वेकेंसी
नियम एवं शर्तें
वरीयता सूची की प्रकाशन की तिथि 10.03.2023 ( जिसे वनमंडल / जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित राजनांदगांव कार्यालय के सूचना पटल पर एवं छ.ग. राज्य लघु वनोपज संघ मर्यादित रायपुर के वेबसाईट www.cgmfpfed.org एवं कलेक्टर जिला राजनांदगांव के वेबसाईट www.rajnandgaon.nic.in पर देखा जा सकेगा
दावा आपत्ति की तिथि 20.03.2023 सायं 3 बजे तक ( प्रबंध संचालक जिला यूनियन राजनांदगांव कार्यालय में)
आवेदन पत्र का प्रारूप एवं नियुक्ति हेतु निर्धारित योग्यताएं आयु सीमा, अन्य आर्हताएँ, चयन प्रक्रिया तथा वेतन भत्ते संबंधित जानकारी जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित राजनांदगांव वनमंडल राजनांदगांव से निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है
आयु सीमा :-
चयन में स्पर्धा करने हेतु पात्र होने के लिये अभ्यर्थी को निम्नलिखित आयु पूरी करने होगी अर्थात् :-
01 जनवरी 2023 को आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम अथवा 35 वर्ष से अधिक नही होना चाहिये
यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति या अन्य पिछड़े वर्गो (गैर क्रीमीलेयर) का हो तो उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 05 (पांच) वर्ष तक शिथिलनीय होगी।
छत्तीसगढ़ राज्य के भूतपूर्व सैनिक, अ.ज.जा./अ.जा. तथा अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की अन्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अधिन पुरूस्कार प्राप्त एवं स्वयंसेवी नगर सैनिको को छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार आयु में शिथिलता प्रदान की जावेगी।
उपरोक्त उल्लेखित किसी एक या एक से अधिक संवर्गों के अधिन आयु मैं छूट दिये जाने के उपरांत भी संघ के सेवा हेतु पात्र होने के लिये अधिकतम आयु किसी भी दसा में 45 वर्ष से अधिक नही होगी ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
RAJNANDGAON VAN VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव के वन विभाग लघु वनोपज विभाग में वेकेंसी, FOREST DEPARTMENT RAJNANDGAON VACANCY 2023
0 Comments